बाबा अली ने लगाया फाइनल मुकाबले में दहला ।
Baba Ali created a stir in the final match.
- टैनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज।
- रेडरोज सारणी ने टास जीतकर, रेड डायमैंड बैतूल को क्षेत्ररक्षण का दिया आमंत्रण ।
- मुख्यातिथि सतीश मीना ने सिक्का उछाल फाइनल मुकाबले का किया शुभारंभ ।
- निर्धारित बारह ओवर का होंगा मैच ।
- रेलवे इंस्टीट्यूट आमला एवं जय हो क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के रेलवे खेल मैदान पर 13 दिसंबर 2024 से आयोजित टैनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज दोपहर बाद मुख्य अतिथि सतीश मीना के हस्ते सिक्का उछाल शुरू हुआ । प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बैतूल जिले की शानदार टीम रेड रोज सारणी एवं रेड डायमंड बैतूल आमने सामने है। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश मीना, गोल्डी ठाकुर के द्वारा सिक्का उछालकर प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ कर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया ।
फाइनल मुकाबले का टास रेडरोज सारणी ने जीतकर रेड डायमंड बैतूल को क्षेत्ररक्षण करने आमंत्रित किया। मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही रेड रोज सारणी के दोनों ही सलामी बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन पहुंच गए। वहीं रेड डायमंड बैतूल के गेंदबाजों द्वारा शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन किया जा रहा था। खबर लिखे जाने तक रेडरोज सारणी के वन डाउन बेस्टमैन बाबा अली एवं आलोक की जोड़ी ने धुंआधार बल्लेबाजी कर फाइनल मुकाबले का रोमांच बढ़ाया। वहीं बाबा अली ने गगनचुंबी दहला लगाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। मैच में पांच ओवर की समाप्ति पर रेड रोज सारणी ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण देर शाम को होंगा ।