योजनाओं के पूर्ण नही होने पर इंजीनियरों को जारी होंगे नोटिस
Engineers will be issued notice if plans are not completed
बिरसा क्षेत्र के मानेगांव की नल जल योजना की जांच के निर्देश
जल जीवन मिशन कार्यो की हुई समीक्षा
बालाघाट । कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जनपद बिरसा के सीईओ ने जानकारी में कहा कि कचनारी में योजना का पाइप फटने के कारण सप्लाई बंद है। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने बैठक में सभी सीईओ और तहसील की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिए कि जिस भी योजना का कार्य अपूर्ण है उन सभी इंजीनियरों को नोटिस जारी करे। इसके अलावा बिरसा क्षेत्र के मानेगांव जल जीवन मिशन योजना की जांच करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा किरनापुर क्षेत्र की 22 योजनाओं में सिर्फ 3 पूर्ण होने पर जनपद सीईओ को सभी योजनाओं के सभी कार्यो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक की जानकारी देने के बावजूद बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर मोहगांव खुर्द के ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए है।
बैठक के प्रारम्भ में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के अमले द्वारा जल वितरण के कार्यो का सत्यापन कार्य कराया गया। जिसमें कई योजनाओं में जल वितरण प्रावधान के अनुसार नही मिलने की जानकारी पीएचई विभाग के अमले के सामने रखी। जल के संबंध में स्कूल एवं आंगनवाड़ी की शिकायतों के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अवगत कराया जा रहा है। इस मामलें में जनपद सीईओ बैहर ने बताया कि मेंडकी चारटोला में समस्या नही है, योजना पूर्ण है लेकिन अब तक हस्तांतरित नही की गई है। आंगनवाड़ी की जानकारी नही है। बैठक में तहसीलवार योजना संबंधी समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा योजना संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में बिरसा के ग्राम कचनारी जिपं सीईओ द्वारा जानकारी दी गई कि सप्लाई बंद है। पाईप फटने की वजह से सप्लाई बंद है। कलेक्टर द्वारा तहसीलों के जिन ग्रामों में योजना संबंधी कार्य अपूर्ण होने पर इंजीनीयरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जहां पर कार्य अधूरे है वहां जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। वहीं बिरसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानेगांव में योजना संबंधी कार्यों की जांच करने के निर्देश दिये गए। एपी कंस्ट्रकक्शन मुरैना को टर्मिनेट करने के निर्देश भी दिये गए। सिवनीकला में कार्य कर रहे ब्रजेश कंस्ट्रकक्शन को पाईप लाइन एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। जिन स्थानों पर बोर किया जा रहा है उन स्थानों की मिट्टी जांच कर पक्के बोर कराने के निर्देश दिये गए।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने जिपं सीईओ श्री रणदा से कहा कि जिन ग्रामों में योजना संबंधी कार्य अधूरे है उनकी जांच विस्तार से करते हुए अवगत कराया जाए। साथ ही जनपद स्तर पर स्वयं कार्यों की समीक्षा भी करें। इस दौरान पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री एसएम बीएल उइके, एसडीओ पीएचई धीरेंद्र कुमार शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।