LATEST NEWS

गुरु वाल्मीकि मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद।

A huge feast was organised at Guru Valmiki Temple, a large number of devotees took the prasad. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला नगर में रेल्वे दवाखाने के पास स्थित प्रसिद्ध गुरु वाल्मीकि मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वाल्मीकि जयंती धूमधाम एवं उत्साह से मनाई गई। इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा जहां विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तो वहीं चालीस वर्षीय मंदिर की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर समिति प्रमुख राममेहर सिंह डीइंगिया ने बताया मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनो ने पहुंच भोजन प्रसाद ग्रहण किया।वाल्मीकि मंदिर समिति द्वारा बीते चालीस वर्षों से लगातार वाल्मीकि जयंती पर भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि भी पहुंचे थे।

अंबेडकर महाविद्यालय में हुआ कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Legal literacy and awareness camp organized in Ambedkar College हरिप्रसाद गोहेआमला। तहसील विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय आमला जिला बैतूल द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. गुलाब राव डोंगरे के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आमला श्री तपेश कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के मुख्य वक्ता विद्वान न्यायधीश श्री तपेश कुमार दुबे ने कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए लैंगिक अपराध, पास्को एक्ट,भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधान तथा पीड़ित प्रतिकार योजना के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की साथ ही स्वयं जागरूक होकर समाज को जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जगदीश ऊईके ने कहा कि कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानून के संबंध में जागरूक करना है ताकि यह विद्यार्थी अपने क्षेत्र एवं समाज को जागरुक कर समाज की सेवा कर सकें ऐसे शिविरों के माध्यम से ही समाज को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र न्याय प्राप्त करने के लिए जागरूक किया जा सकता है। प्रो ऊईके ने सभी के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शीतल कवडे,श्रीमती निर्मला नारे ,डॉ जगदीश पटैया,प्रो. लोकेश झरवडे ,डॉ पंचम सिंह कवडे ,डॉ. सुनीता सोलंकी, प्रो. राजा अतुलकर ,श्री सतीश बागडे ,श्री दीपक हटिया, डॉ. उमेश डोंगरे ,डॉ. संजय भटकर, डॉ. ज्योति दातिर, प्रो. आशीष सोनी, प्रो. देवीका देशमुख , प्रो. अनीता मानकर, प्रो. सतीश भूमरकर श्रीमती शीला दवंडे ,श्रीमती पूजा दवंडे,श्रीमती अंजीर दावड़े,श्रीमती मीनाक्षी भोपते ,श्रीमती यश्वी कहार,श्री दीपक कारले, श्रीमती राशि साहू, श्रीमती मीरा दुंदुभी,श्री भूपेंद्र चौकीकर,श्री जुबेर कुरेशी,श्री हजारीलाल भलावी,श्री संजीत भारती, श्री महेंद्र सिंगड़े सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बहुसंख्यक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आमला टाऊन सब्र स्टेशन मेंटनेंस के चलते 11,00 बजे से 03 बजे तक शहर में विद्युत सप्लाई रहेंगी अवरुद्ध ।

Due to maintenance of Amla Town Sabre Station, power supply in the city will remain disrupted from 11:00 am to 3:00 pm. हरिप्रसाद गोहे  आमला। आमला नगर जोन अंतर्गत 33 केव्ही आमला टाऊन सब स्टेशन का एस.टी.एस संभाग बैतूल द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिस कारण दिनांक 09/10/2025 दिन गुरुवार को संपूर्ण आमला शहर में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी”ए ई मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी आमला विलास उईके से प्राप्त जानकारी अनुसार आमला नगर जोन अंतर्गत  33 के व्ही आमला सब स्टेशन का एस टी एस संभाग बैतूल द्वारा मेंटनेंस कार्य किया जाना है जिस कारण निम्नांकित क्षेत्र में निम्नानुसार विद्युत प्रदाय बाधित रहेंगी। समय 11बजे से 03 बजे तक प्रभावित क्षेत्र  11 केव्ही फीडर आमला टाऊन  मेन मार्केट, पीर मंजिल, मंगल भवन, गणेश कालोनी, समस्त आमला शहर क्षेत्र । 11केव्ही गोविंद कॉलोनी क्षेत्र,11केव्ही बोड़खी 10 पंप फीडर, गोविंद कालोनी, कुनबी मोहल्ला, ब्लाक कॉलोनी, समस्त आमला क्षेत्र शहर, आमला गंज,12, क्वॉटर, भीम नगर, बोड़खी, लोहार मोहल्ला , हसलपुर, जिराढाना , समस्त बोड़खी क्षेत्र 10 पंप फीडर ।

