बच्चों के नाश्ते में मरी छिपकली निकलने के बाद करीब एक दर्जन बच्चे बीमार

#image_title
कटनी जिले की रंगनाथ नगर वेद पाठशाला में बच्चों के नाश्ते में मरी छिपकली निकलने के बाद करीब एक दर्जन बच्चे बीमार हो गए। यहां वेद पुराण की पढ़ाई करने वाले छात्रों के खाने में छिपकली निकली। जिसके बाद 13 छात्र उल्टी और सिर दर्द की समस्या के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। बता दें कि इस वेद पाठशाला में जिले के अलावा बाहर से भी आकर भी बहुत से बच्चे पढ़ाई करते हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है।