MLA Yogesh Pandagre, Municipal Council President Nitin Gadre performed the ground breaking ceremony of construction works costing more than crores.
- जल्द आमला शहर दूधिया रौशनी से जगमगाएगा, शहर में स्ट्रीट लाईट,रोड़ नाली, डीवाइडर मुख्य मंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत होंगे निर्माण कार्य।
- नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में नपा ने किया आयोजन।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। बीते लंबे समय समय से नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आने वाला जनपद चौक, पिरमंजिल, बस स्टैंड, से चंद्रभागा नदी क्षेत्र विकास कि राह देख रहा था। जिसके लिए आमला सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे से लोग मांग भी कर रहे थे। लोगों से विधायक ने वादा भी किया था कि मेरे द्वारा शहर कि हर बुनियादी सुविधाओं को पूर्ण किया जाएगा । जिस पर आज शुक्रवार आमला विधायक ने अमल करते हुए आमला शहर के लिए बड़ी सौगात कहीं जाने वाली (2 करोड़ 8 लाख से शहर में होने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य मंत्री अधोसंरचना शहरी विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर आमजन से किया वादा को पूरा किया।जल्द ही शहर दूधिया रौशनी से जगमगाएगा, आमला शहर में स्ट्रीट लाईट,रोड़ नाली, डीवाइडर जैसी बुनियादी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होंगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम का विधिवत् भूमि पूजन विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, परिषद् के गणमान्य पार्षद गण एवं आमजन कि गरिमामय उपस्थिति में शहर के जनपद चौक पर किया गया।

- नपा ने किया कार्यक्रम का आयोजन।
नगर पालिका परिषद् आमला के बैनरतले नगर पालिका स्कूल परिशर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, नपा उपाध्यक्ष किशोर माथनकर दौरा की गई। विषेश अतिथि बतौर रामकिशोर देशमुख सांसद प्रतिनिधि, प्रदीप ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, गणमान्य पार्षद गण, पत्रकार गण, सहित आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुवात अतिथियों द्वारा डॉक्टर बाबा साहब अबेडकर प्रतिमा के समक्ष पूजन कर किया गया। बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बिज़वे द्वारा शहर में किए जाने वाले निर्माण कार्यों से जुड़े विचार आमजन के बीच रख कार्यक्रम कि शुरुवात कि।
- शहर को मिली सौगात के अध्यक्ष ने परिषद् कि सहभागिता होना बताया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने आमला शहर को दो करोड़ आठ लाख रुपए की मुख्य मंत्री अधोसंरचना शहरी विकास निधि से मिली सौगात को कहा यह में अकेला और विधायक जी की सहभागिता नहीं है। इस कार्य में मेरी पूरी परिषद् की सहभागिता है। जिनकी बदौलत यह सौगात मिली है। जिससे आमला शहर स्वक्ष और सुंदर बनेगा।
वहीं विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने क्षेत्र वासियों को मिली सौगातों पर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा। आमला का विकास मेरी पहली प्राथमिकता साथ ही आमला शहर के सौन्दरीयकरन के साथ यहां हर बुनियादी सुविधाए पूर्ण हो जिसके लिए में सतत प्रयासरत हु।