LATEST NEWS

सिपाहियों को लेटर देकर बोले शाह- हर नागरिक को प्राथमिकी दर्ज होने के तीन साल के अंदर न्याय मिल सके

लखनऊ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सरकार अगले पांच साल में ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है जिससे हर नागरिक को प्राथमिकी दर्ज होने के तीन साल के अंदर न्याय मिल सके। शाह ने यह भी दावा किया कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, यह तीनों कानून…. मैं आज आप सबके सामने बोलकर जा रहा हूं कि पांच साल के अंदर देश में ऐसी व्यवस्था बन जाएगी कि कोई भी प्राथमिकी दर्ज हुई तो नागरिक को उच्चतम न्यायालय तक तीन साल के अंदर न्याय मिल जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘सीसीटीएनएस, आईसीजेएस और फॉरेंसिक साइंस की सारी सुविधाओं और तकनीक के आधार पर न्याय को आगे बढ़ाने की व्यवस्था करनी है।’ शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल के कार्यकाल में देश सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि मोदी जी के 11 साल में देश सुरक्षित हुआ है। देश के 11 राज्यों में नक्सलवाद हुआ करता था। अब 11 सालों में 11 राज्यों में से नक्सलवाद तीन जिलों में बचा है….और मेरी बात याद रखना, 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा।’ गृह मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान और उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को करारा जवाब दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के शासन में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे। अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोयंबटूर और कश्मीर की तो बात ही छोड़ दें। मोदी जी के शासन में पाकिस्तान ने जब उरी में हमले का प्रयास किया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा में किया तो हमने एयर स्ट्राइक की और पहलगाम में किया तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों के मुख्यालय को चूर-चूर कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया में एक संदेश भेजा है कि भारतीयों का खून जमीन पर बहाने के लिए नहीं है और जो भी यह हिमाकत करेगा उसको दंड दिया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक सख्त संदेश पूरी दुनिया को भेजने का काम किया है।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘हमारी सेना के वीर जवानों की सटीक मारक क्षमता ने जहां आतंकवादी बैठकर गरजते थे, इंटरव्यू देते थे, बयान देते थे उन्हीं अड्डों को जमींदोज कर दिये। अब उनके रोते हुए इंटरव्यू आ रहे हैं। यह सशक्त भारत का एक नया युग शुरू हुआ है।’ शाह ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को कहा, ‘आपका डर गुंडागर्दी करने वालों और माफिया पर सख्त से सख्त होना चाहिए और गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों को आप में मसीहा दिखाई पड़ना चाहिए। इस तरह से उत्तर प्रदेश के माध्यम से आप देश की सेवा करेंगे, इसका मुझे भरोसा है।’ इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने 15 नवचयनित पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और उनके तमाम मंत्रिमंडलीय सहयोगियों तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हवाई अड्डे पर गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने भी संबोधित किया।  

2-3 महीने पहले बंद किया गया था इंद्रायणी नदी पर बना पुल, बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, 20 लोग नदी में बहे

पुणे  पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन को आशंका है कि इस हादसे में करीब 15 से 20 लोग नदी में बह गए. बताया जा रहा है कि ये पुल पिछले कुछ समय से खस्ताहाल स्थिति में था और वाहनों के लिए पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन भारी बारिश और नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोग इस पुल पर आ गए और बढ़े हुए जलस्तर के नजारे देख रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं. नदी में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास अनावश्यक रूप से जमा न होने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि ये पुल 2-3 महीने पहले बंद किया गया था. क्योंकि पुल बेहद जर्जर स्थिति में था. अभी तक 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घटनास्थल पर 15 एंबुलेंस मौजूद हैं. पुलिस ने बताया कि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंडमाल गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया. 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. 5 से 6 लोगों को बचा लिया गया है.  

मौसम में आया कुछ बदलाव, जल्द आने वाला है मॉनसून, आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी

नई दिल्ली  उत्तर भारत में भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है। मौसम में कुछ बदलाव आया है, लेकिन आने वाले दिनों में मॉनसून के आने से और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो जाएगी। इसके अलावा, गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में अगले 24 घंटे में मॉनसून आने की उम्मीद है, जबकि पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में अगले तीन दिनों में मॉनसून आ जाएगा। वहीं, दक्षिण भारत में और कोंकण व गोवा में 16 जून तक भारी से बहुत भारी बरसात होने वाली है। इसके अलावा, तमिलनाडु, कराईकल में 17 जून, केरल, माहे में 18 व 19 जून, लक्षद्वीप, तेलंगाना में 15 जून, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 15 व 16 जून, कर्नाटक में 16-18 जून को भारी बारिश होगी। पश्चिमी भारत की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ में 18-21 जून, गुजरात में 18 और 19 जून को भारी बारिश होगी। वहीं, कोंकण, गोवा में 15-18 जून के बीच भी बारिश होने वाली है। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो झारखंड में 15 जून, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 15 और 16 जून, पूर्वी मध्य प्रदेश में 16-19 जून, छत्तीसगढ़, बिहार में 15 और 16 जून को बरसात होगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 15, 20, 21 जून, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 16-20 जून, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में 15-21 जून, झारखंड, ओडिशा में 16-20 जून के बीच भारी बरसात का अलर्ट है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 15, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 जून, झारखंड, ओडिशा में 17 और 18 जून, बिहार में 18 व 19 जून, पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 और 20 जून को भारी बरसात होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 15 जून, हरियाणा में 15 और 21 जून, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और फिर 18-21 जून, पूर्वी राजस्थान में 15 और 16, 20 व 21 जून, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 18-21 जून, पश्चिमी राजस्थान में 16 जून, हिमाचल प्रदेश में 20 व 21 जून को भारी बरसात होने वाली है। इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 15 जून को धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है। हरियाणा में 15 जून को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।  

62 साल के टॉम क्रूज ने 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड एना के साथ लंदन में किया डिनर डेट

लॉस एंजिल्स हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड एना डे आर्मस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार दोनों लंदन में डिनर डेट पर निकले। इससे उनके कथित रिश्ते के बारे में अटकलों को और हवा मिल गई है। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। मालूम हो कि टॉम जहां 62 साल के हैं तो एना 37 साल की हैं। दोनों की उम्र के बीच 25 साल का अंतर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Tom Cruise और एना एना डे आर्मस अलग-अलग आए थे, लेकिन बाद में एक-दूसरे के साथ बहुत खुश दिखाई दिए। दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। भीड़ और पपाराजी की परवाह से दोनों दूर थे। पहले भी मिल चुके हैं टॉम और एना हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब टॉम और एना को एक साथ देखा गया है। वे पहले भी कई बार मिल चुके हैं, जिससे उनके अफेयर के कयास लगाए जाने लगे। दोनों के करीबी सूत्र ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, ‘टॉम उनसे पूरी तरह से आकर्षित लग रहे हैं। निश्चित रूप से एक मजबूत संबंध है।’ सूत्र ने कहा कि एना ‘उनकी कंपनी (साथ) को बहुत एंजॉय करती हैं। वो पहले से ज्यादा स्माइल कर रही हैं और उनके आसपास के लोगों ने देखा है कि वो चमक रही हैं।’ टॉम का 44 साल का एक्टिंग करियर टॉम क्रूज की फिल्मों की बात करें तो उनका ये सफर 1981 में Endless Love से शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक वो एक्टिंग की दुनिया में बने हुए हैं। 1996 में आई Mission: Impossible ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई। 2025 में वो Mission: Impossible – The Final Reckoning में नजर आए। ये फिल्म दुनियाभर में जमकर कमा रही है। अगले साल वो Untitled Alejandro G. Inarritu film में होंगे। अभी ये पोस्ट-प्रोडक्शन में है। टॉम इसके प्रोड्यूसर भी हैं।

बीते लगभग ढाई माह में हुआ 10 बार आंदोलन-कंपनी का लक्ष्य 85 फीसदी से भी कम

कोरबा, चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही में उम्मीद के अनुरूप उत्पादन से लक्ष्य को हासिल करने में भू-विस्थापितों का आंदोलन बाधा बन रही है। बीते लगभग ढाई माह में 10 से अधिक बार अब तक आंदोलन हो चुका है, इस दौरान कोयला खनन, माइंस विस्तार का काम रोका गया। अब पहली तिमाही की 18 दिन की अवधि ही शेष रह गई है। एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका व कुसमुंडा की कोल कंपनी के कुल उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी रहती है। इन्हीं खदानों में भू-विस्थापितों का खदान बंदी आंदोलन भी हुआ है। कोयला खदान विस्तार के लिए जटराज की अधिग्रहित जमीन पर खनन कार्य के दौरान पिछले महीने कुसमुंडा खदान से प्रभावित भू-विस्थापितों के विरोध से प्रभावित हुआ। एसईसीएल कोरबा एरिया की अंबिका माइंस से कोयला उत्पादन शुरू नहीं हो सका है। इसकी वजह माइंस प्रभावित ग्राम करतली के भू-विस्थापितों द्वारा बार-बार मिट्टी हटाने का काम बंद करा देना माना जा रहा है। कोयला खदानों के भीतर भी खनन कार्य को भू-विस्थापितों ने प्रभावित किया। बीते 16 अप्रैल को गेवरा, दीपका व कुसमुंडा खदान में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने खनन व परिवहन कार्य को रोक दिया था। 22 अप्रैल को भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ ने किसान सभा के समर्थन से कुसमुंडा खदान में खदान बंदी आंदोलन से नौकरी के पुराने लंबित प्रकरणों के निपटारे की मांग करी थी। 19 मई को नराईबोध के भू-विस्थापितों ने पार्षद अमिला पटेल के नेतृत्व में एसईसीएल गेवरा खदान का खनन व परिवहन का कार्य प्रभावित किया। इसी महीने कुसमुंडा खदान में भू-विस्थापितों के खनन व परिवहन का काम रोकने पर पुलिस ने 3 महिला सहित 7 भू-विस्थापितों को गिरफ्तार किया था। वित्त वर्ष 2025-26 में 12 जून तक एसईसीएल को 41.31 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का लक्ष्य दिया गया था। मगर कोल कंपनी का लक्ष्य का 85 फीसदी से भी कम कोयला उत्पादन हुआ है। मानसून सीजन ने अभी तक दस्तक नहीं दी है। इसके बावजूद एसईसीएल अभी के लक्ष्य से कम खनन किया है। बारिश में खुली खदानों का उत्पादन प्रभावित जरूर होता है। भू-विस्थापतों का खदान बंदी आंदोलन खनन कार्य में बाधा बनी है। अभी तक का कुल उत्पादन 33.21 मिलियन टन है।  

राजा की हत्या की साजिश सोनम से उसकी शादी के 11 दिन पहले ही रच ली गई थी, तीनों लड़कों ने इसलिए की राजा की हत्या

