संभाग स्तर से चयनित आरती का माडल अब राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगा ।
Aarti’s model selected from the divisional level will now represent at the state level.
- मैजिक बोर्ड पर संख्याओं पर आधारित गणित माडल का किया प्रदर्शन, संभाग में आया प्रथम ।
- माध्यमिक शाला की आरती ने पचमढ़ी में किया आमला का नाम रोशन ।
- शिक्षक देवेंद्र शरणागत के मार्गदर्शन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ माडल ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला रंभा खेड़ी में अध्यनरत कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी आरती पिता माधोराव साहू ने शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सर शैलेंद्र दवंडे मार्ग दर्शक शिक्षक देवेंद्र शरणागत, मार्गदर्शक शिक्षिका आरती खवसे , जन शिक्षक गुरु मानवेंद्र सिंह सिसोदिया के सफल एवं कुशल मार्गदर्शन में गणित विषय का माडल मैजिक बोर्ड के माध्यम से तैयार कर
विभिन्न संख्याओं पर आधारित माडल का प्रदर्शन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी जिला नर्मदा पुरम में कर गणित विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बैतूल सहित अमला का नाम पचमढ़ी में रोशन किया छात्रा को मिली इस उपलब्धि पर शाला परिवार, जन शिक्षा केंद्र आमला व अमला नगर वासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है । मिली जानकारी अनुसार संभागीय स्तर पर पहली बार विकास खण्ड आमला की शाला शासकीय माध्यमिक शाला रम्भाखेड़ी की छात्रा कुमारी आरती साहू ने विज्ञान प्रदर्शनी पंचमढ़ी में विषय गणित में प्रदेश स्तर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरतलब हो की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रम्भाखेड़ी की छात्रा कुमारी आरती साहू पिता माधोराव साहू ने मार्गदर्शक शिक्षक देवेन्द्र कुमार शरणागत के मार्गदर्शन में संभागीय स्तर पर, विज्ञान प्रदर्शनी में पहली बार विषय गणित में प्रथम स्थान प्राप्त कर विकास खण्ड आमला का परचम लहराया है।
कुमारी आरती साहू ने गणित का मॉडल मैजिक बोर्ड के माध्यम से विभिन्न संख्याओं पर आधारित मॉडल का प्रदर्शन, डाइट पचमढ़ी में किया। जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुई। इस प्रदर्शनी का यह पांचवा चरण था। पहला चरण शाला स्तर पर दिनांक 14 अक्टूबर को, दूसरा चरण जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 5 से 9 नवंबर के बीच, तीसरा चरण विकासखंड स्तर पर 13 से 19 नवंबर के बीच, चौथा चरण जिला स्तर पर 29 से 31 दिसंबर के बीच संपन्न हुआ। इन सभी चरणों में शाला की बालिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अगले चरण में राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिए बालिका ने जिला व विकासखंड का नाम रोशन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी नागरिकों ने बालिका को शुभकामनाएं दी।