स्वर्णकार समाज ने प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने लिया संकल्प, घर से थैला लेकर चलने आमजन से की अपील।

The goldsmith community resolved to make the city plastic-free and appealed to the public to carry bags from home. हरिप्रसाद गोहेआमला । स्वर्णकार समाज आमला द्वारा मंगलवार समाज के आराध्य अज़ीमढ महाराज जी की जन्म जयंती धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक जानो की अगवाई में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में रथ पर सवार महाराज अज़ीमढ जी की झांकी आकर्षण का केंद्र लग रही थी। नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी शोभा यात्रा का नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा का समापन नगर स्थित दादा दयालु लॉन पहुंच कर हुआ। बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया। इस मौके पर समाज के लोगो द्वारा शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से नवाचार करते हुए प्लास्टिक मुक्त शहर का सन्देश दिया गया ।”न करिए अपने शहर को प्रदूषित व मैला—घर से निकलिए लेकर थैला”” समाज के वरिष्ठ जन कपड़े का थैला शहरवासियों को प्रदान करते हुए चल रहे थे, समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है, प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए स्वर्णकार समाज ने एक पहल की है,जो आगे भी विभिन्न स्तरों पर जारी रहेगी। समाज के वरिष्ठ व प्रबुद्धजनों ने समाज की प्रगति को लेकर अपनी बात रखी। वरिष्ठों के विचारों के पश्चात स्वर्णकार समाज के भविष्य युवा पीढ़ी की बारी थी, समाज की परंपरा अनुसार शिक्षा,खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व युवाओ को सम्मानित किया गया। समाज के बच्चों को सम्मानित करते हुए बुजुर्गो ने कहा कि जब नई और कम उम्र की प्रतिभाएं समाज का नाम रोशन करती है तो भरोसा और प्रगाढ़ हो जाता है कि समाज की नई पीढ़ी भी समाज को उसी तरह आगे ले जाती रहेगी जैसी पिछड़ी पीढ़ियों ने किया है। किसी भी समाज की समृद्धि उसमे नारी के महत्व से आंकी जाती है, मंगलवार को अजमीढ़ जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में समाज की नारिशक्तियो ने उत्साह के साथ बुजुर्ग माताओ का भी सम्मान एवं स्वागत किया गया के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। आयोजन स्थल पर बच्चों धार्मिक गीत पर पूरी कार्यक्रम मे समा बांदा सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया एवं समिति के सदस्य द्वारा विधायक महोदय का स्मृति चिन्ह देकर समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया स्वर्णकार समाज आमला के अध्यक्ष श्री लोकेश सोनी जी ने सभी आभार प्रकट किया भोजन प्रसादी के उपरांत ये भव्य आयोजन समाप्त हुआ।

आमला में धूमधाम से मनाई जाएंगी महाराज अजमीढ़ देव जयंती

Maharaj Ajmidh Dev Jayanti will be celebrated with great pomp in Amla. हरिप्रसाद गोहेआमला । आमला नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलवार स्वर्णकार समाज संगठन आमला के बैनरतले धूमधाम से महाराज अजमीढ़ देव जयंती, मनाई जाएंगी। संगठन के बंटी सोनी ने बताया स्वर्णकार समाज संगठन के बैनरतले दिनांक 7/10/25 को नगर में महाराज अजमीढ़ देव जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सोनी मोहल्ला स्थित सोनी प्ले स्कूल से निकला जाएगा। बताया गया दोपहर 2.30 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पुराना पुलिस थाना परिसर, मेन रोड पीर मजील चौक, चार बत्ति चौक, श्री राम मार्केट होते हुए रतेडा रोड स्थित दादा जी लान पहुंचेगी। जहां महाराज अजमीढ़ देव जी की पुजा अर्चना के बाद विभिन्न कार्यक्रम होंगे जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, वृद्ध जनों का सम्मान, मात्र शक्तियों का सम्मान और भी अन्य कार्यक्रम होंगे बाद भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होंगा।

