हाई स्कूल टापर मारोती विधायक के हस्ते हुआ पुरस्कृत ।

High school topper was awarded by Maroti MLA.
टापर को शील्ड, छात्र क्षत्राओ को विधायक ने साइकिल का किया वितरण, आगे भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने किया प्रोत्साहित।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला सारणी विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे ने हाई स्कूल खारीमाल में आयोजित निः शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहा सरकार की इस योजना के आने के बाद नवनिहालो के जीवन स्तर में बदलाव आया है वहीं सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी ग्रामीण जानो को विस्तार पूर्वक बताया । विधायक ने आगे भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया । इस मौके पर गत वर्ष के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में टापर रहे छात्र मारोती सोनवंशी को विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे ने बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर शील्ड देकर सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया एवं छात्र के उज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान विधायक ने खारीमाल हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाला में अध्यनरत ग्रामों वा दूरस्थ अंचलों से आने वाले ( 27 ) छात्र /छात्राओं को निः शुल्क साइकिल का वितरण कर उन्हे प्रोत्साहित किया ।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गणेश यादव,जनपद पंचायत आमला के उपाध्यक्ष व जनपद शिक्षा समिति के अध्यक्ष महोदय किशन सिंह रघुवंशी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हरि यादव , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश मर्सकोले ,जनपद पंचायत सदस्य नंदकिशोर इवने , ग्राम पंचायत लादी के सरपंच महोदय राजू कुमार शीलू , ग्राम पंचायत लादी के उप सरपंच महोदय दिलवर उइके , विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय एल.एन. प्रजापति, संस्था प्राचार्य शैलेंद्र सूर्यवंशी ,समस्त शिक्षक गण, ग्रामवासी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे साइकिल वितरण समारोह के अंत में संस्था के प्राचार्य महोदय शैलेंद्र सूर्यवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया |
इन्होंने क्या कहा
शनिवार साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माननीय विधायक महोदय के हस्ते कक्षा नवमी के 27 छात्र छात्राओ को निः शुल्क साईकिल एवं रतेडा कला हाई स्कूल में बीस साइकिल का वितरण किया गाया ।
शैलेंद्र सूर्यवंशी प्राचार्य हाई स्कूल खारीमाल ।