मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएनजी गैस से भरा टैंकर ट्रक पलटने से हड़कंप मच गया। इस टैंकर से तेजी से रिस रही गैस के कारण घबराए लोग, मौके पर फायर ब्रिगेड तथा पुलिस का अमला पहुंच गया। लोगों को टैंकर से दूर जाने के लिए कहा जा रहा। घटना भदभदा चौराहे की है।
गैस लीक होने से किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए दमकल की गाड़ियां लीक हो रहे गैस सिलेंडर पानी से डाल रही है।
recent visitors 217









