इंदौर में कोरोना से आबकारी सब इंस्पेक्टर की मौत
इंदौर। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह आबकारी विभाग के सब इंसपेक्टर संतोष सिंह (44) की कोरोना के चलते मौत हो गई। इंदौर में अब तक 837 लोग कोरोना का शिकार हो चुके है।
सीधी के रहने वाले संतोष सिंह लंबे समय से यहां पदस्थ थे। उनकी 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से वह कोविड-19 से जूझ रहे थे और निजी अस्पताल में भर्ती थे लेकिन रविवार सुबह उनका निधन हुआ है।
13 दिसम्बर को हाई कोर्ट जज की मौत
कुछ दिनों पहले इंदौर हाईकोर्ट जज वंदना कसरेकर की भी कोरोना से मौत हुई थी और हाईकोर्ट में 52 से अधिक कर्मचारी इस संक्रमण का शिकार हुए थे जिसके बाद लगातार यह आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। इंदौर में सबसे पहली मौत निरीक्षक देवेंद्र चन्द्रवंशी की कोविड-19 कॉल शुरू होते ही हुई थी। उन्हें भी लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रखा था लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी उनकी जान नहीं बचा पाए थे। इंदौर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51563 है। शनिवार को एक ही दिन में 395 पॉजिजिव मिले थे। 837 लोगों की मौत हो चुकी है।