LATEST NEWS

रामलीला देखने बोरी गांव में उमड़ रहा, दर्शकों का अपार जन शैलाब।

A huge crowd of spectators is gathering in Bori village to watch Ramleela. हरिप्रसाद गोहेआमला । ब्लॉक मुख्यालय आमला से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बोरी में ग्राम वासियों के सहयोग से जिला स्तरीय रामलीला प्रतियोगिता का भव्य एवं शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर से रामलीला मंडल पहुंच अपनी प्रस्तुति रामलीला मंच से दे रहे हैं। वहीं स्थानीय रामलीला मंडल भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आयोजन को सफल बना रहे हैं। रामलीला प्रतियोगिता देखने बोरी गांव में बड़ी संख्य में दर्शक पहुंच रहे हैं। समिति के संयोजक गणेश यादव ने आमजन से कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में पहुंचने अपील की वहीं बताया गया समिति द्वारा रामलीला देखने दर्शकों के लिए माकूल इंतजामात किए गए हैं। गौरतलब रहे कि रामलीला प्रतियोगिता के तृतीय दिवस पर विजय स्वालंबी रामलीला मंडल खापा ने सार्वजनिक मंच धनुष यज्ञ की शानदार प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित दर्शकों ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया वहीं मंडल द्वारा सजाई गई मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही बतादे इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि किसन सिंह रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आमला, पंकज दारोटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला,संजय सूर्यवंशी श्री रामपाल मोड़क, राजू मालवीय, विट्ठल बारस्कर, सुखदेव यादव, मनोज रेहढवे, सतीश पुंडे ,राजूकापसे, नारायण मालवी सहित हजारों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।

अब युवाओं सृजन का समय आ गया राष्‍ट्र के जागरण का समय आ गया।

Now the time has come for youth to create, the time has come for the awakening of the nation. हरिप्रसाद गोहेआमला । प्रांन्‍तीय चुवा चिंतन शिविर भोपाल में अखिल विश्‍व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्‍ठ जिला बैतूल के सभी विकासखण्‍डों से लगभग 40 युवाओं और संगठन के लगभग 10 वरिष्‍ठ परिजन ने सम्मिलित होकर युवा प्रकोष्‍ठ द्वारा चलाई जा रही गतिविधीयों को गति देने का संकल्प लिया। शारदा विहार आवासीय परिसर भोपाल में तीन दिवसीय आवासीय प्रान्‍तीय युवा चिंतन शिविर भोपाल में अखिल विश्‍व गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहें सप्‍त सूत्रीय आंदोलनों को गति देने हेतु देवसंस्‍कृति विश्‍वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्‍मय पण्‍डया, प्रान्‍तीय समन्‍वय विवेक चौधरी, मध्‍यप्रदेश शासन के मुख्‍य मंत्री माननीय मोहन यादव, केन्‍द्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, मोहन नागर, रामकृष्‍ण कुश्मुरियां समेंत शांतिकुंज के प्रतिनिधियों के साथ गहन विचार मंथन हुआ। इस अवसर पर मध्‍य जोन समन्‍वयक जगदीशचंद्र कुलमी ने युगनिर्माण सत्‍संकल्‍प का पाठ किया। मध्‍यप्रदेश युवा प्रकोष्‍ठ के प्रान्‍तीय समन्‍वयक विवेक चौधरी ने युवा प्रकोष्‍ठ मध्‍यप्रदेश का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। डॉ चिन्‍मय पण्‍डया ने अपने उदबोधन में कहा कि जीवन की यात्रा हिमालय पर चढ़ने के समान है उन्‍होने बताया कि गुरूदेव आचार्य श्रीराम शर्मा जी द्वारा जन जन के मन में गायत्री महाशक्ति के ज्ञान की अलख जगाई। और वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा और अखण्‍ड ज्‍योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल विश्‍व गायत्री परिवार जन्‍मशताब्दि समारोह के रूप में मना रहा है।उन्‍होने बताया कि गुरूदेव अपने हाथ से अखण्‍ड ज्‍योति लिखकर परिजनों में बांटतें थें। उन्‍होने युवाओं से तीन संकल्‍प लेकर जाने को कहा। उन्‍होने इन्‍ही बिन्‍दुओं की व्‍याख्‍या कर युवाओं से आग्रह किया कि वे इन तीन बिन्‍दुओं पर ध्‍यान देवें और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। मध्‍प्रदेश शासन के मुख्‍यमंत्री माननीय मोहन यादव जी ने अपने उदबोधन में कहा कि आजादी की लडाई से लेकर अब तक युवाओं का बड़ा योगदान रहा है। उन्‍हाने बताया कि हमने शिक्षा निति में अमूल चूल परिवर्तन किया और उन्‍होने गायत्री परिवार के द्वारा चलाये जा रहें अभियानों की प्रशंसा करतें हुए बताया कि आपने वैदिक सस्‍कृति को जनसुलभ किया और जन-जन तक मंत्रों के अर्थ समेंत उनके भावार्थ भी यजमानों को बताये।उन्‍होने बताया कि हमें समय की गणना वैदिक घड़ी के अनुसार की जानी चाहिए और वैदिक ज्ञान से प्रत्‍येक को लाभान्वित किया जाना चाहिए। उन्‍होने युवा चिंतन शिविर में युवाओं से कहा कि आपके पास युवाओं के उत्‍थान के लिए‍ यदि कोई योजना हो तो वह हमारें साथ सांझा हम उसे राष्‍ट्र के उत्‍थान के लिए शासन की योजनाओं में स्‍थान देंगें। वहीं शांतिकुज हरिद्वार से आये डॉ चिन्‍मय पण्‍डया मध्‍यप्रदेश के 11 उपजोन के सभी जिलों के साथ समूह चर्चा में उनके द्वारा किये जा रहें रचनान्‍तमक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन लिया और आगामी रचनान्‍तक गतिविधियों को जो आगामी वर्षो में चलाई जायेगी की जानकारी प्राप्‍त कर अपना मार्गदर्शन दिया।इस कार्यक्रम में शांतिकुंज से मध्यजोन सह पभरी दीपचंद मालवी, जिला युवा प्रकोष्‍ठ प्रभारी अनूप वर्मा, बाल संस्‍सकार शाला प्रभारी अजय पंवार, जिला समन्‍वयक डॉ कैलाश वर्मा, जिला युवा समन्‍वयक निलेश कुमार मालवीय और युवा प्रकोष्‍ठ के 20 युवा भाई और 20 युवतियों की उपस्थिति में प्रथम दिवस के कार्यक्रम शांतिपाठ के साथ समाप्‍त हुआ।

आमला के दीपक बामने ने चेस प्रतियोगिता में दिल्ली के श्रीराम झा को हरा जीता खिताब।

Deepak Bamne of Amla won the title by defeating Shriram Jha of Delhi in the chess competition. हरिप्रसाद गोहेआमला। मध्य प्रदेश के खंडवा में आयोजित श्री दादाजी धूनिवाले ओपन फिडे रैपिड रेटिंग्स चेस टूर्नामेंट वर्ष 2025 जिसमें बैतूल जिले के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी दीपक बामने ने चौथा स्थान प्राप्त किया बतादे 9 चक्रों में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। दीपक ने प्रतियोगिता के अंतिम दौर में दिल्ली के ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा को हराया,यह बैतूल जिले के लिए गर्व की बात है। दीपक ने प्रतियोगिता में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर पूरे जिले और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया।दीपक बामने, जो कई बार बैतूल जिले के चेस चैंपियन रह चुके हैं, उन्होंने यह ऐतिहासिक जीत अपनी कड़ी मेहनत और रणनीतिक कौशल के बल पर दर्ज की। आदिवासी बाहुल्य जिले से निकलकर देश के नामी ग्रैंड मास्टर को परास्त करना दीपक की लगन और समर्पण का नतीजा है। यह जीत न सिर्फ उनके लिए बल्कि समूचे युवाओं के लिए भी प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से कोई भी शिखर छुआ जा सकता है।प्रतियोगिता के टॉप 5 पोजीशन में रहे खिलाड़ी: दो दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारत और श्री लंका भूटान देश के विभिन्न राज्यों व शहरों से खिलाड़ी शामिल हुए थे ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि आई ए एस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख रही, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। बैतूल जिला शतरंज संघ और मध्यप्रदेश एड-हॉक कमेटी सहित आमला के सभी मित्र इस्टजनो ने दीपक को उनकी मेहनत व सफलता के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।यह उपलब्धि न सिर्फ दीपक के लिए बल्कि बैतूल जिले की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है कि मेहनत, लगन और रणनीति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

ग्राम बोरी खूर्द में रामलीला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 31 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह

Grand Ramlila competition organized in village Bori Khurd, prize distribution ceremony on 31st October आमला/बोरी खुर्द । रामलीला कलाकारों के उत्साहवर्धन एवं दर्शकों की मांग को दृष्टिगत रख ग्राम बोरी खूर्द में जिला स्तरीय रामलीला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संयोजक गणेश यादव के मार्ग दर्शन व ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। रामलीला प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ बुधवार दिनांक 22/10/2025 को किया गया। समापन दिनांक 31/10/2025 को आमंत्रित गयमान्य अतिथियों का हस्ते कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर होगा। प्रतियोगिता के संयोजक गणेश यादव ने सभी से आयोजित रामलीला प्रतियोगिता में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है। बतादे रामलीला प्रतियोगिता के दूसरे दिन नव युवक रामलीला मंडल जमबाड़ा के कलाकारों ने राम जन्म की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समुदाय का दिल जीता वहीं इस दौरान भारत माता की सजाई झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री गोविंद राव डोंगरेजी एई  डॉक्टर भरत यादव नागपुर केयर क्लिनिक बैतूल मौजूद रहे जिनका जनपद अध्यक्ष गणेश यादव ने स्वागत किया। वहीं अतिथियों ने भी आयोजित प्रतियोगिता की सराहना की।

एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला के कर्मियों और परिवारों के साथ मनाई दिवाली ।

Air Marshal Vijay Kumar Garg at Air Force Station Amla हरिप्रसाद गोहे  आमला। मेंटेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एयर फ़ोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (अफवा) क्षेत्रीय की अध्यक्ष, श्रीमती ऋतु गर्ग के साथ, 19 अक्तूबर 2025 को दिवाली मनाने के लिए एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला में कर्मियों और उनके परिवारों से मिलने पहुँचे। इस अवसर पर, एयर मार्शल गर्ग ने एयर वॉरियर्स, डीएससी कर्मियों और सिविलियनों के साथ बातचीत की और मिठाइयाँ वितरित कीं। उन्होंने सभी कर्मियों का अभिवादन किया और उनसे त्योहार को उत्साह और सुरक्षा के साथ मनाने का आग्रह किया। श्रीमती ऋतु गर्ग ने भी एक अलग मिलन समारोह में संगिनियों के साथ बातचीत की। उन्होंने सभी को खुशहाल और सुरक्षित दिवाली, निरंतर सफलता, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएँ दीं। एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर महेश ने उन्हें स्टेशन पर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, जो खुशी और एकता की भावना को बढ़ावा दे रही थीं।

गोवर्घन पूजा पर श्याम भजनों से गुंजायमान होंगा ग्राम बरसाली।

Village Barsaali will resonate with Shyam Bhajans on Govardhan Puja. हरिप्रसाद गोहे आमला/बरसाली/बैतूल। दीपावली के पावन उत्सव एवं गोवर्धन पूजा को धूमधाम से मनाए जाने इस बार श्री श्याम सेवा समिति ग्राम बरसाली ने बाबा श्याम के प्रेमियों के लिए हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा उद्देश्य को लेकर एक श्याम खाटू वाले के नाम रात्रिकालीन भजन संध्या का भव्य आयोजन दीप उत्सव के शुभ अवसर, गोवर्धन पूजा पर बुधवार दिनांक 22 अक्टूबर को रात्रि 08 बजे से प्रभु इच्छा तक ग्राम बरसाली स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। आयोजन समिति ने बाबा श्याम के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने अपील की है। बतादे इस मौके पर संगीतमय बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति होगी जहां श्याम के भक्त भी नृत्य कर अपनी हजारी खाटू श्याम के दरबार में लगाएगा। समिति द्वारा आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।

युवा उत्सव भी एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को अपनी दबी हुई प्रतिभाओं को निखारने का और उजागर करने का अवसर प्रदान करता है: प्राचार्य डोंगरे

Yuva Utsav is also a platform which provides students an opportunity to hone and showcase their hidden talents: Principal Dongre हरिप्रसाद गोहेआमला। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. गुलाब राव डोंगरे की अध्यक्षता में भारतीय ज्ञान परंपरा थीम पर आधारित त्रि दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य होती है, युवा उत्सव भी एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को अपनी दबी हुई प्रतिभाओं को निखारने का और उजागर करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया। साहित्यिक विधा के अंतर्गत वाद विवाद, वक्तृता एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजित हुई जिसमें वादविवाद प्रतियोगिता के पक्ष में स्नेहा बोस ने प्रथम, दुर्गा डोंगरे ने द्वितीय तथा महिमा बिंजबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और विपक्ष में पूजा सोनी ने प्रथम, ईशा नरवरे ने द्वितीय तथा पिंकी धुर्वे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वक्तृता प्रतियोगिता में पूजा सोनी ने प्रथम, ईशा नरवरे ने द्वितीय तथा स्नेहा बोस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पूजा सोनी, उर्वशी मिश्रा, माधवी झरवड़े की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी ने किया तथा युवा उत्सव प्रभारी प्रो जगदीश ऊइके नेआभार ज्ञापित किया। प्रो मुकेश इवने, डॉ जगदीश पटैया, डॉ संजय भटकर ने विधा संयोजक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रो. लोकेश झरवडे ,डॉ पंचम सिंह कवडे ,डॉ. सुनीता सोलंकी, प्रो. राजा अतुलकर ,श्री सतीश बागडे ,श्री दीपक हटिया, डॉ. उमेश डोंगरे , डॉ. ज्योति दातिर, प्रो. आशीष सोनी, प्रो. देवीका देशमुख , प्रो. अनीता मानकर, प्रो. सतीश भूमरकर श्रीमती शीला दवंडे ,श्रीमती पूजा दवंडे,श्रीमती अंजीर दावड़े,श्रीमती मीनाक्षी भोपते ,श्रीमती यश्वी कहार,श्री दीपक कारले, श्रीमती राशि साहू, श्रीमती मीरा दुंदुभी,श्री भूपेंद्र चौकीकर,श्री जुबेर कुरेशी,श्री हजारीलाल भलावी,श्री संजीत भारती, श्री महेंद्र सिंगड़े सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बहुसंख्यक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राजाराम नागले तहसील अध्यक्ष, रेखा धुर्वे विकास खंड अध्यक्ष चुनी गई।

Rajaram Nagle was elected Tehsil President, Rekha Dhurve was elected Development Block President. हरिप्रसाद गोहे आमला। अजाक्स आमला के तहसील एवं विकासखंड अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन बिरसा मुंडा भवन आमला में किया गया। अजाक्स जिला अध्यक्ष दशरथ धुर्वे एवं संभागीय अध्यक्ष अनिल कापसे के मुख्य अतिथि में संपन्न बैठक में भारी संख्या में अजाक्स के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अजाक्स के तहसील अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें निवर्तमान तहसील अध्यक्ष  रामानंद बेले द्वारा  राजाराम नागले का नाम तहसील अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से समर्थन किया गया और नागले निर्विरोध अजाक्स के तहसील अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं विकासखंड अजाक्स अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रेखा धुर्वे के नाम का प्रस्ताव  दिलीप उइके ने रखा जिनका भी समर्थन सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से किया और श्रीमती रेखा धुर्वे निर्विरोध अजाक्स की विकासखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। राजाराम नागले: नवनिर्वाचित तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में संगठन को सक्रियता के साथ चलाने  तहसील एवं विकासखंड की उत्कृष्ट छवि बरकरार रखने का संकल्प दोहराया गया बैठक में संभागीय एवं जिला अध्यक्ष के साथ ही बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुकेश उपराले, शेषराव चौकीकर,रामानंद बेले, देवानंद धुर्वे, शिवप्रसाद गुजरे, दिनेश सोनारे, हरिदास पाटिल, नत्थू उइके, रिंदों उइके, संगीता धुर्वे, गीता इवने, राजेश सिंगड़े, कलीराम इवने, दवतसिंह धुर्वे, अशोक धुर्वे, हीरालाल वाडिवा, संदीप बिसंद्रे, गोरेलाल उइके, दीनूसिंह धुर्वे, अखिलेश राजनेगी, चंद्रपाल उइके, वाडिवा सर कोठीया, जगदीश निरापुरे ,श्यामसिंह धुर्वे, सुनील मर्सकोले, दिलीप उइके, हरिदास बड़ोदे, राजू उइके, बालाराम मर्सकोले, सुभाष सिरसाम सहित भारी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम को संभागीय अध्यक्ष  अनिल कापसे जिला अध्यक्ष  दशरथ धुर्वे बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष  मुकेश उपराले निवर्तमान तहसील अध्यक्ष  रामानंद बेले  शेषराव चौकीकर एवं नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष  राजाराम नागले नवनिर्वाचित विकासखंड अध्यक्ष श्रीमती रेखा धुर्वे द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन  शिवप्रसाद गुजरे तथा आभार प्रदर्शन  देवानंद धुर्वे द्वारा किया गया।

जिला लाकलेक्टर के निर्देश पर मुस्तैद हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग, अभिहित अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में जिले भर में जारी है कार्यवाही।

The Food Safety Department became alert on the instructions of the District Collector, action is going on across the district under the guidance of Designated Officer Shailendra Bardoniya. मिठाइयों के सेंपल लेकर खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजा जा रहा है,जॉच उपरांत होंगी  प्रभावी कार्यवाही। हरिप्रसाद गोहे  बैतूल/आमला। जिला कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं अभिहित अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रही है। गौरतलब हो कि आगामी दीप उत्सव त्यौहार को दृष्टिगत रख खाद्य विभाग की टीम समूचे जिले भर में संघनता से होटल एवं रेस्टोरेंटों, प्रतिष्ठानों की जाँच कर नमूने एकत्रित कर रही है जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएंगी।मुहिम अंतर्गत अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही लगातार  जारी है। आज दिनांक 14/10/2025 को मुलताई शहर क्षेत्र में एसडीएम राजीव कहार के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर नमूने लिए गए। इस दौरान  ओमकार डेयरी एवं स्वीट से मिठाई ,बर्फी एवं घी के नमूने तथा बस स्टैंड स्थित विधाता स्वीट्स से पेड़ा बर्फी एवं बेसन के नमूने लिए गए वहीं राजस्थान स्वीट्स से मावा बर्फी के नमूने लिए गए। जांच दल द्वारा तहसील मुलताई से कुल 10 नमूने लिए गए। जांच दल में तहसीलदार संजय बरैया, नायब तहसीलदार राजकुमार उईके, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल शशि भारतीय एवं पुरुषोत्तम भंडुरिया उपस्थित थे।उधर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल अभिजीत सिंह द्वारा गठित दल ने तहसील चिचोली में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई की। तहसीलदार चिचोली के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति मीना कुमरे द्वारा  तहसील चिचोली स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार बीकानेर स्वीट्स से खाद्य पदार्थ मिठाई मिल्क केक, काजू कतली सादा पेड़ा, नमकीन व मसूर दाल के कुल 10 नमूने संग्रहित किए गए। लिए गए 20 सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही करवाई सतत जारी रहेगी।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अंतर्गत विधानसभा सम्मेलन ,दीपावली मिलन समारोह एवं सहभोज का हुआ आयोजन ।

Assembly conference, Diwali get-together and community lunch were organised under the Self-reliant India Sankalp Abhiyan. हरिप्रसाद गोहे  आमला। हरिप्रसाद गोहे नगर के हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित भाजपा विधायक कार्यालय आमला में आज मंगलवार विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना था।इस मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष माननीय  मोहन नागर ,विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल  ने संबोधित किया । आयोजित सम्मेलन में पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ प्रबुद्ध नागरिक एवं पत्रकार गण मौजूद रहे। इस दौरान सभी प्रमुख वक्ताओं ने उपस्थित जानो से विदेशी उत्पादों को दरकिनार कर भारतीय स्वदेशी उत्पाद अपनाने पहल की।वहीं आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान अंतर्गत सामूहिक शपथ दिलाकर राष्ट्रगान का वाचन किया। कार्यक्रम का आभार जिला उपाध्यक्ष भाजपा नरेंद्र गड़ेकर ने व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने लहराया जीत का परचम

National Railway Mazdoor Union wins Railway Institute elections हरिप्रसाद गोहे आमला। रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के लिए आज चुनाव संपन्न कराया गया। आज सोमवार हुए चुनाव में मुख्य मुकाबला नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन एवं सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के बीच था। दोनों ही यूनियनों जीत दावा कर रही थी। वहीं दोनों के बीच कड़ा मुकाबला भी देखा जा रहा था।बहरहाल रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के लिए हुए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने निकटतम प्रतिद्वंदी सेंट्रल रेल्वे मजदूर यूनियन को इंस्टीट्यूट चुनाव में करारी शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है। आपको बता दे घोषित चुनाव परिणामों में नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने पैनल की सभी (9) सीटे जीतकर इतिहास रच दिया ।इंस्टीट्यूट चुनाव में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के प्रत्याशियों ने जबरदस्त जीत दर्ज की जिसमें सचिव पद पर राकेश चौकीकर और कोषाध्यक्ष के पद पर रितेश कुमार ने शानदार जीत दर्ज की और लाल सलाम का लाल परचम लहराया।वहीं सदस्य के तौर पर अनूप गौर,एम के ठेपे,पवन मिश्रा,अजय अड़लक,रितेश मानकर,नरेंद्र कुमार कोगे,पवन देशमुख ने शानदार जीत दर्ज की।पैनल वोट में 203 वोट नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन पैनल को और 123 पैनल वोट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को मिले।     नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के राजेश कोसे,वाय आर ढोटे, पंकज ढोटे ने बताया कि ये जीत हमारे रेल कर्मचारी साथियों की जीत है और लोगों ने जो हमें साथ दिया है उसके हम ऋणी है।रेलवे इंस्टीट्यूट आमला का सर्वांगीण विकास जो हर रेल कर्मचारी के हित में हो उसे करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे।इस जीत को हर रेल कर्मचारी साथी और यूनियन के हर सदस्य की जीत बताया  चुनाव परिणाम के बाद नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों द्वारा भारी आतिशबाजी की गई ढोल ढमाके के साथ विजय जुलूस निकाला।तथा मिठाइयां बाटी।

एसडीएम ने लोक सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण।त्योहारों को दृष्टिगत रख होटलों की जांच कर लिए सेंपल

SDM conducted a surprise inspection of the Public Service Centre. Keeping the festivals in mind, samples of hotels were checked. हरिप्रसाद गोहेआमला। अनुविभागीय राजस्व सर शैलेन्द्र बड़ोनिया ने आज सोमवार लोकसेवा केंद्र आमला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने लोकसेवा केंद्र के अभिलेखों एवं केंद्र की जानकारी लेकर लोकसेवा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रख आज सोमवार दिनांक 13.10.2025 को जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आदेश एवं अभिहित अधिकारी शैलेंद्र बडोनिया के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला बैतूल के जांच दल द्वारा आमला शहरी क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों गीतांजलि रेस्टोरेंट, शारदा स्वीट्स बस स्टैंड, साहू संस एंड एंटरप्राइजेज और राजा होटल की जांच की तथा विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 11 नमूने लिए जिनमे मिष्ठान के 6 नमूने, नमकीन के 4 नमूने एवं कंडेंस्ड मिल्क का 1 नमूना संग्रहित किया गया ।जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच दल द्वारा लगभग 10 किलोग्राम दूषित/बासी मिठाई नष्ट करवाई गई एवं कारोबारी को नोटिस जारी किया जा रहा है। खाद्य पदार्थों के नमुनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

