छतरपुर, भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रभात झा के भाषण में खाली पढ़ा बसस्टैंड, कार्यकर्ताओं का इंतेज़ार करती खाली कुर्सियां

#image_title
छतरपुर जिले में आज जनआशीर्वाद यात्रा 2023 का दूसरा दिन है और यह यात्रा लवकुशनगर से महाराजपुर होते हुए छतरपुर के बस स्टैंड पहुंची थी जहां भाजपा की टिकटधारी नेता ललित यादव और भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रभात झा की सभा थी लेकिन बस स्टैंड का एक चौथा हिस्सा भी जेल भर के भाजपा के नेता मिलकर नहीं भर पाए काफी कुर्सियां खाली भी देखी गई सूत्रों की मां ने तो मात्र 250 कुर्सियां डलवाई गई थी दिन में भी काफी कुर्सियां खाली थी,
उसके पहले लवकुश नगर में भी भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की काफी किरकिरी हुई थी और लोगों ने वहां नेताओं को बोलते ही नहीं दिया लवकुश नगर को जिला बनाने की मांग लगातार करते दिखे और जनरल सेवा की यात्रा के फ्लॉप शो का नजारा आज छतरपुर के बस स्टैंड में भी देखने को मिला है ज्यादातर दुकानदार इस सभा से दूर रहे और अपने काम में व्यस्त रहे आसपास से जुटाए गई भीड़ में किसी तरह कुछ कुर्सियां भरी, लेकिन काफी कुर्सियां खाली भी रह गई!