विश्व ध्यान दिवस 21 दिसम्बर-2024 का हुआ आयोजन ।
World Meditation Day was organized on 21 December-2024.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में डॉ सुजाता सिंग, स्वामी कविराज ओशो केन्द्र आमला आचार्य उमेश चौकीकर, योगाचार्य भूपेन्द्र माथनकर, डॉली सोनी एवं मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद कि विकास खण्ड आमला के समन्वयक अरविंद माथन कर रवि सोनपूरे के अतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे की अध्यक्षता में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं ध्यान सत्रकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ सुजाता सिंग ने ध्यान लगाने से मानव तन, मन, व्यवहार पर सकारात्मक प्रभाव पूर्वक वर्णन दिया । योगाचार्य उमेश चौकीकर ने सहन तरीके ध्यान लगाने की विपश्यना विधि का वर्णन करते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों से ध्यान लगाव लगाकर ध्यान लगाने का अभ्यास करवाया । योगाचार्य भूपेन्द्र माथनकर ने श्वास पर नियंत्रण रखकर ध्यान पर लगाने के विषय पर विचार व्यक्त किये। स्वामी कविराज ने उपस्थित विधार्थि से एवं अतिथियों से ध्यान एवं योग आभ्यास करवाया। अरविन्द मायनकर ने विश्व ध्यान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे ने ध्यान के माध्यम से तनाव एवं अवसाद मुक्त होकार अपने व्यक्तित्व को सवारने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. राजेन्द्र गिरि गोस्वामी ने किया तथा कार्यक्रम प्रभारी जे. लोकेश झरबडे में उपस्थित सभी अतिथीयो के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर की डॉ. जगदेश पटैया डॉ. पंचम सिंह कवड़े, सतीश बागडे डो. उमेश डोंगरे डॉ. रामेश आर्य डा ज्योति दातीर, डॉ आलम, प्रो अनिता मानकर प्रो देविका देशमुख, शीला दवांडे यश्वी कहर अभय रवि भटकर दीपक कार्ले, हजारीलाल मन मैं सजीत भारती, महेन्द्र सिंघले सहित बहुसंख्यक विद्यार्थी उपस्थित रहे।