बीजेपी ने किया नगर पालिका अध्यक्ष का पुतला दहन और नगर पालिका परिषद का घेराव
नैनपुर – आज नैनपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नगर पालिका प्रशासन और कांग्रेस परिषद के कार्यों से छुब्ध होकर रोड पर आने को मजबूर हो गए। रेस्ट हाउस नैनपुर से रैली निकाल कर रेस्ट हाउस चौक पर धरना देते हुए पहले नारे बाजी करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष महोदया का पुला दहन किया गया उसके उपरांत रैली बेसटेंड होती हुई नगर पालिका पहुंची जहां सेंकडोंनकी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।उनकी मांगे थी और आरोप है की गांधी जयंती के अवसर पर एक अक्टूबर को नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा बस स्टेंड में कचरा जानबूझ कर फैलाया गया दोषी के ऊपर कार्यवाही क्यों नही हुई, परिषद् द्वारा एक वर्ष में को गई खरीददारी में घोर अनियमिताएं की गई उसकी जांच हो ,शासन को योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाने में लापरवाही बरती जा रही है,आवास योजना में भाई भतीजा बाद अपनाया जा रहा है को लेकर नगर पालिका की अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया साथ ही नगर पालिका का घेराव किया गया। आज के इस पुतला दहन और नगर पालिका घेराव आंदोलन में पूर्व बीजेपी के मंडला विधायक शिवराज शाह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल ,मंडल अध्यक्ष दिनेश रजक,कुलदीप डोंगरे,जुगल किशोर बघेल ,राजा राम शर्मा पार्षद, श्री मति निशा चंद्रोल,देवेंद्र मिश्रा,के अलावा बीजेपी के पार्षद गण,महिला कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।