हजारों परिजन करेंगें साधना ,डलेगी चौबीस टन से ज्‍यादा आहुतियां

Thousands of family members will perform sadhana and offer more than twenty-four tonnes of sacrifices. हरिप्रसाद गोहेआमला । आमला के रेलवे स्टेडियम में आगामी 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम की समितियों का निर्धारण करने हेतु आज गोष्ठी संपन्न हुई।आयोजित जिला स्तरीय बैठक में गायत्री परिवार के छिंदवाड़ा उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख एवं जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने यज्ञ के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों को मार्गदर्शन दिया। बैठक में जिले के विभिन्न तहसील के समन्वयक एवं गायत्री परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के लिए लगभग 19 समितियों का सर्व सम्मति से निर्माण किया गया। वहीं यज्ञ के लिए उपस्थित लगभग 31 गायत्री परिजनो ने अंशदान का संकल्प लिया। विदित हो कि 108 कुंडी गायत्री यज्ञ में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से प्रमुख डॉ चिन्मय पंड्या शामिल होंगे। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने जिले के सभी गायत्री परिजनों को यज्ञ में सहयोग का आवाहन किया है। यज्ञ शाला निर्माण और अंशदान हेतु पुरे जिले से बढनें लगें सहयोग के हाथ उपजोन समन्‍वयक दिनेश देशमुख ने बताया जरूरत पढ़ी तो बैतूल जिले की सीमाओं से सटें सभी जिलों के परिजन आकर करेंगें श्रमदान ।यज्ञ में श्रम दान करनें के लिए सभी का सहयोग श्रम और सहयोग जरूरी – डॉ कैलाश वर्माडॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि अखिल विश्‍व गायत्री परिवार वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं अखण्‍ड ज्‍योति की जन्‍मशताब्‍दी पुरे वर्ष मनायेगा उन्‍होने बताया कि जल्‍द ही जन्‍मशताब्‍दी पर्व पर बैतूल जिले से साधकों का जत्‍था जनवरी माह में तीन दिवसीय साधना करनें हरिद्वार पंहुचेगा।

आमला पुलिस ने कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में मेडिकल दुकानों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान, की दुकानों की जाँच पड़ताल

Amla police conducted intensive checking campaign at medical shops regarding coldrif syrup, inspected the shops. हरिप्रसाद गोहेआमला। विकास खंड आमला अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुन बिछवा निवासी बालक गर्भित पिता निखिलेश उम्र ढाई साल एवं ग्राम कलमेश्वरा निवासी बालक कबीर पिता कैलाश की कोल्ड्रिफ सिरप सेवन से हुई मौत को दृष्टिगत रख आमला पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्ष महोदय बैतूल वीरेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन एवं नगर निरीक्षक आमला के मार्गदर्शन में रविवार आमला नगर अंतर्गत आने वाले विभिन्न मेडिकल स्टोरों में पहुंच कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध मे मेडीकल दुकानो पर चैकिंग की गई तथा मेडीकल दुकानदारो को स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का गंभीरता से पालन करने और कोल्ड्रिफ सिरप दुकानों में नहीं रखने व किसी भी व्यक्ति को नहीं बेचने हेतु समझाईस दी गई । उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आमला राजेश सातनकर, उनि. अमित पवार , प्रआर. 292 बसंत उईके , प्रआर. 139 कमल पासें द्वारा आमला एवं बोडखी क्षेत्र की मेडीकल दुकानो पर चैक किया व समझाईस दी गई ।

71 रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर बिटिया मिशिका के जन्मदिन को बनाया खास

