LATEST NEWS

प्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 15 IAS अफसरों के तबादले

Big administrative surgery again in the state: 15 IAS officers transferred भोपाल । मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। 15 IAS अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है। मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव, गृह विभाग बनाया गया है। देखें परी लिस्ट…

संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत अब तक नहीं हुआ पात्र हितग्राहियों को करोड़ों की राशि का भुगतान

Under Sambal Anugrah Assistance Scheme, amount worth crores has not yet been paid to the eligible beneficiaries. राशि के अभाव में दम तोड़ती शासकीय योजना पात्र हितग्राही काट रहे नेताओं व कार्यालय के चक्कर हो रहे हताश। शरद धानेश्वर  बालाघाट। संबल योजना के तहत गरीबों व निर्धनों को मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता राशि सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपए तक कि राशि प्रदेश सरकार की ओर से पात्र हितग्राहियों को प्रदान की जाती थी वही लालबर्रा जनपद अंतर्गत आने वाली 77 ग्राम पंचायत में ऐसे 182 लोग इस योजना के तहत पात्र हो चुके हैं लेकिन राशि के अभाव में हितग्राहियों को करोड़ों राशि का भुगतान विगत कई महीनो से अधर में अटका हुआ है, जिस वजह से पात्र हितग्राही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जानकारी अनुसार बहुत से हितग्राहियों ने जनपद से लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में तक अपनी शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं, शिकायत के बाद भी राशि नहीं मिल पा रही है यह बहुत ही सोचनीय व गंभीर विषय है।       वही हम आपको अवगत करा देवें की प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व गरीबों को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारंभ की गई थी जिसमें 18 वर्ष से ऊपर व 60 वर्ष के अंदर के लोगों को इस योजना में शामिल किया जाता था तथा इस योजना में अनेकों फायदे भी शामिल थे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लाभ यदि कोई हितग्राही का सामान्य निधन होता है और वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु नगद पांच हजार रुपए व दो लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी यदि हितग्राही की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती तो उसके परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाती है। राशि के अभाव में दम तोड़ती योजना हितग्राहियों को विपक्ष से आश।             ज्ञात रहे कि प्रदेश कि भाजपा सरकार द्वारा अनेकों हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन राशि के अभाव में योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है जिसमें ऐसी ही एक संबल अनुग्रह सहायता योजना है जिसका लालबर्रा जनपद अंतर्गत 182 पात्र हितग्राहियों का सामान्य मृत्यु व दुर्घटना मृत्यु के तहत 4,06,00,000(चार करोड़ छः लाख रुपए) का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है तथा राशि नहीं मिलने से हितग्राही कई बार जनपद कार्यालय के चक्कर काटते हुए भी देखे गए हैं वहीं अधिकतर हितग्राहियों ने सत्ता विपक्ष के विधायक महोदय से इस गंभीर विषय को ध्यान देने की आग्रह निवेदन अखबार के माध्यम से किया है। क्योंकि विपक्ष के लोग ही जनहित के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षण करवाकर गरीब हितग्राहियों का साथ देते हैं। एक जनपद में यह हाल तो पूरे जिले की जनपद का क्या हाल।  विदित रहे की लालबर्रा जनपद में यह आलम है कि इतने महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक 182 पात्र हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो सका है वही बालाघाट जिले के अंदर दस जनपद आते हैं तो आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने पात्र हितग्राहियों का भुगतान अटका होगा और किस तरह से हितग्राही परेशान होते होंगे जानकारी तो यह भी सामने आ रही है कि सरकार ने इस योजना को बंद ही कर दिया है जिससे पात्र हितग्राही चिंतित व मायुस  नजर आ रहे हैं तथा अपने आपको ठगा सा महसूस समझ रहे हैं, वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक पात्र हितग्राहियों का भुगतान हो सकता है तथा जिलाधीश महोदय इस गंभीर विषय पर क्या कार्यवाही अपने प्रशासनिक स्तर से करते हैं वहीं एक अन्य हितग्राही ने यह भी बताया कि जनपद में चेहरा देखकर वहां के बाबू लोग भुगतान करवाते हैं, क्योंकि जनपद से ही लिस्ट भुगतान के लिए उपर जाती है, इस वजह से अपने चेहतों का भुगतान पहले करवा दिया गया है  ऐसा आरोप हितग्राही लगा रहे हैं। ” इनका कहना है      मेरे पुत्र नावेद की मृत्यु पिछले वर्ष फरवरी माह में हुई थी तथा मैंने संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत जनपद कार्यालय में 18/03/2023 को आवेदन संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा किया था आवेदन की जांच भी हुई थी जांच में मेरा आवेदन पात्र भी हो गया है लेकिन धीरे-धीरे एक वर्ष बीत रहा है अभी तक मुझे अनुग्रह सहायता योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि नहीं मिली है, तथा मुझे जनपद से जानकारी लगी है कि मेरे बाद वालों को राशि मिल चुकी है तथा जानकारी यह भी लगी है यह योजना बंद भी हो गई है लेकिन जो पात्र हो चुके हैं उनको यथाशीघ्र राशि सरकार उपलब्ध कराये। सुलेमान खान हितग्राही ,औल्याकन्हार लालबर्रा    आज दिनांक तक पीड़ित हितग्राहियों को भुगतान नहीं होना बहुत ही शर्मनाक बात है तथा बहुत ही गंभीर विषय है इसके पहले मुझे जनपद कि बैठक में अवगत कराया गया था 7 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू होने वाला है इस विषय पर मेरे द्वारा विधानसभा में बात रखकर संबंधित विभाग को अवगत कराया जायेगा तथा मैं हितग्राहियों के साथ हूं तत्काल ही उनका भुगतान होना चाहिए। श्रीमती अनुभा मुंजारे ,विधायक बालाघाट वही हमारे द्वारा बालाघाट कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा जी से खबर को लेकर उनका पक्ष रखने के लिए उनके दूरभाष नंबर 9424342837 पर संपर्क करने का अनेकों बार प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर व्यस्त ही बताया जिस वजह से उनका पक्ष नहीं रख पाए हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तीन माह से वेतन नहीं, कमलनाथ ने सरकार को घेरा

Anganwadi workers and assistants have not been paid for three months, Kamal Nath cornered the government महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा सरकार को घेरा है। मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में बजट की कमी के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं, दो माह से सुपरवाइजर और सीडीपीओ को भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है। इसका कारण विभाग में बजट की कमी बताई जा रही है। वहीं, विभाग के जिस मद में पैसा रखा है, उसको वेतन में देने के लिए वित्त विभाग ने कैबिनेट से मंजूरी के लिए लिखा है। यही वजह है कि विभाग के प्रदेशभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, सुपरवाइजर और सीडीपीओ का वेतन अटक गया है। वहीं, इस मामले में विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि वेतन देने की कार्रवाई चल रही है। सभी को जल्द ही भुगतान हो जाएगा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरावहीं, इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमंते तत्र देवता। अर्थात, जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है। यह हमारी भारतीय संस्कृति का शाश्वत उद्घोष है। लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने कसम खा रखी है कि महिलाओं का किसी रूप में सम्मान तो क्या सामान्य जीवन भी व्यतीत न हो सके। प्रदेश के 35 जिलों में कार्यरत 60000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पिछले 3 महीने से मानदेय नहीं मिला है। एक तरफ केंद्र सरकार बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रही है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में उन्हें उनके बुनियादी अधिकार से भी वंचित कर रही है। पूर्व सीएम बोले मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति इस तरह का उपेक्षापूर्ण और सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? जब मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि प्रदेश में बजट की कमी नहीं है तो फिर मानदेय न देने की और क्या वजह है? उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाए।

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में करने वाले थें लूटपाट, घटना के पहले GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tapti was about to commit robbery in Ganga Express, arrested by GRP police before the incident. कटनी ! 31 जनवरी की दरमियानी रात को खिरहनी फाटक आऊटर कटनी के पास झाडियों में तीन-चार व्यक्ति जबलपुर तरफ जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में लूटपाट करने की योजना बना रहे थें जिसकी जानकारी GRP पुलिस कों मुखबिर सें प्राप्त हुई. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर झाड़ियों के बीच तीन-चार व्यक्ति आपस में ताप्तीगंगा ट्रेन के आने पर आऊटर में ट्रेन में चढ़ कर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना करने की बात करते हुये दिखे जिन्हे पहले से ही बनाई गयी टीमो द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया!पुलिस की आहट सुनकर आरोपी भागने का प्रयास किये परन्तु विफल रहे। पकड़े गए आरोपियों में विवेक उर्फ भालू साहू, सुमित उर्फ गुडाखू निषाद, जय उर्फ जग्गा निषाद एवं गोविंदा निषाद रात के समय झाडियों के बीच इकट्टा होकर ट्रेन ताप्ती गंगा के आऊटर पर धीरे हो जाने पर ट्रेन में चढ़ कर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन में लूटपाट करने के उद्देश्य से एकत्रित हो कर योजना बना रहे थें! आरोपियों के पास सें तलाशी लिये जाने पर दो पैचकस, एक हेक्शा व्लेड चाबी का गुच्छा, प्लास एवं चैन काटने का कटर पाये गये! सभी आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया. आरोपीगणो के द्वारा पूर्व में भी कई घटनाओं कों अंजाम देना स्वीकार किया गया. आरोपी जय उर्फ जग्गा निषाद ने 07.10.23 को कटनी खिरहनी आऊटर पर ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री रवि प्रकाश निवासी ग्राम बाकी थाना सिकरार जिला जौनपुर उ.प्र. की पत्नी के बैग सें कान की झुमकी, चाँदी की चैन, चाँदी की पायल, चाँदी की कमर की करधन बच्चे की एवं एक मोबाईल एवं नगदी दो हजार रुपए चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी ने बताया की उक्त चोरी किया गया सामान जेवरात उसने नदी पार सोनी ज्वेलर्स के यहाँ 8 हजार रुपए में बेच दिया! आरोपी की निशानदेही पर सोनी ज्वेलर्स के मालिक संतोष सोनी पिता बिहारी लाल सोनी निवासी मसुरहा वार्ड के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 31 हजार 600 का चोरी गया मसरुका बरामद किया गया. सभी आरोपियों कों माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ सें सभी कों जेल भेज दिया गया!!आरोपियों में विवेक उर्फ भालू पिता शम्भू साहू उम्र 32 साल निवासी सिविल लाईन, सुमित उर्फ गुडाखू पिता सुनील निषाद उम्र 20 साल निवासी खिरहनी फाटक बैंकट वार्ड, जय उर्फ जग्गा पिता रमेश निषाद उम्र 21 साल निवासी खिरहनी फाटक वैकंट वार्ड, गोविंदा पिता कल्लू निषाद उम्र 20 साल निवासी खिरहनी फाटक वैकंट वार्ड योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए! उक्त घटना घटित होने सें पहले आरोपियों की गिरफ्तारी करने में GRP थाना प्रभारी अरूणा वाहने, सउनि राजेन्द्र प्रसाद झारिया, रघुराज परमार, मनोज मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, वलिस्टर यादव, प्रवीण तिवारी, दिनेश पटैल, सलमान, ओमकार सिंह, शोयब अब्बासी की अहम भूमिका रही।

सारणी पुलिस की नाकामी दिनदहाड़े सोने की चेन लूटी, बीएमएस

Sarani police failure, gold chain looted in broad daylight, BMS बाबा मठारदेव मेला तलहटी मंदिर में सोने की चैन खुलेआम ले भागे बाबा मठारदेव मेले में हुई गले से सोने का चैन चोरी के संबंध में भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन डॉ जाकिर शेख सारणी ! “बह दर्द दे जो रातों को सोने की चैन, के कारण सोने न दे, बह जख्म जो दिया मुझको, जिसने सारणी पुलिस की पोल खोल के रखदी” पीड़िता श्रीमती त्रिपुरा सागर ने उक्त लाइन के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाते हुए, सारणी पुलिस की पुरी तरहा से पोल खोल कर रख दी गई…चुके बाबा मठारदेव मेले में दिनांक 15 तारीख को तलहटी मंदिर में पूजा करते समय नगर पालिका कर्मचारी श्रीमती त्रिपुरा सागर के गले से सोने कि चैन जिस चोर के द्वारा खींच कर भागने का काम किया गया, पीड़िता के द्वारा तुरंत सारणी थाने में सोने की चैन की शिकायत दर्ज कराई गई, परंतु आज दिनांक तक खुलेआम लूटी गई सोने की चैन का पताशाजी करने में सारणी पुलिस नाकाम दिखाई दे रही… चुके दिनदहाड़े पूजा के दौरान गले से सोने की चैन खींच कर ले गया था लुटेरा, जिसका सुराग सारणी पुलिस को नहीं मिला, अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्न है, कि सारणी पुलिस द्वारा खुले तौर पर असामाजिक तत्व कहो या माफियाओं को शायद छूट सी मिली प्रतीत होता है कि जैसे रेता का अवैध उत्खनन कर पुलिस के नाक के नीचे से दिन दहाड़े ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन वही सारणी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा है, जुआ और सट्टा के साथ ही तीन पत्ती, वही “काला सोना कोयल की चूरी” इससे पेट नहीं भरा तो घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ते चली जा रही, इसे सारणी पुलिस की नाकामी कहे या मिली भगत… चुके बाबा मटार देव की नगरी सारणी क्षेत्र से लेकर बागडोना कॉलेज गेट तक तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गरमा-गरम है, चाय की चुस्कियां के साथ बाकायदा कहीं न कहीं मिली भगत का खेल नजर आ रहा है… चुकी उच्च स्तरीय जांच का विषय तो, यह है की जिस समय महिला कर्मचारी के गले से सोने कि चैन चोरी हुई, उस वक्त तलहटी मंदिर परिसर का सीसीटीवी कैमरा बंद था, साथ ही विद्युत प्रणाली तलहटी मंदिर परिसर की बंद थी, जबकि समस्त मेला परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे एवं बिजली चालू थी, अब जॉच का विषय यह है कि बाबा मटार देव के नाम पर मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों से भी बड़े ही आस्था के साथ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, जो कि वर्ष में एक बार बाबा मटार देव मंदिर परिसर क्षेत्र में बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें सारणी पुलिस का ढुलमुल रवैया दिखाई दिया… चुकी समस्त मेले के सीसीटीवी अगर चालू थे, वही मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा बंद था, जोकि कहीं और साफ तौर पर इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है… जबकि मेले भर में केंद्र बिंदु के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा बंद रहना, विद्युत वितरण विभाग के साथ ही ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है… जिसमें सारणी पुलिस की निगरानी पर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे… सूत्रों की माने तो तलहटी मंदिर में अप्रिय बड़ी गंभीर घटनाएं हो सकती थी, मेला एक सोने की चैन पर निपटा, यह कहना भी गलत नहीं होगा… भारतीय मजदूर संघ संगठन के माध्यम से थाना प्रभारी सारणी को ज्ञापन सौंप कर जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा कहा गया की, उक्त चोरी के प्रकरण को गंभीरता पूर्वक जांच कि जाए, एवं नगर पालिका मुख्य अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए की, जब तक नगर पालिका कर्मचारी पीड़िता के गले मे पहनी हुई सोने की चैन चोरीकर्ता चोर को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सीसीटीवी कैमरा ठेकेदार और बिजली ठेकेदार का बिल पूरी तरह से रोका दिया जाए, भारतीय मजदूर संघ के अनुसार जांच के उपरांत कैमरा ठेकेदार और बिजली ठेकेदार के कर्मचारियों की गलती पाई जाती है तो, दोनों ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारी त्रिपुरा सागर को लापरवाह ठेकेदारों से सोने कि चैन दिलवाया जाए, साथ ही सारणी क्षेत्र में बढ़ते हुए आपराधिक प्रकरणों पर रोकथाम लगाई जाए, ज्ञापनकर्ता नगर पालिका मजदूर संघ के इकाई सचिव निराकार सागर, पदाधिकारी रंजीत डोंगरे, राजकुमार गावंडे, कामदेव सोनी, बलिराम धोटे एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे…

प्रशासन के नाक ही नीचे चंबल नदी के रेत प्रयोग ठेकेदार नाले के निर्माण मेंकर रहें

The contractor is using the sand of Chambal River right under the nose of the administration in the construction of the drain. are doing नियम के अनुसार नही डाल रहे मटेरियल मुरैना ! अंबाह शहर में मिड़ेला रोड पर नगर पालिका के द्वारा नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमे प्रशासन कि नजर के सामने ही चंबल के रेत का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसमे प्रशानिक अधिकारी मौन है नाले का निर्माण नई तहसील के पास ही किया जा रहा है । प्रशासन के अधिकारियों काआना जाना लगा ही रहता है फिर भी कोई कार्यवाही में नहींनाले के निर्माण में घटिया किस्म की सीमेंट एवं घटिया किस्म के सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमेंट की जगह गिट्टी एवं रेत का अधिक प्रयोग किया जा रहा है ।प्रशासनिक अधिकारियों को अपने उच्च अधिकारियों का नहीं भय अंबाह नगर में जगह जगह हो रहे शासकीय कार्यों में चंबल के रेत का ही उपयोग किया जा रहा है लेकिन मजे की बात है कि अधिकारयों को अवगत होने के बाद भी नहीं करते खनिज विभाग के अधिकारी एएसआई जय नारायण और विभाग के कर्मी पहुंचे और चाय पीकर गाड़ी मे बैठ कर वापस हो गए रेंजर दीपक शर्मा अंबाहइनका कहना है हमने टीम भेजी है कार्यवाई करने के लिए

भोपाल में ग्वालियर के आर्म रेलसरों की धमक, जीते 37 पदक

Gwalior’s arm wrestlers shine in Bhopal win 37 medals. संतोष सिंह तोमर ग्वालियर। राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में ग्वालियर के आर्म रेसलरों (पंजा कुश्ती पहलवानों) ने अपनी छाप छोड़ी। पहलवानों ने 37 पदकों पर कब्जा कर अपना दबदबा कायम रखा। विजयी प्रतियोगियों को ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डेय ने एक समारोह में प्रमाण-पत्र प्रदान कर बधाई दी।वर्ल्ड चैंपियन एवं हैड कोच मनीष कुमार ने बताया कि भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए ग्वालियर जिला आर्म रेसलिंग अकेडमी के 51 महिला-पुरुष पहलवान भाग लेने गए थे। इन पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 पदक जीत कर कीर्तिमान रच दिया। इनमें 22 स्वर्ण, 11 रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।पदक जीतने वाले सभी पहलवानों का चयन नागपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पंजा कुश्ती के क्षेत्र में ग्वालियर के पहलवान देश-विदेश में श्शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। मशहूर फिल्म अभिनेत्री एवं प्रो-पंजा लीग की फाउंडर प्रीति झंगियानी एवं परवीन डबास इन पहलवानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की तारीख और आचार संहिता को लेकर यह है नया अपडेट

This is the new update regarding Lok Sabha election date and code of conduct विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने वाला है। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इनमें से एक सीट कांग्रेस के पास है, जबकि 28 सीटें भाजपा के पास है।देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कब होगा, चुनाव कितने चरण में होंगे। कौन से राज्य में कब चुनाव होंगे और आचार संहिता कब लगेगी। इसे लेकर ज्यादातर लोग अनुमान लगा रहे हैं। चुनाव आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है। राजनीतिक दलों से जुड़ा व्यक्ति हो या सरकारी कर्मचारी सभी यह जानना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव कब होने वाले हैं। क्योंकि आचार संहिता लग जाने के बाद कई सरकारी कर्मचारी अवकाश नहीं ले पाएंगे। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इनमें से एक सीट कांग्रेस के पास है, जबकि 28 सीटें भाजपा के पास है। देशभर में नए मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग 8 फरवरी तक मतदाता सूचा का काम पूरा कर देगा। इसके बाद आचार संहिता लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आचार संहिता फरवरी अंत में या मार्च के प्रथम सप्ताह तक लग सकती है, यानी चुनाव आयोग इन दिनों में तारीखों का ऐलान कर सकता है। अप्रैल से जून के बीच होंगे चुनाव पिछले चुनावों के दौरान आचार संहिता और मतदान की तारीखों को देखा जाए तो तो 2014 और 2019 में लोकसभा के चुनाव अप्रैल से लेकर मई के बीच हुए थे। यह करीब 7 चरणों में आयोजित किए गए थे। मई के अंत में केंद्र में मंत्रियों ने शपथ ले ली थी। चुनाव आयोग भी इसी तैयारी में है चुनाव अप्रैल और मई माह के बीच करा लिया जाए। हालांकि हाल ही में चुनाव आयोग ने स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा का भी अवलोकन करने के लिए शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है। मार्च में लग सकती है आचार संहिता सूत्रों के मुताबिक 10 मार्च तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है। यानी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। पहले फरवरी अंत तक आचार संहिता लगने की उम्मीद व्यक्त की जा रही थी। लेकिन स्कूल-कॉलेजों की परीक्षा होने के कारण इसे थोड़ा देरी से किया जा सकता है। गौरतलब है कि 2019 में चुनाव की घोषणा 10 मार्च हो हुई थी। तब देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव हुए थे। 25 मार्च को होली के साथ ही स्कूल-कॉलेज के बच्चों की परीक्षाएं, किसानों की स्थिति, अफसरों के तबादले, सरकारी अवकाश को देखते हुए चुनाव आयोग इन सब परिस्थितियों के अध्ययन में जुटा हुआ है। मध्यप्रदेश में कितने मतदाता मध्यप्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 है। इनमें 28790967 पुरुष मतदाता हैं और 27206136 महिला मतदाता है। थर्ड जेंडर की संख्या 1267 है। इसके साथ ही राज्य में 75 हजार 326 सेवा मतदाता हैं। राज्य में कुल 5 लाख 03 हजार 564 दिव्यांग मतदाता भी हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live