सरकारी पंचायत भवन को तोड़ने पहुंचे ठेकेदार को लोगों ने रोका। विभागीय अनुमति के बगैर हो रही थी तोड़फोड़।
महापौर, नगर निगम व पुलिस के पास पहुंची शिकायत।
निगमकर्मी और क्षेत्रीय पार्षद के लोगों पर लगाया आरोप।
उदित नारायण
जबलपुर। जिले के रांझी थाना क्षेत्र में सरकारी पंचायत भवन को बिना विभागीय अनुमति के तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जिस पंचायत के लिए यह भवन बना था वह पंचायत वर्तमान में नगर निगम जबलपुर में मर्ज होकर वार्ड बन चुकी है। इस पंचायत भवन की तोड़फोड़ को लेकर महापौर नगर निगम और जबलपुर पुलिस के पास भी शिकायत पहुंची है। शिकायतकर्ताओं ने निगमकर्मी और क्षेत्रीय पार्षद के लोगों पर सरकारी संपत्ति को बिना अनुमति तोड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले में जहां पुलिस आवेदन की जांच कर रही है, वहीं महापौर ने नगर निगम की ओर से भी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर की मानेगांव पंचायत के उपयोग के लिए शासकीय मद से पैसा खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण किया गया था। जिसमें के कामकाज किये जाते थे लेकिन वर्ष 2013 में मानेगांव पंचायत नगर निगम में मर्ज होने के बाद यह पंचायत लाला लाजपत राय वार्ड में शामिल हो गई और पंचायत भवन नगर निगम जबलपुर की सरकारी संपत्तियों की सूची में शामिल हो गया। उक्त सरकारी पंचायत भवन को आज कुछ लोगों द्वारा तोड़ने की कार्यवाही की जा रही थी। इस बात की खबर जब क्षेत्रीय लोगों को लगी तो मौके पर इकट्ठा हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने जब पंचायत भवन को तोड़ने का विरोध करते हुए तोड़फोड़ में जुटे मजदूरों के ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने बताया कि रांझी नगर निगम जोन अध्यक्ष दामोदर सोनी और क्षेत्रीय पार्षद के लोगो के द्वारा पंचायत भवन को तोडने का कार्य करवाया जा रहा है। हम तो ठेके पर काम कर रहे हैं। निगमकर्मी और क्षेत्रीय पार्षद के लोगों का नाम सामने आने पर कुछ लोगों ने मामले की सूचना अखिल भारतीय पंचायत परिषद और कांग्रेस पार्टी के नेताओँ को दे दी। इस सूचना पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग तिवारी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी राझी जबलपुर के संगठन मंत्री आशुतोष वत्स और बेरोजगारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित पटेल ने मौके पर पहुंचकर तुड़ाई का काम रुकवाने के साथ ही मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन से बात की। निगम अधिकारियों ने बताया कि पंचायत भवन तोडने के लिए किसी को भी नहीं प्रदान की गई है। की शिकायत जगत बहादुर सिंह (अन्नू) महापौर जबलपुर और कमिश्नर नगर निगम जबलपुर से करने के साथ ही रांझी थाना पुलिस को भी लिखित शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि पंचायत भवन की तोड़फोड़ की शिकायत मिली है मामले की जांच की जाएगी उसके आधार पर कार्यवाही होगी।
निगम प्रशासन कराएगा एफआईआर:- महापौर जबलपुर
इस मामले को लेकर जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ( अन्नू ) का कहना है कि लाला लाजपतराय वार्ड में स्थित पुराने पंचायत भवन की तोड़फोड़ करने की शिकायत मिली है। पंचायत भवन को तोड़ने की अनुमति विभाग द्वारा नहीं दी गई है। निगम कमिश्नर को जांच कराने और दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए कह दिया गया है। इस मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ नगर निगम की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।