Villagers from eleven villages reached the Collector’s office and submitted a memorandum demanding construction of a road from Awariya to Thani via Belod Sarni.
- आवरिया ठानी मार्ग निर्माण से सारणी की दूरी होंगी कम, समय भी बचेगा।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आवरिया ठानी सारणी के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कोई ग्यारह गांव के रहवासियों की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर से आवरिया ठानी बेलोंड होते हुए सारनी पहुंच मार्ग बनाए जाने पुरजोर मांग की गई।

इस दौरान कलेक्टर ने विस्तार से ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्या का निराकरण करने बात ग्रामीणों से कही। वही आमला विधायक डॉक्टर योगेश पांडागरे ने भी सड़क मार्ग का सर्वे करवाकर समस्या का उचित हल निकालने बात कहीं।

प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों बताया वर्तमान में आमला से सारनी जाने के लिए 35 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है, जबकि आवरिया-ठानी मार्ग बनने से दूरी कम हो जाएगी और यातायात सुरक्षित होगा।
साथ ही समय की बचत भी कम होंगी। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन, भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कलेक्टर ने ग्रामीणों को समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपते समय सैकड़ों से अधिक की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।