71 blood donors made daughter Mishika’s birthday special by donating blood enthusiastically. भोर भजन की पंक्ति तो साँझ आरती गीत…गायत्री मंत्र के जाप सी बेटी परम् पुनीत… हरिप्रसाद गोहेआमला । किसी कवि की ये पंक्तियां बेटियों से जुड़ी शुभता को इंगित करती है, और पिता के लिए तो बेटी से जुड़े ये भाव कई गुना बढ़ जाते है, आमला के व्यवसायी व समाजसेवी राजा राठौर भी अपनी बेटी के प्रति स्नेहिल भाव से परिपूर्ण हो प्रतिवर्ष उसके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते है, इसी क्रम में आज 5 अक्टूबर,दिन रविवार को उनके द्वारा बिटिया मिशिका के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजा राठौर एवं जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 71 रक्तदाताओं ने बढ़, चढ़कर रक्तदान किया। राजा राठौर बताते है कि रक्तदान महादान ही नही बल्कि जीवनदान भी है, इसलिए मेरी इच्छा रहती है कि मेरी बेटी के जन्म वाले दिन रक्तदान शिविर आयोजित हो,ताकि इस शुभ दिन कुछ लोगो को जीवनदान मिल सके। विगत कुछ वर्षों से मैं इस दिन शिविर आयोजित कर रहा हूँ,और जनसेवा कल्याण समिति व अन्य संस्थाये व शहर के जिंदादिल रक्तदाता मेरे इस प्रयास को निरन्तर सफल बनाते जा रहे है। जनसेवा कल्याण समिति के राहुल धेण्डे व सागर चौहान बताते है कि थैलीसीमिया, सिकलसेल जैसी बीमारियों एव घायल रोगियों के लिये रक्त की निरन्तर आवश्कयता पड़ती रहती है, और रक्त की पूर्ति का एकमात्र जरिया रक्तदान है, और इस तरह अपने परिजनों के जन्मदिन या अन्य विशेष दिन रक्तदान शिविर आयोजित करना अपने आप मे अनूठा प्रयास है, परोपकार का परोपकार एवं दुआएं अलग से। समिति के अमित यादव व नितिन ठाकुर का कहना है आमला अब रक्तदान के गढ़ के रूप में पहचाना जाने लगा है, इसके लिए सभी रक्तदाता संस्थाए एवं रक्तदाता बधाई के पात्र है, हम देखते है कि पहले शहर में इक्का-दुक्का रक्तदान शिविर ही आयोजित होते थे और उसमें भी लोगो का समर्थन नही मिलता था, पर अब इसके बिल्कुल विपरीत शहर में रक्तदान की अलख जग रही है, युवा, महिलाएं व हर वर्ग में रक्तदान के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। समिति के शुभम खातरकर और अनिल सोनपुरे बताते है हाल ही में नवरात्रि के उपवास निकले है,परन्तु इसके बावजूद भी रक्तदाताओं के उत्साह में कोई कमी दिखाई नही दी। सिविल हॉस्पिटल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष नितिन गाडरे , मनोज मालवे, व अन्य राजनेता, व्यापारिक संगठनो,धार्मिक संस्थाओ व सामाजिक समितियों के सदस्य रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिये पहुँचे। ब्लड बैंक अधिकारी अंकिता सीते,बैतूल ब्लड बैंक टीम से राजेश बोड़कड़े,मूरतलाल उइके, निलेश जावलकर व आमला हॉस्पिटल से लखन सिंह, राजू मानकर भी विशेष सहयोगियों के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही सभी अथितियों व रक्तदाताओं ने इस अवसर पर मिशिका राठौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से की। आयोजन को सफल बनाने में राजू मदान,अभिषेक टिकारे वैभव देशमुख, गोल्डी भाटिया, शौर्य सोनी, वंश सोनी, बंटी प्रजापति अजय नायडू, नीरज बारसकर व डॉ शिशिरकांत गुगनानी का सहयोग मिला।

घायल का जनसेवा कल्याण समिति सदस्यों ने कराया उपचार, ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था युवक यात्रा

