पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर, युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर
महाराजपुर पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर,आत्महत्या करने के लिए युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर

छतरपुर । लगातार विवादों में रहने वाली महाराजपुर पुलिस का एक और कारनामा आया सामने,महाराजपुर पुलिस की प्रताड़ना के चलते एक युवक आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया
इतना ही नहीं युवक के बच्चों ने यह भी बताया है कि उनके पिता को रात्रि में महाराजपुर पुलिस पकड़ कर ले गई थी और उनको बेरहमी से पीटा गया, युवक भारत चौरसिया टावर पर चढ़कर चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि महाराजपुर पुलिस ने मुझे पीटा है और खाली कागज में हस्ताक्षर करवा लिए और फर्जी केस में फसाने की धमकी दे रही है,मौके पर टीआई महाराजपुर सुरभि शर्मा और पुलिस बल पहुंच गया है और उस व्यक्ति को मानने का काम पुलिस कर रही है, युवक अपने हाथों में ज्वलंतशील पदार्थ लिए हैं आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है।