माध्यमिक शाला देवगांव की बालिकाओं का संभागीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

Excellent performance of girls of Madhyamik School Devgaon at divisional level
Excellent performance of girls of Madhyamik School Devgaon at divisional level.
- लगातार दूसरी बार लहराया परचम ।
- सभी ने बालिकाओं के उज्वल भविष्य की कामना ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला ब्लॉक के जम्बाडा जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला देवगांव की बालिकाओं ने शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों एवम विज्ञान प्रदर्शनी में लगातार दूसरी बार अपना परचम लहरा संभाग स्तर पर माध्यमिक शाला देवगांव एवं आमला का नाम रोशन किया है बालिकाओं की इस उपलब्धि पर उन्हें शाला परिवार सहित सामाजिक जनों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।

दहेज प्रथा पर आधारित नाटिका का किया मंचन
मिली जानकारी अनुसार कक्षा आठवीं की छात्राओं में कृतिका, प्राची, निधि और कंचन ने डाइट पचमढ़ी में आयोजित प्रदर्शनी में दहेज प्रथा पर आधारित एक प्रभावशाली लघु नाटिका प्रस्तुत की। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें द्वितीय स्थान दिलाया और राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ।

चरणबद्ध सफलता का सफर:
यह विज्ञान प्रदर्शनी कुल पांच चरणों में आयोजित हुई:
1. शाला स्तर – 14 अक्टूबर
2. जन शिक्षा केंद्र स्तर – 5 से 9 नवंबर
3. विकासखंड स्तर – 13 से 19 नवंबर
4. जिला स्तर – 29 से 31 दिसंबर
5,संभाग स्तरीपचमढ़ी से 9 से 10 जनवरी द्वितीय पुरस्कार ।
गोरतलब हो की हर चरण में देवगांव की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समाज ने दी बधाई
सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज का गौरव:
संभागीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने और राज्य स्तर पर चयनित होने पर शाला परिवार और सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज ने बालिकाओं को विशेष रूप से बधाई दी। समाज ने इन बालिकाओं की सफलता को गर्व का विषय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
ब्लाक जिला स्तर पर बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर संभागीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता अर्जित कर शाला सहित आमला का नाम गौरानवित किया में उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हु ।
( रितेश कुमार चौकीकर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला देवगांव )