The injured was treated by the members of the Janseva Kalyan Samiti; the young man was travelling sitting on the gate of the train. हरिप्रसाद गोहेआमला। जरूरतमंदों की सहायतार्थ नगर की अग्रणी जनसेवा कल्याण समिति पूर्णतः मुस्तैद है। समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की त्वरित मदद करना है वह भी निस्वार्थ । बीती रात ट्रेन में गेट पर बैठ यात्रा करने की लापरवाही कितनी घातक हो सकती है,इसका उदाहरण आमला रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजेश विजयवाड़ा जा रहे थे, सन्तुलन बिगड़ने से ट्रेन से गिर गए, लहूलुहान घायल यात्री की सूचना शहर की सेवाभावी समिति जनसेवा कल्याण समिति को मिली, समिति सदस्य अविलंब घटना स्थल पर पहुँचे और बिना समय व्यर्थ किये घायल को सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुँचे, जहां प्राथमिक उपचार उसे दिया गया, और घावों की गम्भीरता को देखते हुए उसे बैतूल रेफर किया गया। जनसेवा कल्याण समिति के कमल डांगे,पंकज पाटनकर, अंकित,तनिष्क अटकारे ,राहुल ढ़ेंडे, अमित यादव और अंकुश पटवारी इस पूरे पुण्य प्रयास के कर्णधार बने, जिनकी तत्परता और सजगता से घायल को समय पर उचित उपचार मिल सका, वहीं शहर के समाजसेवी मनोज प्रजापति द्वारा घायल यात्री को अपने वाहन से बैतूल हॉस्पिटल पहुचाने में मुख्य भूमिका निभाई।जनसेवा कल्याण समिति के सागर चौहान ने लोगो से निवेदन किया कि वे इस तरह लापरवाही से गेट पर बैठ यात्रा न करें, जरा सी चूक जीवन के लिए बहुत भारी पड़ सकती है। ज्ञात हो कि समिति द्वारा हाल ही में चार दिन पहले एक महिला को भी रेलवे ट्रेक से उठाकर हॉस्पिटल पहुँचाया था।जनसेवा कल्याण समिति इन त्वरित कोशिशो से कई सारे लोगो को जीवनदान मिल चुका है, कल भी घायल को अविलंब हॉस्पिटल पहुँचाकर उपचार दिलवाने के सफल प्रयास की शहर भर में प्रसंशा हो रही है।

तालाब में नहाते वक्त डूबा युवक, मौत एस डी आर एफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव।

A young man drowned while bathing in a pond, died and the body was recovered by SDRF. हरिप्रसाद गोहेआमला/ससुंदरा। थाना आमला क्षेत्रांतर्गत आने वाले ससुंदरा गांव में गुरुवार पूरा गांव दशहरा पर्व मना रहा था। वहीग्रामीण मूर्ति विसर्जन करने भी सामूहिक रूप में विसर्जन घाटों पर भी मूर्तिया लेकर पहुंचे थे । इस दौरान तालाब में नहाते वक्त एक युवक के डूब जाने से मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।स्थानीय प्रशासन को गुरुवार सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया था। बाद एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को शनिवार बाहर निकाला। थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के पिता माधोराव पिता बापू घोटे निवासी समुद्रा ने सूचना दी कि मेरा बेटा कैलाश घोटे तालाब में नहाते वक्त डूब गया। सूचनाकर्ता की सूचना पर थाना आमला में मर्ग क्रमांक 57/25/194 बी एन एस एस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बताया घटना दिनांक 03/10/25 मृतक कैलाश पिता बापुराव घोटे उम्र 28 वर्ष तालाब के पानी में नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर जांच कर रही है।

आमला : रावण दहन के साथ शुरू हुआ प्रतिमा विसर्जन का दौर , आज भी रहेगा जारी

Amla: The process of idol immersion began with the burning of Ravana and will continue today. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला शहर सहित अंचल के विभिन्न ग्रामों में गुरुवार धूमधाम से दशहरा उत्सव की तरह मनाया गया। साथ ही प्रतिमा विसर्जन का दौर भी शुरू हो गया जो आज भी जारी रहेगा। शांति प्रिय प्रतिमा विसर्जन करवाने स्थानीय प्रशासन सहित आमला पुलिस नगर निरीक्षक राजेश सातनकर के मार्ग दर्शन में पूर्णतः मुस्तैद है। मिली जानकारी अनुसार दशहरा उत्सव के दौरान शहर में मुख्य रूप से गांधी नव युवक संगठन बोड़खी, दशहरा उत्सव समिति बस्ती, रेल्वे कालोनी में लोको हनुमान मंदिर के अलावा बराकवाटर में साईं स्पोर्ट्स क्लब एंड कल्चरल समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रावण का दहन किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वही बस्ती क्षेत्र स्थित खेल मैदान पर दशहरा उत्सव समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर राम रावण युद्ध उपरांत रावण के पुतले का दहन किया गया। बतादे आज सुबह से देवी प्रतिमा विसर्जन करने विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जा रही है इस दौरान नगर की मुख्य सड़कों पर जुलूस की शक्ल में नाचते गाते माता के जयकारे भी श्रद्धालु भक्त लगा रहे हैं ।

