Aaj Ka Panchang:हरियाली तीज का पंचांग क्या कहता है, जानें शुभ मुहूर्त

Today's Panchang: What does the Panchang of Hariyali Teej say, know the auspicious time
Today’s Panchang: What does the Panchang of Hariyali Teej say, know the auspicious time
Aaj Ka Panchang 2024: आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानि हरियाली तीज (Hariyali teej) है. हरियाली तीज के दिन सुहागिन स्त्रियों को दुल्हन की तरह तैयार होकर माता पार्वती (Parvati ji) और भोलेनाथ (Shiv ji) की पूजा करनी चाहिए.
आज के दिन हरे रंग (Green color) के वस्त्र पहनें, हरी चूड़ी का दान करें मान्यता है इससे महिला को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है, पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती है. जन्मों-जन्मांतर का साथ बना रहता है.
हरियाली तीज के दिन शाम के समय भोलेनाथ के मंदिर में लाल रंग की बत्ती बनाकर गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं. दीये में केसर डालें और और दीपक शिवजी को अर्पित करें. मान्यता है कि इससे धन प्राप्ति की कामन पूरी होती है.
आज का उपाय
हरियाली तीज के दिन शिवजी पर दूध और माता पार्वती को 11 हल्दी की गांठ चढ़ाए ‘‘ऊँ गृहस्थ सुख सिद्धये रुद्राय नमःइस मंत्र का जाप करें. शिवलिंग पर चंदन, पुष्प से श्रृंगार करें. मान्यता है इससे मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा जल्द पूरी होती है.