आमला उप मंडी में खरीदी चालु कराने बैठक में लिया निर्णय, मंडी सचिव ने ली किसान संघ एवं व्यापारियों के साथ बैठक

The decision was taken in the meeting to start procurement in Amla sub-market; the market secretary held a meeting with the farmers’ association and traders. हरिप्रसाद गोहेआमला। नगर के भवानी नगर क्षेत्र स्थित कृषि उप मंडी आमला में दीपावली के बाद क्षेत्र के किसानों की उपज की खरीदी शुरू हो जाएंगी।जिसको लेकर आज सोमवार मंडी सचिव शिला खातरकर की मौजूदगी में मंडी प्रबंधन द्वारा किसान संघ एवं व्यापारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंडी परिसर में आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आयोजित बैठक में किसान संघ से जुड़े क्षेत्र के किसान एवं व्यापारी गण की मौजूदगी में आगामी दिनों में आमला मंडी में खरीदी शुरू करने पर निर्णय लिया गया । मंडी सचिव शिला खातरकर ने बताया बैठक में आमला मंडी में खरीदी चालू करने का निर्णय लिया गया है दीपावली के बाद आमला मंडी में खरीदी शुरू हो जाएंगी।बैठक में बड़ी संख्या में किसान एवं व्यापारी गण मौजूद रहे ।

जिला चिकित्सालय बैतूल का प्रभारी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

The Minister in charge of Betul District Hospital conducted a surprise inspection. हरिप्रसाद गोहे  आमला/बैतूल। जिले के प्रभारी मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, गेरियाट्रिक वार्ड और पुरुष मेडिकल वार्ड का दौरा किया तथा भर्ती मरीजों से आत्मीय चर्चा कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान मंत्री  पटेल ने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली, जिसमें परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके बाद उन्होंने महिला एवं बाल रोग यूनिट का भी निरीक्षण किया और यहां भी मरीजों के परिजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बालिका गोरी के आग्रह पर मंत्री पटेल ने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों और स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भावना की सराहना की तथा उन्हें इसी प्रकार जनसेवा के पुनीत कार्य में लगे रहने के लिए प्रेरित किया। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि दिवंगत बच्चों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि उपचारित बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले। उपचार में होने वाला संपूर्ण व्यय शासन द्वारा उठाया जाएगा, साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाई जाएगी। इस अवसर पर विधायक मुलताई  चंद्रशेखर देशमुख, सुधाकर पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

करवा चौथ पर जन्मदिन मनाकर जताई खुशी, महिलाओं ने मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

Women celebrated their birthdays on Karwa Chauth and prayed for their husbands’ long lives. हरिप्रसाद गोहे आमला। शुक्रवार को करवाचौथ व्रत को लेकर शहरभर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की खूब भीड़ रही। महिलाएं पूजा और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी में व्यस्त नजर आईं। शाम होते ही महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर सामूहिक रूप से भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की। व्रतधारी महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा कर कथा का श्रवण किया और चांद निकलने का इंतजार किया। चांद दिखाई देने पर महिलाओं ने छलनी से पति का चेहरा देखकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया, फिर पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोला। इस दौरान महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। नगर के रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड में इस बार करवाचौथ पर दोहरी खुशी देखने को मिली — यहां एक महिला ने करवाचौथ के शुभ अवसर पर पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए साथ ही पति का जन्मदिन मनाकर खुशी का इजहार किया। वातावरण खुशी और प्रेम से सराबोर हो उठा।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live