इंदौर इंदौर की राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम और उसके लवर राज कुशवाहा के साथ राजा की हत्या करने वाले तीनों लड़के फिलहाल मेघालय पुलिस की 8 दिनों की कस्टडी में हैं। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में सोनम और राज ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने ने ही राजा को मारने की साजिश रची थी। इसी के साथ ये भी पता चला है कि राजा की हत्या की साजिश सोनम से उसकी शादी के 11 दिन पहले ही रच ली गई थी। इससे पहले खबर थी कि तीनों लड़के, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने पैसों के लिए सोनम के कहने पर राजा की हत्या की। लेकिन अब इस पर एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल पहले बताया जा रहा था कि राजा की हत्या के लिए सोनम और राज ने भाड़े पर तीन लोगों को बुलाया था और राजा की सुपारी दी थी। लेकिन मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की अटकलों को खारिज कर दिया है। पुलिस ने साफ किया है कि तीनों लड़के राज कुशवाहा के पहचान वाले हैं। इनमें से एक राज का चचेरा भाई भी है। पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कों को पैसे के लिए राजा की हत्या का काम नहीं सौंपा गया था बल्कि राज के साथ वफ़ादारी और लंबे समय से चली आ रही दोस्ती की खातिर उन्होंने राज की हत्या की और सोनम का साथ दिया। बताया ये भी जा रहा है कि सोनम के संकेत देने के बाद ही विशाल ने सबसे पहले राजा पर वार किया था जिसके बाद अन्य दो लड़कों ने भी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह सब सोनम की आंखों के सामने हुआ। इसके बाद राजा के शव को खाई में फेंकने में तीनों लड़कों के साथ-साथ सोनम ने भी मदद की थी। बता दें, इंदौर से हनीमून के लिए सोनम और राजा 23 मई को लापता हो गए थे। उनकी तलाश के लिए मेघालय पुलिस सर्च ऑपरेशन भी चलाया जिसके बाद 2 जून को पुलिस को एक खाई में राजा का शव मिला। शव काफी खराब हालत में था। लेकिन सोनम अब भी लापता थी। इसके बाद पुलिस को राजा की हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू, उनकी स्कूटी और रेनकोट भी मिला था। इसके बाद पुलिस ने अपने जांच के एंगल को बदला और सोनम से जुड़ी सभी जानकारी जुटाने में लग गई। जिस होम स्टे में सोनम और राजा रुके थे, जिस गाइड ने देखा था, उनके बयान से लेकर सोनम की कॉल डिटेल, तक हर छोटी से छोटी चीज पुलिस खंगालने लगी। सोनम की कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि सोनम राज कुशवाहा नाम के एक शख्स से लगातार संपर्क में थी। इसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी और 8 जून की रात को राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। राजा की हत्या के बाद इंदौर में सीक्रेट फ्लैट में रह रही थी सोनम बताया ये भी जा रहा है कि राजा की हत्या के बाद सोनम रूट बदलकर वापस इंदौर गई थी और 30 जून से 7 जून तक वही रही थी। लेकिन राजा के पकड़े जाने के बाद वह घबरा गई और गाजीपुरे के काशी नाम के ढाबे में जाकर उसके मालिक से फोन लेकर अपने घरवालों को फोन किया और अपनी लोकेशन बताई। इसके बाद सोनम के भाई गोविंद और ढाबे के मालिक ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस उसे वहां से ले गई। सभी हत्यारों को भी पुलिस ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान पहले सोनम ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन आखिर में टूट गई और राजा की हत्या की बात स्वीकार कर ली।  

कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें

नैनीतल,  उत्तराखंड में आज कैंची धाम का 61वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसके चलते सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। बता दें कि कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटे हुए हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सुबह पांच बजे से ही कैंची धाम में श्रद्धालुओं को मालपुए के प्रसाद बंटना शुरू हुआ था, जिसके बाद मेले की शुरूआत हुई। बता दें कि मेले में जाने के लिए श्रद्धालुओं की कतार दो किमी लंबी लगी हुई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं को बारिश का सुहाना नजारा भी देखने को मिला। वहीं श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों के साथ कैंची धाम पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार श्रद्धालुओं के बीच बाबा के प्रति जोश ज्यादा देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु दिल्ली, नेपाल, हरियाणा, सूरत, मुंबई, देहरादून आदि बड़े शहरों से कैंची धाम पहुंचे हैं। 10 बजे तक चालीस हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच गए थे। कैंची धाम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें कैंची धाम की स्थापना नीम करोली बाबा ने की थी, जिन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है। यह धाम आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरा करने के लिए आते हैं। नीम करोली बाबा ने 1962 में कैंची गांव का दौरा किया और वहां एक मंदिर की स्थापना की, जो आज कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है। स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन हर साल कैंची धाम में स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दौरान मंदिर में मालपुए के प्रसाद को भोग लगता है, जो श्रद्धालुओं में बहुत प्रसिद्ध है। वहीं इस साल भी ऐसा ही हुआ है। बता दें कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की है, जो कैंची धाम तक पहुंचने में मदद करेगी। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिनमें पीए सिस्टम, ड्रोन और हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं। कैंची धाम मेले को लेकर ट्रैफिक प्लान पार्किंग: प्रशासन ने 15 पार्किंग स्थल बनाए हैं, जहां श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकते हैं और शटल सेवा से कैंची धाम पहुंच सकते हैं। डायवर्जन: ट्रैफिक प्लान के अनुसार, कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, इसलिए श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने मार्ग की योजना पहले से बना लें।  

राम कपूर और गौतमी ने खरीदी लैम्बोर्गिनी Urus SE

मुंबई टीवी के फेमस एक्टर राम कपूर और उनकी वाइफ गौतमी कपूर ने अपने लिए एक शानदार एसयूवी खरीदी है। कपल ने नई लेम्बोर्गिनी उरुस SE खरीदी है, जिसकी कीमत कथित तौर पर करोड़ों रुपये है। राम की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। मालूम हो कि उरुस का ये लेटेस्ट वर्जन भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था। जानकारी के मुताबिक, Urus SE को लेम्बोर्गिनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में जाना जाता है और इस बार जो चीज लोगों का ध्यान खींच रही है, वो है कार का आकर्षक कस्टमाइजेशन। Ram Kapoor ने जो कलर चुना है, वो शानदार है। इसके बाहरी हिस्से के लिए वर्डे गेआ (मैट ऑलिव ग्रीन) पेंट चुना है और बोल्ड ऑरेंज एक्सेंट के साथ ब्लैक लेदर इंटीरियर। इस लग्जरी कार की कितनी है कीमत? एक रिपोर्ट में कहा गया कि इस कार की कीमत 4.57 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये एसयूवी 5.21 करोड़ रुपये की है। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आएंगे राम कपूर! ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के जज हरपाल सिंह ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राम भी नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि ये शो जल्द ही खत्म होने वाला है। इसकी जगह ‘पति पत्नी और पंगा’ शो आएगा। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। हिना खान-रॉकी जायसवाल से लेकर स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद भी नजर आएंगे। राम ने पपाराजी को कहा शुक्रिया रामजब सेट पर पहुंचे तो पैप्स ने उन्हें कैप्चर किया। राम ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘मुझे इतना प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद आप लोग!!’ राम अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनपर आरोप लगते हैं कि उन्होंने एक दवा ‘ओजेम्पिक’ का इस्तेमाल किया है। हालांकि, वो इसे खारिज करते हैं।

सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन, विभिन्न वक्ता देंगे संबोधन

पचमढ़ी, मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल समेत अन्य कई वक्ता अपने संबोधन देंगे। प्रशिक्षण वर्ग के आज सात सत्र होंगे। दोपहर को सांसदों और विधायकों के लिए कार्यालय प्रबंधन और सामाजिक शिष्टाचार का सत्र होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल संबोधन देंगे। आज ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विकसित मध्यप्रदेश 2047 – अवसर एवं चुनौती विषय पर जनप्रतिनिधियों के समक्ष विचार प्रस्तुत करेंगे। पार्टी महासचिव विनोद तावड़े आज पार्टी के सांसदों और विधायकों को सोशल मीडिया और मीडिया विषय पर संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है। शनिवार को प्रशिक्षण के पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन दिया था। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।  

प्रदेश में कोरोना के 120 एक्टिव केस, भोपाल में मिले 2 नए मरीज

भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी पैस पसर रहा है. राजधानी भोपाल में 2 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स भेजे गए हैं. फिलहाल, दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. साथ ही ट्रेवल इनकी हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. बता दें कि अब भोपाल में कुल एक्टिव केस की संख्या 8 हो गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 27 नए केस मिले हैं. कुल 169 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 120 एक्टिव केस हैं. जबकि 46 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस साल अब तक 3 मौतें दर्ज की गई हैं. इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. वहीं नए केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की लापरवाही न करें. हल्की सर्दी, खांसी या बुखार जैसी सामान्य लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच करवाएं. साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और हाथों की सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

अब भोपाल दुग्ध संघ के पास ऐसी मशीनें उपलब्ध हैं, मशीन केवल 30 सेकंड में दूध की जांच कर लेती है

