पत्तियों से बने दोने पत्तल उपयोग करने लिया संकल्प।
Took a resolution to use plates and bowls made from leaves. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला ब्लॉक की ग्राम पंचायत जंबाडा में नदी तालाब एवं जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने हेतु कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत भवन जंबाडा में आयोजित किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र देशमुख ने कहा नदी के दोनों और मूर्ति विसर्जन के पहले अपशिष्ट पदार्थ एवं पूजन सामग्री को सुरक्षित रूप से शास्त्रीय विधान के अनुसार विसर्जन हेतु ग्राम पंचायत की ओर से व्यवस्था बनाई जाएगी तथा भविष्य में बड़े-बड़े अमृत विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे जिसमें मूर्ति विसर्जित करने में सुविधा होगी साथ ही नदी एवं तालाब प्रदूषण मुक्त होंगे प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि आधुनिक दृष्टि से प्लास्टिक मुक्त एवं अपशिष्ट जल निकासी का ग्राम पंचायत का कार्य सीखने लायक है श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन के राजेंद्र उपाध्याय ने कहा नदी एवं तालाब में जो जलचर प्राणी रहते हैं वह रंगों से एवं पूजन सामग्री डालने से तथा मूर्ति विसर्जन से ऑक्सीजन की कमी से प्रभावित होते हैं इस वजह से जैव विविधता प्रभावित होती है गांव के सैकड़ो लोगों ने शपथ ली कि वह मूर्ति विसर्जन के समय या अन्य सामाजिक कार्यक्रम की पूजन सामग्री को नदी एवं तालाब में नहीं डालेंगे गायत्री परिवार के डॉक्टर चंदेल सुखलाल बोरासे उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि ग्राम जंबाडा में में परंपरागत तरीके से शिव भक्तों का अभिनंदन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया आभार प्रदर्शन सचिव सरवन मस्कोले ने किया ।