किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोला हमला
विदिशा, ग्यारसपुर के बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने आज आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते वह कहा है कि । कांग्रेस बहरूपिया पार्टी है चुनाव आने पर अलग-अलग रूप धारण करती है । कांग्रेस में कोई नेतृत्व करने वाला नहीं बचा है । दिग्विजय के कार्यकाल की याद करते हुए उन्होंने कहा है कि उनकी जमाने में गढ़ों में सड़क और सड़कों में गड्ढा हुआ करते थे । लाइट ऐसे आती थी जैसे चिमनी जल रही हो दोनों करंट के वायर किसी व्यक्ति के हाथ में लगा दो तब भी करंट नहीं लगता था । तारों में करंट ही नहीं आता था । भाजपा सरकार की उपलब्धियां के बारे में और योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर । जनता के लिए जन कल्याणकारी योजना चला रही है । गरीब किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है आज प्रदेश का और देश का किसान खुशहाल है । मध्य प्रदेश में पिछले 7 साल से लगातार कृषि क्षेत्र में अवार्ड मिल रहे । उन्होंने कहा क्षेत्र की किसानो की जो भी मांग है वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे । उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को ही सपोर्ट करें, कई दल के नेता आएंगे आपको बरगलाआएंगे पर आप उनकी बातों में नहीं आना । मंच से ही उन्होंने जनता कि जेब से मोबाइल निकलवा कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई । किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रयागराज रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, पूर्व विधायक हरि सिंह रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री रघुवंशी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बघेल, सदस्यता अभियान के प्रभारी बलबीर सिंह रघुवंशी, उपाध्यक्ष बाबूलाल कुशवाह, प्रताप सिंह रघुवंशी, सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मौजूद रहे ।