Sarani police failure, gold chain looted in broad daylight, BMS बाबा मठारदेव मेला तलहटी मंदिर में सोने की चैन खुलेआम ले भागे बाबा मठारदेव मेले में हुई गले से सोने का चैन चोरी के संबंध में भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन डॉ जाकिर शेख सारणी ! “बह दर्द दे जो रातों को सोने की चैन, के कारण सोने न दे, बह जख्म जो दिया मुझको, जिसने सारणी पुलिस की पोल खोल के रखदी” पीड़िता श्रीमती त्रिपुरा सागर ने उक्त लाइन के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाते हुए, सारणी पुलिस की पुरी तरहा से पोल खोल कर रख दी गई…चुके बाबा मठारदेव मेले में दिनांक 15 तारीख को तलहटी मंदिर में पूजा करते समय नगर पालिका कर्मचारी श्रीमती त्रिपुरा सागर के गले से सोने कि चैन जिस चोर के द्वारा खींच कर भागने का काम किया गया, पीड़िता के द्वारा तुरंत सारणी थाने में सोने की चैन की शिकायत दर्ज कराई गई, परंतु आज दिनांक तक खुलेआम लूटी गई सोने की चैन का पताशाजी करने में सारणी पुलिस नाकाम दिखाई दे रही… चुके दिनदहाड़े पूजा के दौरान गले से सोने की चैन खींच कर ले गया था लुटेरा, जिसका सुराग सारणी पुलिस को नहीं मिला, अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्न है, कि सारणी पुलिस द्वारा खुले तौर पर असामाजिक तत्व कहो या माफियाओं को शायद छूट सी मिली प्रतीत होता है कि जैसे रेता का अवैध उत्खनन कर पुलिस के नाक के नीचे से दिन दहाड़े ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन वही सारणी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा है, जुआ और सट्टा के साथ ही तीन पत्ती, वही “काला सोना कोयल की चूरी” इससे पेट नहीं भरा तो घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ते चली जा रही, इसे सारणी पुलिस की नाकामी कहे या मिली भगत… चुके बाबा मटार देव की नगरी सारणी क्षेत्र से लेकर बागडोना कॉलेज गेट तक तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गरमा-गरम है, चाय की चुस्कियां के साथ बाकायदा कहीं न कहीं मिली भगत का खेल नजर आ रहा है… चुकी उच्च स्तरीय जांच का विषय तो, यह है की जिस समय महिला कर्मचारी के गले से सोने कि चैन चोरी हुई, उस वक्त तलहटी मंदिर परिसर का सीसीटीवी कैमरा बंद था, साथ ही विद्युत प्रणाली तलहटी मंदिर परिसर की बंद थी, जबकि समस्त मेला परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे एवं बिजली चालू थी, अब जॉच का विषय यह है कि बाबा मटार देव के नाम पर मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी बड़े ही आस्था के साथ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, जो कि वर्ष में एक बार बाबा मटार देव मंदिर परिसर क्षेत्र में बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें सारणी पुलिस का ढुलमुल रवैया दिखाई दिया… चुकी समस्त मेले के सीसीटीवी अगर चालू थे, वही मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा बंद था, जोकि कहीं और साफ तौर पर इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है… जबकि मेले भर में केंद्र बिंदु के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा बंद रहना, विद्युत वितरण विभाग के साथ ही ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है… जिसमें सारणी पुलिस की निगरानी पर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे… सूत्रों की माने तो तलहटी मंदिर में अप्रिय बड़ी गंभीर घटनाएं हो सकती थी, मेला एक सोने की चैन पर निपटा, यह कहना भी गलत नहीं होगा… भारतीय मजदूर संघ संगठन के माध्यम से थाना प्रभारी सारणी को ज्ञापन सौंप कर जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा कहा गया की, उक्त चोरी के प्रकरण को गंभीरता पूर्वक जांच कि जाए, एवं नगर पालिका मुख्य अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए की, जब तक नगर पालिका कर्मचारी पीड़िता के गले मे पहनी हुई सोने की चैन चोरीकर्ता चोर को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सीसीटीवी कैमरा ठेकेदार और बिजली ठेकेदार का बिल पूरी तरह से रोका दिया जाए, भारतीय मजदूर संघ के अनुसार जांच के उपरांत कैमरा ठेकेदार और बिजली ठेकेदार के कर्मचारियों की गलती पाई जाती है तो, दोनों ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारी त्रिपुरा सागर को लापरवाह ठेकेदारों से सोने कि चैन दिलवाया जाए, साथ ही सारणी क्षेत्र में बढ़ते हुए आपराधिक प्रकरणों पर रोकथाम लगाई जाए, ज्ञापनकर्ता नगर पालिका मजदूर संघ के इकाई सचिव निराकार सागर, पदाधिकारी रंजीत डोंगरे, राजकुमार गावंडे, कामदेव सोनी, बलिराम धोटे एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे…