The Nagle family remembered their mother by organizing a condolence meeting.
हरिप्रसाद गोहे
आमला/नरेरा ! 73 वर्षीय स्वर्गीय धनौती बाई नागले पति लल्लू नागले निवासी ग्राम नरेरा तहसील आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश निवासी माताजी अपने स्वभाव से हसमुख मिलनसार समाज हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा कार्य करने वाली महिला थी।
जिनकी तेरहवीं कार्यक्रम के मौके पर नागले परिवार द्वारा उनके निज निवास ग्राम नरेरा में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर माताजी को भाभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक बंधुओं ने पहुंच उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बतादे माताजी अपने पीछे पति (6) पुत्र सहित भराrपुरा परिवार छोड़कर गई है।
