स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर सफाई अभियान
Cleanliness drive on the theme ‘Cleanliness by nature, cleanliness by culture’ under the Swachhata Hi Seva Pakhwada
आगर / मालवा । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में एक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर सफाई अभियान का संचालन कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव और अधीक्षक भू अभिलेख प्रीति चौहान सहित अन्य सभी अधिकारियों ने मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कार्य किया। उन्होंने झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर सफाई की, जिससे परिसर की स्वच्छता को सुनिश्चित किया गया।
कलेक्टर सिंह ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्कारों का हिस्सा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं।
इस अभियान ने न केवल कलेक्ट्रेट परिसर को स्वच्छ किया, बल्कि सभी कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव भी बढ़ाया। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छता के इस अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे और अपने कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखेंगे।