गुरुनानक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के जोश के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
Children of Gurunanak School celebrated Independence Day with patriotic fervor
- गुरुनानक स्कूल परिसर में शान से हुआ ध्वजारोहण
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर गुरुनानक हिंदी इंग्लिश मीडियम प्राथमिक माध्यमिक उच्चतर विधालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्कूल संचालक रमेश कुमार नरवरे और मुख्य अतिथि सचिव एस.एस पन्डगरे ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन किया गया
और बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने देश के वीर सपूतों और आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती भारत माता और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।
वहीं तिरंगा यात्रा के रूप में स्कूल के विद्यार्थी ने मुख्य मार्गो से तिरंगा यात्रा निकली विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुतियां छात्रों ने दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सहित ,प्राचार्य मुकेश नाईक प्रधान पाठक घनश्याम साहू ,एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी बच्चों को मिठाई का भी वितरण किया गया। मंच संचलन आर.एस जैकब ने किया।