LATEST NEWS

मदरलैंड स्कूल में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव ।

Shri Krishna Janmotsav was celebrated with great pomp in Motherland School.

Shri Krishna Janmotsav was celebrated with great pomp in Motherland School. हरिप्रसाद गोहे आमला। श्री कृष्ण जन्मष्ट्मी के पावन पर्व पर मदरलैंड पब्लिक स्कूल अकेड्मी मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के पूजन व भगवान श्री कृष्ण राधा के पैरो को पखार कर तिलक आरती कर किया गया । जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन व उनकी लीलाओ पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कृष्ण सुदामा कि मित्रता पर एक नाटक का मंचन यु.के.जी के लव्य, गार्गी राठौर व मयंक द्वारा किया गया जो कार्यक्रम कि सर्वोतत्म प्रस्तुती थी,  सावी कटारिया  सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया , काव्यांश सोनी द्वारा नृत्य व श्री कृष्ण  के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया गया श्रुति यादव वा रिधिमा यादव द्वारा शानदार नृत्य कि प्रस्तुति दि गई।सुर्यमनि साहु , कशिश यादव ,द्वारा नृत्य व शौर्य पट्वारी द्व्रारा भाषण दिया गया ।कार्यक्रम के अंत मे मट्की फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,। कार्यक्रम मे उपस्तिथ विधालय संचालक श्री कविश देशमुख ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सीख लेने कि सलाह दि , पवित्र गीता ग्रंथ कि महतता को बतलाते हुए कहा कि कर्म करें फल कि इच्छा न करें।श्री नरेंद्र जी सोनी ने भगवान श्री कृष्ण की जीवनी पर विस्तृत वक्तव्य दिया ।श्री देवेंद्र सोनी सर द्वारा जीवन मे प्रेम के महतत्व को समझाया कार्यक्रम का संचालन श्री अभीराम यादव सर के द्वारा किया गया , कार्यक्रम को सफल बनाने मे विधालय प्रभारी प्राचार्या कुशवाह मेडम, रोश्नी डांगरे, प्रिया सोनी, शुभांगी बिंजवे ,पूजा सोलंकी  सोनाली मगरदे,श्रीमति गीतांजली गुजरे ,वनिता सिकरवार,दुर्गा चौहन, संगीता टिकारे, दिपिका सोनी, सपना इंग्ले, निधी द्वण्डे, शिवपाल खातरकर सारिका जैन, आदि का विशेष सहयोग रहा।

लायंस इंटरनेशनल आमला सार्थक का संस्थापन समारोह सम्पन्न ।  

Foundation ceremony of Lions International Amla Sarthak concluded.

