आमला उप मंडी में सब्जी व्यापार चालू कराने कवायद शुरू, व्यापार करने मंडी प्रबंधन करेगा माकूल इतजाम।

Efforts have begun to start vegetable trade in Amla sub-market; market management will make suitable arrangements for trade.
- मंडी सचिव ने सनिचरा बाजार में सब्जी व्यापारियों से चर्चा कर लायसेंस बनाने की अपील ।
- सब्जी नीलामी करने में व्यापारियों को होती हैं परेशानी ।
- सब्जी मंडी चालु होने से मिलेंगी राहत ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला नगर में संचालित कृषि उप मंडी में अब मंडी प्रबंधन ने सब्जी व्यापार चालू करने कवायद शुरू कर दी है।जहा सब्जी व्यापारियों के लिए अपनी उपज बेचे जाने के लिए मंडी प्रबंधन द्वारा माकूल इंतजाम भी किए गए है। यानी आगामी दिनों में नगर के भवानी नगर वार्ड क्रमांक 12 स्थित कृषि उप मंडी में सब्जी मंडी की भी शुरआत होंगी जहां व्यापारी अपना मॉल खरीद कर सुव्यवस्थित अपना व्यापार कर सकेंगे एवं वर्तमान समय में सब्जी व्यापारियों को समस्या आ रही है
उससे निजात भी मिल सकेंगी। गौरतलब हो की आमला उप मंडी में आगामी दिनों में सब्जी व्यापार चालू कराने मंडी प्रबंधन ने मंडी सचिव मुलताई शीला खातरकर के मार्गदर्शन में उप मंडी आमला के कर्मचारियो के साथ पहुंच शनिवार आमला साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यापारियों से मुलाकात कर आमला मंडी में सब्जी व्यापार शुरू करने उन्हें समझाइस दे मंडी द्वारा प्रदाय की जाने वाली सुविधा एवं आवश्यक लाइसेंस प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई। इस दौरान मंडी सचिव ने सब्जी व्यापारी लाखन गौतम से चर्चा के दौरान कहा आप सभी सब्जी व्यापारी अपना अपना लाइसेंस बनवाकर बेहतर ढंग से अपना व्यापार कर सकते हैं जिसके लिए आपको मंडी प्रबंधन की ओर से संपूर्ण सुविधा मंडी स्थल पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं व्यापार करने में वर्तमान समय में आ रही असुविधा की स्थिति से भी निपटा जा सकेगा इसलिए सब्जी मंडी का सुचारू रूप से संचालन करने आप सभी व्यापारियों का सहयोग जरूरी है ।
इन्होंने क्या कहा
मंडी सचिव द्वारा शनिवार मंडी कर्मचारियों के साथ आमला साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें सब्जी मंडी आमला में चालू करने सुझाव दिए एवं लाइसेंस बनवाने प्रेरित किया गाया जिस पर व्यापारियों ने भी सहयोग का भरोसा जताया ।
शीला खातरकर मंडी सचिव मुलताई