जरूरत मंदो की सेवा करने जन सेवा कल्याण समिति सतत प्रयासरत ।

Jan Seva Kalyan Samiti is continuously striving to serve the needy हरिप्रसाद गोहेआमला। कपट और स्वार्थ के इस दौर में जब गरीबी देख अपने सगे भी साथ छोड़ दे रहे है, ऐसे में जनसेवा कल्याण समिति के रूप में हम सब प्रयासरत है कि कोई भी जरूरतमंद खुद को अकेला न समझे।कल त्यौहारों की धूमधाम के बीच जनसेवा कल्याण समिति को सूचना मिली कि खुशबू बाई वासनिक(सररो) जी की मृत्यु हो गई है, इस दुख के साथ बड़ी पीड़ा ये कि परिवार आर्थिक रूप से बेहद अक्षम था, ऐसे में उनका दुख बांटने और भार कम करने रात में ही समिति सदस्य राहुल धेण्डे, नितिन ठाकुर व छोटू राने उनके घर पहुँचे, परिजनों को सांत्वना के साथ भरोसा दिलाया कि अंतिम संस्कार के लिए परेशान न होना, सब व्यवस्था हो जाएगी।सुबह होते-होते सहयोग का सूरज और फैला, एवं रंजीत सिंह, सुभाष सिंह, आशीष नायडू अन्ना,अम्मू गौहर,संदीप नरवरे,मोना कनोजे,सागर चौहान,अभिषेक टिकारे,शुभम खातरकर,महेश अडलक, रहीम खान शम्मी व अन्य लोगो का सहयोग अंतिम संस्कार हेतू प्राप्त हुआ।मौन के साथ दिवंगत आत्मा को श्रद्दांजलि प्रदान की गई, एव परिजनों को आगे भी सहयोग का भरोसा भी दिया गया।सेवाभावी संस्था के रूप में जनसेवा कल्याण समिति पिछले डेढ़ दशक से लगातार इसी तरह जरूरतमन्दों की सेवा व सहायता के लिए तत्पर है, एवं न केवल मनुष्यो अपितु गौवंशो, व अन्य पशु-पक्षियों के संरक्षण व अंतिम संस्कार के लिए भी जिम्मेदारी से जुटी हुई है

मां दुर्गा की वेशभूषा में नृत्य करती नन्हीं बालिका आकर्षण का केंद्र लग रही थी।

The little girl dancing in the costume of Goddess Durga was the centre of attraction. हरिप्रसाद गोहेआमला। मां शारदा समिति मेहरा मोहल्ला रोड गांव बोड़खी आमला द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान समिति द्वारा प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में भक्त गण पहुंचे थे। समिति से जुड़े नगर पालिका अध्यक्ष आमला नितिन गाडरे ने बताया दुर्गा पंडाल में इस बार नन्हीं बालिका ने मां दुर्गा का रूप धारणा किया था। मां दुर्गा की वेशभूषा में मां काली के रूप में जीभ दिखाती नृत्य करती बालिका लोगों के आकर्षण का केंद्र लग रही थी जिसे देखने अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी।

प्रेरणादाई है सामाजिक, समरसता का संदेश देती झांकी, मित्र मंडल आमला द्वारा सजाई झाकी की तहसीलदार ऋचा कौरव ने की सराहना

The tableau is inspiring and gives the message of social harmony. Tehsildar Richa Kaurav praised the tableau decorated by Mitra Mandal Amla. हरिप्रसाद गोहेआमला। शारदेय नवरात्रि एवं पावन दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मित्र मंडल दुर्गा उत्सव समिति आमला द्वारा इस बार भी भव्य सुंदर आकर्षक झांकी का निर्माण किया गया था। जो नगर में आकर्षण का केंद्र रही मनमोहक झांकी देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।आपको बतादे झांकी का भव्य शुभारंभ आमला तहसीलदार ऋचा जी कौरव के हस्ते किया गया था।इस मौके पर मित्र मंडल दुर्गा उत्सव समितिआमला द्वारा सामाजिक, समरसता,सद्भाव का संदेश देते हुए यह झांकी लोगो के लिए प्रेरणादाई है,मित्र मंडल समिति ने बताया हमारे ईश्वर ने स्वयं हर युग मे अपनेपन की अनुभूति के ताने को प्रेमभाव के बाने के साथ कितनी प्रगाढ़ता से बुना है, इसी भाव को समझाते हुए आमला की मित्रमंडल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य व सामाजिक झांकी का निर्माण किया है। झांकी लोगो को आकर्षित कर रही है।झांकी को देखने डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला एवं श्रीमती मंजू पंडाग्रे भी पहुंची और उन्होंने इसकी प्रशंसा की। आयोजन समिति के देवेंद्र बंटी सागरे एवं पल्लव परसाई ने बताया कि झांकी के माध्यम से समिति ने सन्देश दिया है कि चाहे युग कोई भी हो लेकिन हमारे ईश्वर ने हमेशा कर्मो को प्रधानता दी है,ये जातियां तो हम इंसानों की बनाई हुई है। वार्ड क्रमांक 3 की मित्रमंडल समिति प्रतिवर्ष सामाजिक व समसामयिक मुद्दों पर झांकी निर्माण करती है, इसी क्रम में सनातन संस्कृति में कर्म के महत्व को इस वर्ष दर्शाया गया है। इस झांकी में समिति ने नरसिंह व प्रह्लाद, राम-शबरी, कृष्ण विदुर, रविदास महाराज जी व मठारदेव बाबा की मूर्तियां स्थापित कर “कर्म प्रधान विश्व करि राखा” का सन्देश दिया है। समिति द्वारा पूर्व में महंगाई डायन, सर्जिकल स्ट्राइक, वीरपन्न-चन्दन तस्करी, रामसेतू, कोरोनाकाल में कोरोनावीरो के गुणगान पर झांकी निर्माण किया जा चुका है। देवी प्रतिमा के पास भी भव्य सजावट करते हुए समिति ने सतपुड़ा के घने जंगलों में माताजी को विराजमान किया है, जहां सतत जलधार से वनराज माताजी के चरण प्रक्षालित कर रहे है।आयोजन समिति के युवा तनिष्क सागरे, भानू खरे, राज बघेले, आदित्य वर्मा, विजेश राठौर, अभिजीत चौहान, बाबू सागरे, चन्द्रशेखर सागरे, भुवन खरे, हर्षित खरे,अशोक वर्मा आदि की मेहनत से यह सार्थक झांकी बन सकी है।

संजय विश्वकर्मा के हस्ते बनाई झांकी, रावण मुखोटा बने आकर्षण का केंद्र

Sanjay Vishwakarma created a tableau, Ravana’s mask became the center of attraction. हरिप्रसाद गोहेआमला । नगर के प्रसिद्ध चित्रकार संजय विश्वकर्मा द्वारा शारदेय नवरात्रि में शहर के विभिन्न सार्वजनिक देवी पंडालों में बनाई गई आकर्षक एवं मनमोहक झांकी एवं दशहरा उत्सव में रावण तैयार करने बनाई gai वेशभूषा रूपी मुखौटा शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान चित्रकार संजय विश्वकर्मा ने बताया दशहरा उत्सव पर आमला के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का भव्य आयोजन होता आया है। वहीं आमला शहर के सभी रावण के पुतले का मुखौटा आमला के प्रसिद्ध कलाकार संजय विश्वकर्मा द्वारा ही बनाए जाते है। मुख्य रूप से आमला में लोको ग्राउंड रेलवे कालोनी आमला,शनिचरा बाजार आमला, बोड़खी बाजार आमला,साईं स्पोर्ट्स क्लब आमला आदि स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम होता आया है।इन स्थानों पर रावण के पुतलों का मुखौटा आमला के चित्रकार एवं कलाकार संजय विश्वकर्मा अपने हाथों से बनाते है और यह क्रम विगत कई वर्षों से चला आ रहा है।उल्लेखनीय है कि संजय विश्वकर्मा के हस्ते बने इन मुखौटे को सभी लोग बहुत पसंद करते है ज्ञात हो कि संजय विश्वकर्मा आमला के प्रसिद्ध चित्रकार है जिन्हें चित्रकारी में राष्ट्रीय स्तर सहित विभिन्न पुरस्कार प्राप्त है इनकी कलाकृति आमला ही नहीं बल्कि सभी ओर प्रसिद्ध है।इनके द्वारा विभिन्न आकर्षक झांकियों का भी निर्माण किया जाता है।चित्रकारी में इनके सहयोगी के रूप में आमला के चित्रकार मोइनुद्दीन खान भी अपनी कलम का जादू भरते है संवारते है।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live