कांग्रेस प्रत्याशी ने, चुनाव आयोग को शिकायत कर मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की
Congress candidate complained to the Election Commission, demanding action in the matter.

Congress candidate complained to the Election Commission, demanding action in the matter.
Congress candidate complained to the Election Commission, demanding action in the matter.
Manish Trivedi
उज्जैन: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही मतदाताओं को लुभाने का दौर शुरू हो गया है। पर एक मामला उज्जैन दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री मोहन यादव उपहार व खाद्य सामग्री वितरित करवा रहे है।
सामग्री मंत्री मोहन यादव के समर्थक, पार्षद क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रहे हैं। इसी मामले में कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने चुनाव आयोग को शिकायत कर मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।