भोपाल भोपाल दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं को शुद्ध और मिलावट रहित दूध उपलब्ध कराने के लिए दूध की जांच प्रणाली को और भी आधुनिक बना दिया है। अब संघ के पास ऐसी मशीनें उपलब्ध हैं, जो कुछ ही सेकंडों में दूध की गुणवत्ता की पूरी रिपोर्ट दे देती हैं। सांची संघ द्वारा लगाई गई सबसे आधुनिक मशीन फूरियर ट्रांसफार्म इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर (एफटीआइआर) तकनीक पर आधारित है। यह मशीन केवल 30 सेकंड में दूध की जांच कर लेती है और उसमें मौजूद चर्बी (फैट), ठोस पदार्थ (एसएनएफ), प्रोटीन, मिठास (लैक्टोज), मिलाया गया पानी और अन्य तत्वों की जानकारी देती है। साथ ही यह मशीन दूध में मिलाए गए यूरिया, ग्लूकोज, सूखा स्टार्च, डिटर्जेंट और अमोनियम सल्फेट जैसी पांच प्रमुख मिलावटों की भी पहचान करती है। इसके अलावा, संघ के पास ‘आमिश्रण जांच किट’ भी है, जो एक विशेष प्रकार की मिलावट की पहचान करने में सक्षम है। यह किट दूध में मिलाए गए नकली स्टार्च और अन्य मिलावटों की पांच से सात मिनट में जांच कर लेती है। यह किट खासकर उन इलाकों में उपयोगी है, जहां दूध में स्टार्च मिलाकर उसकी मात्रा को बढ़ाने की कोशिश की जाती है। घी की जांच के लिए बीआर (ब्युटिरो रिफ्रेक्टोमीटर) मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जिससे यह पता चल जाता है कि घी असली है या नकली। पनीर की जांच अब सरल रासायनिक विधियों से संभव हो गई है। 24 नमूने पाए गए अमानक भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा शुरू की गई चल-प्रयोगशाला सांची रथ भोपाल शहर की कालोनियों में जाकर दूध और दुग्ध उत्पादों की शुद्धता की जांच कर रही है। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मिलावट से बचाना व उन्हें दूध की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है। सांची रथ अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जिससे दूध, दही, पनीर व घी की जांच मौके पर ही की जाती है। सांची द्वारा दूध सामग्री की शुद्धता एफटीआइआर मशीन से जांची जा रही है।

अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 50 फीसद की छूट मिलेगी, अब सफर के लिए देना होगा 15 रुपये किराया

इंदौर इंदौर मेट्रो में सफर के लिए आज से यात्रियों को दो स्टेशनों के बीच सफर के लिए 10 रुपये और पांच स्टेशनों तक सफर के लिए 15 रुपये चुकाने होंगे। अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 50 फीसद की छूट मिलेगी। पिछले एक सप्ताह तक यात्रियों को किराए में 75 फीसद की छूट दी जा रही थी। इंदौर में मेट्रो शुरू हुए 14 दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार तक पिछले 13 दिनों में मेट्रो में दो लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया है। इंदौर से उदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट-   15 से 20 मिनट में चल रही एक मेट्रो फिलहाल सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों स्टेशन पर हर 15-20 मिनट में एक मेट्रो चलाई जा रही है। अब इतने लोगों ने किया सफर  मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एक दिन में मिलेगाMP Domicile Certificate: मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, एक दिन में मिलेगा     31 मई : 25,000 से ज्यादा     1 जून : 26,803     2 जून : 16,071     3 जून : 19,701     4 जून : 20,534     5 जून : 21,179     6 जून : 19,215     7 जून : 19,798     8 जून : 18,087     9 जून : 4,022     10 जून : 3,350     11 जून : 3,159     12 जून : 2,555     13 जून : 2,364     14 जून : 2,518     कुल : 2,04,356 सबसे ज्यादा यात्रियों का सफर 1 जून को 26,803 सबसे कम यात्रियों का सफर 8 जून 18,087 15 जून से किराए की नई दर     50 फीसद छूट के साथ अगले एक सप्ताह के लिए किराए की दरें     दो स्टेशनों के बीच सफर : 10 रुपये     पांच स्टेशनों के बीच सफर : 15 रुपये     गांधीनगर (रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन) से बैठकर पांच स्टेशनों का सफर कर पुनः इसी स्टेशन पर लौटने पर : 30 रुपये     1 से 7 जून : निशुल्क मिली यात्रा     8 से 14 जून : 75 फीसद की छूट (5 रुपये, 8 रुपये)     15 से 21 जून : 50 फीसद की छूट (10 रुपये, 15 रुपये)     22 जून के बाद : 25 फीसद की छूट

कच्चे मकानों की दीवार ही नहीं टूटी..मुसीबते भी टूट कर खुशियों को कर रही पक्का

पीएम आवास की बनती पक्की दीवारों में सज रही परिवार की खुशियां रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा है कि राज्य में लोगों को पक्का आवास सुलभ हो सके। यही कारण है कि राज्य सरकार के प्रथम कैबिनेट की बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 18 लाख परिवारों को आवास की स्वीकृति दी गई थी। गाँव में मजदूरी कर कच्चे मकान में मुसीबतों के साथ जिंदगी गुजारते आए झूल सिंह और उनकी पत्नी फुलकुँवर को नहीं लगता था कि वे भी कभी पक्का मकान बना पाएंगे। उनकी जिंदगी तो जब कभी कुछ काम मिले तो उनकी मजदूरी में और कभी न मिले तो घर के चाहरदीवारी में ही बीत जाया करती है, ऐसे में पक्का मकान बना पाना तो उनके लिए दूर की कौड़ी ही थी। जैसे-तैसे अपनी जिंदगी को जीते आ रहे झूलसिंह और उनकी पत्नी फुलकुँवर का भी सपना था कि उनका भी आशियाना ठीक ठाक हो। कम से कम खपरैल वाले छत और मिट्टी की दीवारें तो न हो, क्योंकि इन मिट्टी की दीवारों और खपरैल की छत की वजह से उन्हें बारिश में हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है। कई मुसीबतों के बीच उन्हें रहना पड़ता था। जब इन्हें मालूम हुआ कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका नाम है तो इनकी खुशियों का ठिकाना न रहा। अपनी जरूरी दस्तावेज जमा कर पहली किश्त हासिल की और खुशी-खुशी उस कच्चे मकान की दीवारों को ढहा दिया जो उन्हें मुसीबतों से वास्ता कराती थीं। अब मजबूत नींव के साथ ही वे न सिर्फ पक्के मकान के लिए पक्की दीवारे उठा रहे हैं… अपने सपनो को पूरा करने के साथ ही खुशियों को भी पक्का कर रहे हैं।     कोरबा शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दम्हामुड़ा के आश्रित ग्राम बोदरापारा में रहने वाले झूलसिंह मरपच्ची और उनकी पत्नी फुलकुँवर ने बताया कि गाँव में मजदूरी के भरोसे घर चलता है। सीजन के साथ ही कुछ वनोपज संग्रहण कर लेते हैं और तेन्दूपत्ता भी तोड़कर बेचते हैं। इससे कुछ रुपयों का इंतजाम हो जाता है। झूलसिंह ने बताया कि घर पर दो बच्चे हैं। यहाँ कई पीढ़ी से कच्चे मकान में ही रहते आये हैं। कच्चे मकान में बारिश के दिनों में खपरैलों के बीच से पानी टपकना और कच्ची दीवारों को नुकसान होना आम बात है। गाँव में कुछ अन्य लोगो के पक्के मकान को देखकर उन्हें भी लगता था कि उनका भी घर पक्का बन जाये तो उन्हें मुसीबतों से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा हो भी पायेगा,ऐसा उन्हें लगता ही नहीं था, क्योंकि उनके पास पक्का घर बनाने के लिए इतने पैसे ही नहीं थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जब उन्हें मालूम हुआ तो ऐसा लगा कि वास्तव में पैसा मिलेगा या नहीं। जब उनके खाते में पहली किश्त की राशि आई तो बहुत खुशी हुई। झूलसिंह ने बताया कि राशि मिलने के बाद पुराने जर्जर मकान को तोड़कर नया मकान बना रहे हैं। अभी नींव डालकर दीवारे भी खड़ी कर चुके हैं। झूलसिंह और उनकी पत्नी ने बताया कि अभी हमें दो किश्त मिल चुकी है। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारा घर भी पक्का होगा। खपरैल की जगह सीमेंट की छत और और दीवारे भी होंगी। इससे हमें हर साल बारिश के समय बार बार खपरैल ठीक करने, दीवारों को बनाने जैसी मुसीबतों से भी हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने पीएम आवास योजना को गरीबो के लिए बहुत राहत पहुचाने और उन्हें मुसिबतों से छुटकारा देने वाली योजना बताया। इसके लिए झूलसिंह और फुलकुँवर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

गंभीर की गैरमौजूदगी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के तौर पर मैदान में उतरे

नई दिल्ली  शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी इंग्लैंड गए थे, लेकिन मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा। गंभीर की गैरमौजूदगी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण टीम की तैयारियों की देखरेख के लिए अंतरिम कोच के तौर पर मैदान में उतरे हैं। ‘रेवस्पोर्ट्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मण को हेडिंग्ले टेस्ट के लिए जिम्मेदारी संभालने को कहा है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख लक्ष्मण भारत की अंडर-19 टीम के यूनाइटेड किंगडम के एक महीने के दौरे से पहले ही लंदन में हैं। ऐसे में वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। गंभीर कब टीम से जुड़ेंगे, इसको लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में सहायक कोच सीतांशु कोटक, मोर्ने मोर्केल और रेयान टेन डोएशेट ने अस्थायी रूप से कोचिंग का कार्यभार संभाल लिया है।   इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है टीम इंडिया टीम इंडिया बेकेनहैम में इस समय ट्रेनिंग ले रही है और इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है। इंट्रा-स्क्वाड मैच की बात करें तो इंडिया ए के लिए सरफराज खान ने जोरदार शतक जड़ा। उन्हें इस शतक के दम पर सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक बनाया था। 20 जून से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज टीम इस मैच के बाद लीड्स के लिए रवाना होगी, जहां 20 जून से पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। टीम इंडिया इस सीरीज के साथ ही इंग्लैंड में 18 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर साल 2007 में जीत हासिल की थी, जब टीम ने राहुल द्रविड़ की अगुवाई में इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था।

यमुना नदी के वजीराबाद जलाशय में घटा जलस्तर, दिल्ली में गहराया जल संकट

नई दिल्ली दिल्ली में गर्मी और हीटवेव के बीच पानी का संकट और बढ़ गया है. यमुना नदी के वजीराबाद जलाशय में जलस्तर गिरकर 668.70 फीट रह गया है, जबकि सामान्य स्तर 674.50 फीट होना चाहिए. इससे वजीराबाद और चंद्रावल जल संयंत्रों को कच्चे पानी की सप्लाई में भारी दिक्कत हो रही है. इस कमी के चलते दोनों संयंत्रों में पीने योग्य पानी का उत्पादन करीब 25 से 30 फीसदी तक घट गया है. इसका सीधा असर दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति पर पड़ा है. प्रभावित इलाकों में पानी का दबाव कम रहेगा और सप्लाई अनियमित हो सकती है. वजीराबाद संयंत्र से जिन इलाकों में असर पड़ेगा उनमें मजनूं का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एनडीएमसी क्षेत्र, आईटीओ, एलएनजेपी अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, गुलाबी बाग, तिमारपुर, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, वज़ीरपुर, मॉडल टाउन, बुराड़ी, साउथ एक्सटेंशन, जीके, कैंट एरिया और दक्षिण दिल्ली के कई इलाके शामिल हैं. दिल्ली के कई इलाकों में भारी पानी की दिक्कत चंद्रावल संयंत्र से प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं सिविल लाइंस, हिंदूराव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, पटेल नगर, बालजीत नगर, प्रेम नगर और इंदरपुरी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का दुरुपयोग न करें और हालात सामान्य होने तक जल संरक्षण करें.

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live