November 21, 2024

रीवा के लिए अनुपम सौगात है ईको-पार्क – विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम पर्यटन को नई गति प्रदान करेगा ईको-पार्क

0

#image_title

भोपाल : 24 सितंबर, 2023

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा है कि रीवा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। रीवा निरंतर प्रगति कर रहा है। हरित, उद्योग क्षेत्र में विकास के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी रीवा समृद्धशाली हो रहा है। रीवा को पर्यटन के क्षेत्र आज एक नयी सौगात मिली है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने रीवा में ईको-पार्क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रीवा को उंचाईयों तक पहुँचाने में मंत्री श्री शुक्ल सतत प्रयास किया है। वह रीवा के शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में पर्यटन गतिविधियों की ब्राडिंग से पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी।

रोज़गार का होगा सृजन

जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पर्यटन की गतिविधियों को ईको-पार्क से नई गति मिलेगी। यहां रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। उन्होंने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के पूर्व मंत्री श्री महेन्द्र कुमार मानव के मन में कभी बीहर नदी के बीच में बने टापू को विकसित करने की परिकल्पना आयी थी। यह बात शहर के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामसागर शास्त्री ने मुझे बतायी थी। आज यह काम पूर्ण होकर मूर्तरूप में सबके सामने है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि नैसर्गिक व प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ईको-पार्क में रीवा निवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शाती है कि जनता को इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने कहा कि अभी ईको-पार्क के एक भाग का लोकार्पण हुआ है। आगामी समय में दूसरे भाग में वेलनेस सेंटर सहित अन्य सुविधाएँ विकसित की जायेंगी।

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने अपने इष्ट देवताओं को याद करते हुए कुंडलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में परिवार सहित रूद्राभिषेक तथा हवन पूजन किया। श्री शुक्ल ने उपस्थित साधु-संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि महानगर की तर्ज पर रीवा में निजी पूंजी निवेश से बना ईको-पार्क प्रदेश का पहला ईको-पार्क है। 5.2 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्मित विश्व स्तरीय ईको-पार्क के निर्माण में ईको टूरिज्म बोर्ड व वन विभाग का सहयोग है। जिसमें देश के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक को ध्यान रखकर सुविधाएँ विकसित की गयी हैं। ईको-पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिये अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएँ हैं। पर्यटकों के लिये शानदार विश्व-स्तरीय कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट हैं। जिसमें विंध्य के व्यंजनों के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे। ईको पार्क के लोकार्पण अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों सायली कांबले, ऋषि सिंह एवं हर्षी मड ने आकर्षक संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor