मदरलैंड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव ।
Shri Krishna Janmotsav was celebrated with great pomp in Motherland School. हरिप्रसाद गोहे आमला। श्री कृष्ण जन्मष्ट्मी के पावन पर्व पर मदरलैंड पब्लिक स्कूल अकेड्मी मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के पूजन व भगवान श्री कृष्ण राधा के पैरो को पखार कर तिलक आरती कर किया गया । जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन व उनकी लीलाओ पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कृष्ण सुदामा कि मित्रता पर एक नाटक का मंचन यु.के.जी के लव्य, गार्गी राठौर व मयंक द्वारा किया गया जो कार्यक्रम कि सर्वोतत्म प्रस्तुती थी, सावी कटारिया सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया , काव्यांश सोनी द्वारा नृत्य व श्री कृष्ण के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया गया श्रुति यादव वा रिधिमा यादव द्वारा शानदार नृत्य कि प्रस्तुति दि गई।सुर्यमनि साहु , कशिश यादव ,द्वारा नृत्य व शौर्य पट्वारी द्व्रारा भाषण दिया गया ।कार्यक्रम के अंत मे मट्की फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,। कार्यक्रम मे उपस्तिथ विधालय संचालक श्री कविश देशमुख ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सीख लेने कि सलाह दि , पवित्र गीता ग्रंथ कि महतता को बतलाते हुए कहा कि कर्म करें फल कि इच्छा न करें।श्री नरेंद्र जी सोनी ने भगवान श्री कृष्ण की जीवनी पर विस्तृत वक्तव्य दिया ।श्री देवेंद्र सोनी सर द्वारा जीवन मे प्रेम के महतत्व को समझाया कार्यक्रम का संचालन श्री अभीराम यादव सर के द्वारा किया गया , कार्यक्रम को सफल बनाने मे विधालय प्रभारी प्राचार्या कुशवाह मेडम, रोश्नी डांगरे, प्रिया सोनी, शुभांगी बिंजवे ,पूजा सोलंकी सोनाली मगरदे,श्रीमति गीतांजली गुजरे ,वनिता सिकरवार,दुर्गा चौहन, संगीता टिकारे, दिपिका सोनी, सपना इंग्ले, निधी द्वण्डे, शिवपाल खातरकर सारिका जैन, आदि का विशेष सहयोग रहा।