भगत सिंह वार्ड में व्याप्त मूलभूत समस्या निदान कराने पार्षद ने विधायक से राशि की मांग
Councilor demands money from MLA to solve the basic problem prevailing in Bhagat Singh Ward
![Councilor demands money from MLA to solve the basic problem prevailing in Bhagat Singh Ward](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/Councilor-demands-money-from-MLA-to-solve-the-basic-problem-prevailing-in-Bhagat-Singh-Ward-3.jpeg)
Councilor demands money from MLA to solve the basic problem prevailing in Bhagat Singh Ward
Councilor demands money from MLA to solve the basic problem prevailing in Bhagat Singh Ward
- पत्र सौप बताई परेशानी, विधायक ने समस्या निदान करने जताया भरोसा ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। लोकार्पण कार्यक्रम में आमला पहुंचे विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे से भगत सिंह वार्ड क्रमांक नव की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने मुलाकात कर वार्ड में व्याप्त मूलभूत समस्या सड़क, रोड, नाली से अवगत कराया । एवं समस्या निराकरण करने 10,15 लाख रुपए की राशि विधायक मद से स्वीकृत कराने मांग की गई ।
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/Councilor-demands-money-from-MLA-to-solve-the-basic-problem-prevailing-in-Bhagat-Singh-Ward.jpeg)
इस मौके पर पार्षद ने विधायक को वार्ड में व्याप्त सस्याओ के संबंध में पत्र भी सौपा जिस पर विधायक ने पार्षद को वार्ड की समस्या निदान करने भरोसा जताया हैं । सौपे पत्र के माध्यम से पार्षद ने बताया मेरे वार्ड क्रमांक 9 भगत सिंह वार्ड बस स्टैंड क्षेत्र में कई वर्षों पुरानी नालियां है ।
जो की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । नाली से निकला सारा पानी रोड़ों पर बहेता है । वहीं नालियों से निकला गंदा दुर्गन्ध युक्त पानी रहवासियों के घरों में भी घुसता है । जिससे घरों में रहने वाले बच्चे बूढ़े महिलाओं को अधिक कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है । पार्षद ने बताया की बडाई चाल एवं बल्ला चाल में किसी प्रकार की नाली का निर्माण नहीं किया गया है । जिसके कारण उस क्षेत्र के रहवासियों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/06/Councilor-demands-money-from-MLA-to-solve-the-basic-problem-prevailing-in-Bhagat-Singh-Ward-2-1.jpeg)
जिसको मध्य नजर रखते हुए मेरे द्वारा आज विधायक महोदय को पत्र लिख कर नाली निर्माण हेतु 10 से 15 लाख रुपए वार्ड क्रमांक 9 के लिए स्वीकृत करने एवं नगर के सभी वार्डों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पत्र लिखा गया जिस पर विधायक महोदय ने जल्द ही समस्या का समाधान करने एवं राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है पार्षद ने अपने और अपने वार्ड वासियों की ओर से विधायक महोदय का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है ।