January 19, 2025

मुंगावली, अशोकनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बोला कांग्रेस तीखा हमला।

0

Union Minister Scindia, who reached Mungawali, Ashoknagar, made a sharp attack on Congress.

चुनावी दौरे में पहुंचे शाढ़ौरा और कदवाया, कहा कांग्रेस जनता के विकास और सुरक्षा के लिए नहीं सोचती।
भाजपा के लिए कुर्सी सेवा का माध्यम है, कांग्रेस को कुर्सी दिखती है तो उनकी आंखें चमकने लगती है।
भाजपा बेटियों को स्कूटी देती है, दिग्विजय जी और कमलनाथ जी अगर होते तो खुद ही स्कूटी पर बैठ जाते।   
कांग्रेस को वोट दोगे तो मिलेगा धोखा ही धोखा और अगर भाजपा को वोट दोगे तो मिलेगा मौका ही मौका।

संतोष सिंह तोमर

भोपाल। मैहर से चुनावी दौरे की कल शुरुआत करने के बाद आज अशोकनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले मुंगावली विधान सभा और फिर अशोकनगर एवं चंदेरी विधान सभा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्र में स्थित माँ बीजासन के मंदिर में जाकर भाजपा की आगामी चुनाव में सफलता और मध्यप्रदेश के हर निवासी की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की। अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस को जहाँ एक तरफ जम कर धोया वहीँ दूसरी तरफ शाढ़ौरा से अपने व्यक्तिगत सम्बन्ध के बारे में भी विस्तार से बात की।

कांग्रेस को कुर्सी का लोभ है:सिंधिया

अपने भाषण में उन्होंने कहा की, मैं देख रहा हूँ की आजकल विपक्षी दल के नेता फुदक – फुदक के बाहर निकल रहे है और प्रचार – प्रसार करने के लिए इधर – उधर जा रहे है। पर मैं जनता को बताना चाहता हूँ की इनका उदेश्य जनता की सेवा करना नहीं, आपकी सुरक्षा करना नहीं बल्कि इनका एक ही लक्ष्य है ‘कुर्सी’ . कुर्सी को देखकर इनकी आँखें चमकने लगती है और फिर इन्हे बहने, किसान, युवा और बेटियां – कोई याद नहीं रहता। यह बरसाती मेढक है जो बस चुनावी समय में बाहर आते है और चुनाव ख़तम हो जाने के बाद विदेशी पक्षी बनकर यहाँ से भाग जाते है।

भाजपा का योद्धा ही लाएगा विकास

अशोकनगर और चंदेरी विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जग्गी एवं जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की जजपाल सिंह जैसे ही भाजपा के अनेक योद्धाओं ने जनता को सुरक्षित रखा है। कोरोना काल के कठिन समय में इन्होने ने आपकी मदद की, अशोकनगर में जब बाढ़ आया था तो जग्गी ने आपकी रक्षा के लिए खुद पर मुश्किल ले ली थी। इसी तरह प्रदेश के स्तर पर मैंने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आप सब तक दवाई और मास्क पहुचाये थे और राष्ट्रिय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में जनता को टीके लगवाए – एक ऐसी उपलब्धि जिसे अमेरिका भी हासिल नहीं कर पायी।

हम आपदा में भी अवसर को ढूंढते है

आगे उन्होंने कहा की, यह मोदी जी का नेतृत्व है की आज हम आपदा में भी अवसर को ढूंढते है ताकि विकास न रुके और कांग्रेस अवसर में भी सिर्फ कुर्सी को देखती है – जिसे देख के इनकी आँखें चमकने लगती है। हमारे लिए कुर्सी सेवा का माध्यम है। कांग्रेस और भाजपा की तुलना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की, एक तरफ है  धोखा और दूसरी तरफ है विकास का मौका; एक तरफ है डबल इंजन की सरकार तो दूसरी तरफ है बिना इंजन की सरकार; एक तरफ है तलवार और धार तो दूसरी तरफ है श्रीमान बंटाधार!

महिला अब सुरक्षित है और किसान है खुशहाल

आप बस 17 नवंबर को कमल के बटन को दबाने की मेहनत करो, आने वाले 5 साल और पूरी ज़िन्दगी मैं आपके लिए मेहनत करूँगा। कांग्रेस की महिला विरोधी धारणा के बारे में बात करते हुए उन्होंने स्टेज से एक एक महिला से पूछा की कांग्रेस की सरकार में उन्हें क्या मिला, जिसपर महिलाओं ने जवाब दिया ‘कुछ नहीं’, ‘कांग्रेस में कोई मान सम्मान नहीं था.’. वहीँ भाजपा की सरकार जबसे आयी है तब से बेटियां लखपति पैदा हो रही है, स्कूल में अच्छे अंक लाने पर उन्हें स्कूटी मिल रही है और शादी होने पर कन्यादान योजना से लाभ। जब बेटी 21 वर्ष की हो जाती है तो लाड़ली बहना बन जाती है। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता ? दिग्विजय जी और कमलनाथ जी स्कूटी पर खुद बैठ जाते, 15 महीनों में उन्होंने हर योजना ओर ताला लगा दिया, अगर भविष्य में गलती से इनकी सरकार बन गयी तो यह फिर से हर योजना बंद कर देंगे। 

किसानों के साथ भी कांग्रेस ने विश्वासघात किया
न कर्जमाफ किया, न मुख्यमंत्री बदला और उल्टा हर किसान को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट दे दिए जिस से मेरे अन्नदाता कर्ज में डूब गए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा की, ‘आप बस 17 नवंबर को कमल के बटन को दबाने की मेहनत करो, आने वाले 5 साल और पूरी ज़िन्दगी मैं आपके लिए मेहनत करूँगा।’
         आगामी चुनाव को मंत्री सिंधिया ने ‘किसान, माताओं और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई’ बताया और कहा की 17 तारीख को इनको हमें करारा जवाब देना है। इसीलिए अगर आप ‘कांग्रेस को वोट दोगे तो मिलेगा धोखा ही धोखा और अगर भाजपा को वोट दोगे तो मिलेगा मौका ही मौका।’

2001 का वर्ष याद कर भावुक हुए सिंधिया

अपने भाषण में सिंधिया भावुक होते हुए भी नज़र आये जब उन्होंने 2001 वर्ष को याद किया और कहा की, 2001 में सिंधिया परिवार ने 2 लोगों को खोया था – एक मेरी आजी अम्मा राजमाता और एक मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया। दोनों ने ही शाढ़ौरा और कदवाया के लिए काम किया था और उस समय में शाढ़ौरा ने मुझे जो शक्ति दी वह मैं कभी भी भूल नहीं सकता। आपके विश्वास और आशीर्वाद से मैंने क्षेत्र में योजनाओं की बौछार कर दी – कोटा से बिना के बीच  लाइन को रु 2100 करोड़ की डबल लाइन करवाया, रु 700 करोड़ की लागत से उसका विद्युतीकरण करवाया, हिनोतिया और पीलीघाटा में रेलवे स्टेशन बनवाया, अनेक ट्रैन का अशोकनगर में स्टॉपेज करवाया। इसीलिए मैं मंत्री नहीं बल्कि आपके घर का बेटा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777