मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर
Rahul Gandhi counted
नई दिल्ली
दिल्ली के चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में गुरुवार शाम यानी 13 जून को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आग की यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आग लगने के बाद उठे धुएं के गुबार से आस-पास के इलाकेवासियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गनीमत रही कि वक्त रहते लोग इमारतों से निकल गए हैं।