मोतियाबिंद से छुटकारा पाने का सबसे प्रभावी तरीका ऑपरेशन ही है -डॉ अशोक नरवरे ।
The most effective way to get rid of cataract is surgery – Dr. Ashok Narware.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । युवा साहू समाज सेवा संगठन आमला, चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं सिविल अस्पताल आमला के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री नर्मदा प्रसाद साहू, स्वर्गीय श्री नंदलाल साहू, स्वर्गीय श्री पूरनलाल साहू की स्मृति में मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन आमला के सिविल अस्पताल में किया गया था । इस मौके पर बतौर अतिथियों में महेश साहू , डॉ अशोक नरवरे खंड चिकित्सा अधिकारी आमला, प्रकाश साहू, संजय साहू, द्वारका प्रसाद साहू, प्रहलाद साहू, गोपाल साहू , अभिषेक शुक्ला ने दिवंगतों के छायाचित्र पर मालार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए सिविल अस्पताल के डॉ अशोक नरवरे ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही मानव सेवा है। संजय साहू ने कहा कि बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सेवा करना ही हृदय को सुकून देता है। महेश साहू ने कहा कि समाज के समर्थ लोगों को असमर्थ लोगों की मदद करना चाहिए। प्रकाश साहू ने कहा कि सभी मरीजों के ऑपरेशन बैरागढ़ हॉस्पिटल भोपाल में किए जाएंगे। प्रहलाद साहु ने कहा कि जिले में संगठन के द्वारा मोतियाबिंद पीड़ितों के मरीजों को नई रोशनी देने का काम किया जा रहा है। शिविर में 152 मरीज की जांच की गई जिसमें 53 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया ।
ऑपरेशन के बाद रखें विशेष सावधानी-डॉ अशोक नरवरे ।
आयोजित शिविर के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक नरवरे ने मरीजो को ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी देते हुए कहा कि जो मरिज पहले से दवाई लेते आ रहे हैं उन्हें अपनी दवाइयां जारी रखना चाहिए। ऑपरेशन के पहले आरामदायक कपड़े पहने और सर्जरी के दिन किसी प्रकार का मेकअप ना करें । ऑपरेशन के बाद अपनी आंखों को खरोचों और धक्कों से बचाने के लिए सुरक्षा चश्मा चश्मा पहने। ऑपरेशन के बाद लंबे समय तक पढ़ने या स्क्रीन देखने से बचे। घर से बाहर निकलते समय धूप का चश्मा पहने । ऑपरेशन के बाद आंखों में खुजली होने पर रगड़ना नहीं चाहिए। भारी और वजनदार चीजों को उठाने से बचना चाहिए। तंबाकू और शराब के सेवन से बचना चाहिए । ऑपरेशन के बाद खानपान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है और भोजन में भरपूर पोषक तत्व वाले पदार्थ जैसे ताजा फल हरे पत्तेदार सब्जियां आंखों के लिए अच्छी होती है। कड़क और गरिष्ठ चीज नहीं खाना चाहिए। नहाते समय साबुन या गंदा पानी आंखों में जाने से बचाना चाहिए और गर्दन के नीचे पानी डालकर नहाना चाहिए। आंखों में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर अपने नजदीकी डॉक्टर को बताना चाहिए।