Foundation ceremony of Lions International Amla Sarthak concluded. हरिप्रसाद गोहे  आमला। सेवा भावी कार्यों के प्रति समर्पित अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस इंटर नेशनल की आमला की संस्था लायन इंटरनेशनल आमला सार्थक का संस्थापन समारोह दादा जी लान आमला में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम जे एफ लायन परमजीत सिंह बग्गा पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर उपस्थित थे,संस्थापन अधिकारी के रूप में एम जे एफ लायन श्रीमती रविन्द्र कौर बग्गा उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर लायन रामप्रकाश गुगनानी, एम जे एफ लायन कश्मीरी लाल बत्रा उपस्थित थे। वही कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सत्यप्रकाश सक्सेना टी आई आमला, एवं शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर पी एफ आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई।नवनियुक्त अध्यक्ष लायन किशोर गुगनानी,सचिव मनोज विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी,उपाध्यक्ष यशवंत चडोकार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पद भार ग्रहण किया।निवर्तमान अध्यक्ष लायन अनिल सोनी के बीते स्वर्णिम कार्यकाल की सभी ने सराहना की उनके नवाचार सेवाभावी कार्य वाहन के पीछे रेडियम लगाकर दुर्घटना से बचाव की सभी ने प्रशंसा की। संस्था द्वारा इस वर्ष से सेवा भावी कार्यों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति को गौरव सम्मान से सम्मानित करने के शुरुवात की इस वर्ष ये सम्मान गायत्री परिवार आमला,जनसेवा कल्याण समिति आमला ओर श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति को दिया गया।अपने उद्बोधन में लायन परमजीत सिंह बग्गा ने पर्यावरण,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सार्थक कार्यों को करने की प्रेरणा दी ओर सभी को जुटकर कार्य करने को कहा।संस्थापन अधिकारी एम जे एफ लायन रविंद्र कौर बग्गा ने नवनियुक्त अध्यक्ष , सचिव,कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य को सेवा कार्यों की शपथ दिलाई।विशिष्ट अतिथि लायन रामप्रकाश गुगनानी ने कहा कि सेवा कार्यों और दान का प्रचार कम गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दें मदद लेने को शर्मिंदा ना करें।एम जे एफ लायन कश्मीरलाल बत्रा ने कहा कि छोटे सेवा कार्य तो सभी करते हैं आप किसी बड़े प्रोजेक्ट को हाथ में लें और उस पर निरंतर श्रम कार्य करें लोगों से सहायता मांगने और लेने में शर्म ना करें कंजूस व्यक्ति भी दान करते हैं और ज्यादा करते हैं आपने बैतूल केंसर हैस्पिटल का उल्लेख कर बताया कि यह प्रोजेक्ट बहुत जल्द प्रारंभ होगा इंटरनेशनल से बड़ी राशि का सहयोग भी प्राप्त हो गई है। कार्यक्रम में ला जयंत सोनी, ला मुस्तफा हुसैन,ला बंटी अरोरा, ला भोला वर्मा, ला महेंद्र मानकर,ला प्रमोद हारोडे,ला डॉ मुकेश वागद्रे, ला विनय साहू आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम में अतिथियों सहित महेंद्र मानकर के सुमधुर गीतों का सभी ने आनंद लिया।कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा गाडरे, बी पी धमोड़े,ठाकुरदास पवार, डॉ शिशिर कांत गुगनानी,नवीन गुगनानी,मनोज वाधवा,सुभाष देशमुख,देवेंद्र राजपूत आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम ने शहनाई की धुन सभी के आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया आभार प्रदर्शन जयंत सोनी ने किया ।

लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल व यूनिवर्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल आमला में कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन  ।

Krishna Janmashtami was celebrated with great pomp

Krishna Janmashtami was celebrated with great pomp in Life Career Senior Secondary CBSE School and Universal International Public School, Amla. हरिप्रसाद गोहे  आमला। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल व यूनिवर्सल इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नन्हे बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण का वेश धारण किया गया जिससे विद्यालय प्रांगन कृष्ण व राधामयी हो गया । इस भव्य आयोजन में बच्चो के द्वारा न केवल कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई  बल्कि अन्य गतिविधियों जैसे कृष्ण झूला  व मटकी सजावट में भी बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई । बच्चों को प्रोत्साहन हेतु विद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ राधा कृष्ण वेशभूषा को पुरुस्कृत किया गया । जिसमें कक्षा नर्सरी से कृष्ण की वेशभूषा में दीपांशी पाटिल व तृषा अतुलकर ने राधा की वेशभूषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान कृष्ण की वेशभूषा में दीपांशु सराठकर व चित्रांशी ने राधा की वेशभूषा में प्राप्त किया,कृष्ण की वेशभूषा में तृतीय स्थान सुलभ उइके व रिद्धि चौरसे ने राधा की वेशभूषा में प्राप्त किया । कक्षा LKG से कृष्ण व राधा में सान्वी देशमुख और स्तुति यादव प्रथम , रोहन यादव व चारवी सोनपुरे द्वितीय तथा सिद्धार्थ सोलंकी व धानवी सोलंकी तृतीय स्थान प्राप्त किया । UKG से प्रथम स्थान नीरज यादव, पार्थ सूर्यवंशी मिताक्षी राने, महक सोनपुरे ,द्वितीय स्थान युग यादव ,तेजांश पाल, शिविका नरवरे , श्रेयांशि तथा तृतीय स्थान निहांश बेडरे ,दिव्यांश केसरी  काव्या यादव व  नेहा कापसे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पहली से कृष्ण के रूप में यश विश्वकर्मा व प्रतीक चौहान  तथा राधा के रूप मे पुनर्वी अतुलकर व प्रदन्या मस्तकर  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान शिवम धाकड़ , रियांश राय, रितिका धुर्वे और पर्निका मस्तकर ,तृतीय स्थान यात्विक रहड़वे,दक्ष खातरकर , डॉली सराठकर व पुर्वी चौरसे ने प्राप्त किया l कक्षा दूसरी से कृष्ण के रूप में हिमांशु बनारसे व समीक्षा झाड़े ने राधा के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान में धर्मेश झाड़े व जानवी यादव तथा तृतीय स्थान नैतिक रहड़वे और मिताली पाण्डे ने प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त अन्य  बच्चे भी मनमोहक रूप में नजर आये । कार्यक्रम में शिक्षिका  श्रीमती सुनंदा काले , श्रीमती सरिता यादव तथा श्रीमती शैफाली धाकड़ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा अन्य सभी शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा ।

उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्यप्रदेश सरकार पर जताया भरोसा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Industry groups and investors expressed confidence in Madhya Pradesh government: Chief Minister Dr. Yadav

Industry groups and investors expressed confidence in Madhya Pradesh government: Chief Minister Dr. Yadav भोपाल ! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर में हो रही इन्वेस्टर समिट में, अब तक हुई सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों में की जा रही इन्वेस्टर समिट के परिणाम प्रोत्साहित करने वाले हैं। उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्यप्रदेश सरकार पर भरोसा जताया हैं, राज्य सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए लागू की गई नीतियों और व्यवस्थाओं के प्रति उद्योगपति और निवेशक विश्वास व्यक्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एम्स भोपाल के परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही। प्रदेश के उद्योगपति अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और युवा उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे आएं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन्वेस्टर समिट प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के उद्योगपति भी अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और प्रदेश के युवा अपने उद्यम आरंभ करें। राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। राज्य सरकार ने उद्योग और उद्यमशीलता में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किये गये विशेष अभियान अंतर्गत गतिविधियां जारी है। समिट जीडीपी बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। समिट में शिक्षा, एमएसएमई, भारी उद्योग और कृषि अभियांत्रिकी सहित सभी सेक्टर को शामिल किया गया है। प्रदेश में निवेश आमंत्रित करने मुख्यमंत्री डॉ. यादव की कोलकाता और विदेश यात्रा प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से वे अगले माह सितंबर में कोलकाता में रोड-शो करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 27-28 सितंबर को सागर और अक्टूबर में रीवा में भी इन्वेस्टर समिट होगी। प्रदेश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए नवंबर माह में उनकी विदेश यात्रा भी प्रस्तावित है।

जनधन योजना में गरीब भाई-बहनों को सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर दिया- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Under Jan Dhan Yojana, poor brothers and sisters were given an opportunity to live life with dignity - Chief Minister Dr. Yadav

प्रधानमंत्री श्री मोदी को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनधन योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाईमुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों को भी दी शुभकामनाएं Under Jan Dhan Yojana, poor brothers and sisters were given an opportunity to live life with dignity – Chief Minister Dr. Yadav प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनधन योजना के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है। भारत सरकार की इस कल्याणकारी योजना में समाज के अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को बेहतर जीवन और आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है। जनधन योजना का ही परिणाम है कि अब बैकिंग सेवाओं का लाभ ऐसे व्यक्ति भी उठा रहे हैं जिन्होंने कभी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। जनधन योजना करोड़ों देशवासियों विशेषकर गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम करने वाले सभी लोगों और योजना के लाभार्थियों को बधाई दी है।

2 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Second solar eclipse of the year on October 2, read complete details

Second solar eclipse of the year on October 2, read complete detailsसाल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा। इससे पहले 8 अप्रैल को सूर्यग्रहण लगा था, जो अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, अटलांटिक, इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में देखा गया था। भारत में ग्रहण प्रभावी नहीं था। 2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण वलयाकार ग्रहण होगा। इस दौरान रिंग ऑफ फायर नजर आएगा, जो सात मिनट 25 सेकंड तक दिखाई देगा। कहां दिखाई देगा 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण2 अक्टूबर 2024 का सूर्य ग्रहण की शुरुआत उत्तरी प्रशांत महासागर में हवाई के दक्षिण से होगी। यह दक्षिणी अटलांटिक महासागर में दक्षिण जॉर्जिया में खत्म होगा। सूर्य ग्रहण जिस इलाके से शुरू होगा और खत्म होगा। वह यात्रा 14 हजार 163 किमी की होगी। रिंग ऑफ फायर की घटना साउथ अमेरिका में चिली और अर्जेंटीना के दक्षिण एरिया में दिखाई देगी। स्पेस डॉटकॉम के अनुसा, रिंग ऑफ फायर का सबसे अच्छा नजारा रापा नुई नाम के सुदूर वोल्केनो द्वीप से दिखेगा। क्या भारत में दिखेगा साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण?अप्रैल में लगा पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आया था। अब दूसरा ग्रहण भी दिखाई नहीं देगा, क्योंकि जिस वक्त सूर्य ग्रहण शुरू होगा, तब भारत में रात होगी। अमेरिकी अंतरिक्ष स्पेस एजेंसी नासा के यूट्यूब चैनल पर इस ग्रहण को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सूर्य ग्रहण के सूतक काल का समयसूतक काल उस अवधि को कहा जाता है जब सूर्य ग्रहण लगता है। शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा।

चीता पवन की मौत, मध्य प्रदेश में इस साल 13 का हुआ जन्म, चार की गई

Cheetah Pawan died, 13 were born this year in Madhya Pradesh, four died

Cheetah Pawan died, 13 were born this year in Madhya Pradesh, four died चीतों के लिहाज से 2024 का समय अब तक ठीक-ठाक रहा है. 2024 के इन आठ महीनों के दौरान 13 शावकों ने जन्म लिया जबकि इस दौरान दो व्यस्क चीते सहित दो शावकों की मौत भी हुई है. अब कूनो नेशनल पार्क में चीता पवन की मौत के बाद संख्या 24 रह गई है, जिनमें 12 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं. चीतों के लिए मध्य प्रदेश उपयुक्त माना गया और साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए. इन चीतों को बाड़े में रिलीज करने के लिए प्रधानमंत्री खुद आए और चीतों को बाड़े में रिलीज किया. इसके बाद 18 सितंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे. अब तक चीतों की दो खेप ही आई है. शुरुआती दौर में चीता प्रोजेक्ट काफी मुश्किल भरा था. नई जगह और नई आबो हवा की वजह से चीतों की मौत हो रही थी, लेकिन अब धीरे-धीरे चीते यहां के वातावरण में ढलने लगे हैं. 2024 का अब तक समय भी अच्छासाल 2023 में ज्यादा चीतों की मौत हुई थी, लेकिन साल 2024 का अब तक का समय बहुत अच्छा निकला है. इस दौरान 4 दुखभरी तो 3 खुशियों भरी खबर आई. खुशखबरी में साल 2024 में 13 शावकों ने जन्म लिया, जबकि दुख भरी खबर ये है कि इसी साल दो व्यस्क चीतों सहित दो शावकों की मौत हुई है. एक चीता पवन बीते मंगलवार (27 अगस्त) को ही मृत अवस्था में पाया गया. चीता प्रोजेक्ट पर एक नजर

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live