162 वीं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की सभा सम्पन्न.
162nd meeting of the Zonal Railway Users’ Consultative Committee has concluded.
हरीश गोहे, सहारा समाचार, बैतूल
आमला। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 162 वीं की बैठक का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को किया गया ! इस बैठक में श्री ब्रज भूषण शुक्ला नागपुर, श्री दिलीप गौर नागपुर, श्री सुरेश के भराड़े नागपुर, श्री सुनील कीते, श्री रामअवतार तोतला नागपुर, श्री प्रदीप रविंद्रकुमार बजाज वर्धा, श्री मिलिंद देशपांडे वर्धा, श्री रोशन कलमकर वरुड, श्री सौरभ ठाकुर छिंदवाडा, श्री सीताराम महाते बैतूल, श्री दीपक सलूजा बैतूल, श्री भूपेश भलमे, श्री लीलाधर माडावी हिंगणघाट, अजय कुमार सिन्हा छिंदवाड़ा, कपिल चंद्रयान नागपुर, सदस्यों ने भाग लिया।
श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री तुषारकांत पाण्डेय ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा दिया बहुमूल्य सुझाव जिस से रेल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु सहायता मिली इसके लिए श्री पाण्डेय ने सदस्यों की सराहना की। नागपुर मंडल की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
श्री पाण्डेय ने कहा कि , मध्य रेल का नागपुर मंडल यातायात की दृष्टी से भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण मंडल है जो पूर्व को पश्चिम तथा उत्तर को दक्षिण से जोड़ता है !
देश की अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए माल यातायात में नागपुर मंडल बढ़-चढ़कर योगदान कर रहा है ! माल लदान में नागपुर मंडल ने वर्ष 2023-24 में माह नवंबर तक रुपए 3301.37 करोड़ की आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19% से अधिक है !
‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत स्टेशनों का विकास करने हेतु नागपुर मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया था, जिसका शिलान्यास दिनांक 06/08/2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा वीडियों कॉन्फरेंस के माध्यम से किया गया, जिसमे आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा !
मध्य रेल, यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सदा तत्पर रहती है ! मध्य रेल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में आपके सुझाव सदा ही सहायक रहे हैं ! हमारा यह प्रयास रहा है कि आपके द्वारा प्राप्त सुझावों को अधिक से अधिक कार्यान्वित किया जा सके
मंडल पर यात्रियों हेतु नयी सुविधाएं प्रदान की गयी जैसे :-
• नागपुर स्टेशन पर नया उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय बनाया गया, जिसमें लगभग 74 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है !
• पांढुरना स्टेशन पर High Leval प्लेटफार्म का निर्माण किया गया !
• कलमेश्वर स्टेशन पर FOB तथा बुकिंग कार्यालय सहित नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया !
• कोहली स्टेशन पर प्लेटफार्म सुधार का कार्य किया गया !
• बोरखेडी स्टेशन पर ‘कवर ओवर प्लेटफार्म’ का कार्य किया गया !
• यात्रियों की मांग को देखते हुए दिनांक 22/11/2023 से नागपुर-मुंबई-नागपुर दूरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या 02 कोच से बढ़ाकर 06 कोच की गई एवं गाड़ी संख्या 01316 बल्लारशाह–वर्धा मेमू ट्रेन के समय में परिवर्तन कर उसका बल्लारशाह से छूटने का समय 17.00 के बदले 18.30 बजे किया गया !
• गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-भोपाल वंदे भारत को दिनांक 09/10/2023 से नागपुर तक बढ़ाकर उसका बैतूल स्टेशन पर ठहराव दिया गया !
• मंडल के नागपुर, बैतूल, किरतगढ़, ताकू, धाराखोह, बरसाली, जौलखेडा एवं हतनापुर स्टेशनों पर ‘थ्री डी सेल्फी पॉइंट्स’ स्थापित किए गए !
यात्रियों की मांग को देखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का ठहराव नागपुर मंडल के स्टेशनों पर दिया गया है !
1 गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस को दिनांक 21/08/2023से नरखेड़ में ठहराव.
2 गाड़ी संख्या 19713/19714 जयपुर-कर्नुल एक्सप्रेस को दिनांक 21/08/2023से नरखेड़ में ठहराव.
3 गाड़ी संख्या 19301/19302 डॉ. आंबेडकर नगर–यशवंतपुर एक्स. को दिनांक 20/08/2023 से नरखेड़ में ठहराव.
4 गाड़ी संख्या 12213/12214 बंगलोर-न्यू दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस को दिनांक 26/08/2023 से नागपुर में ठहराव.
5 गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वन्दे भारत एक्स. को दिनांक 09/10/2023 से बैतूल में ठहराव.
बैठक में सम्मानित माननीय सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये। प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि सदस्यों द्वारा दिये गए सुझावों पर प्रशासन गौर करेगा तथा भविष्य में इस पर कार्य किया जाएगा। बैठक में माननीय सदस्यों के अलावा ,श्री पी एस खैरकर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन), श्री नविन पाटील मुख्य परियोजना प्रबंधक (GSU) तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
अंत में श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी सदस्यगण का आभार प्रकट किया।