नापा नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य के माध्यम से शहर में दे रही जनजागृकता का संदेश ।

NAPA is spreading the message
NAPA is spreading the message of public awareness in the city through street plays and puppet dances.
- जन, जन को बताना है , पानी को बचाना हैं
- क्योंकि पानी अनमोल हैं इसे व्यर्थ न बहाए ?
- तहसील कार्यालय से की अभियान की शुरुआत,
हरिप्रसाद गोहे
आमला । प्रदेश की मोहन यादव सरकार पानी बचाने समूचे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है।
अभियान का प्रमुख उद्देश्य कुपो, नदिया तालाबों एवं बावड़ियों को संरक्षित कर पानी सहेज भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना हैं ।
सरकार की जल बचाने वाली अभिनव पहल का असर प्रदेश भर के जिलों में देखा भी जा रहा है ।

जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश स्तरीय मुहिम का असर बुधवार आमला शहर में भी देखा गया । यहां कार्यालय नगर पालिका परिषद आमला के बैनर तले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला सर शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में नगर पालिका आमला की टीम ने तहसील कार्यालय आमला परिसर से नगर वासियों की गरिमामय उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक,एवं कठपुतली नृत्य के माध्यम से पानी बचाने आम जन को जन जागरूकता का संदेश देकर लोगों से पानी बचाने अपील की गई।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बड़ोनिया ने नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य की प्रस्तुति दे रहे भोपाल के कलाकार कमल मासूम एवं उनकी टीम की प्रस्तुति की प्रशंशा कर कहा इसी तरह पूरे शहर आम जन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागृकता का संदेश दिया जाए ।
वहीं नपा द्वारा बैनर पोस्टरों के माध्यम से स्लोगन संदेश द्वारा पानी सहेजने एवं पानी बचाने आम जन से अपील की जा रही है । इस दौरान नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की माहत्त्वता , पानी कितना एवं क्यों जरूरी है इसे कैसे बचाया जाए, कैसे पानी को संरक्षित करे विस्तार से बताया जा रहा है। इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी उल्लास जोशी, गणेश हारोड़े, अमरदीप वर्मा, संजय साहू, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।