तीन दिन में 113 टीम 2510 बुजुर्ग और दिव्यांगों के घर जाकर डलवाएंगी वोट.
In three days, 113 teams will visit the homes of 2510 senior citizens and disabled individuals to get their votes cast.
दस दिन पहले कराई कर्मचारियों, बुजुर्ग और दिव्यांगों की वोटिंग. आज से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाएंगी टीम
पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग.
साकिब कबीर
भोपाल। पहली बार निर्वाचन आयोग ने अस्सी से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से घर से ही मतदान करने की सुविधा मुहैया कराई है। जिसके तहत सात, आठ और 9 नवंबर को सुबह 9 से शाम पांच बजे तक मतदान दल इन लोगों के घर पहुंचकर वोट डलवाएंगे। जिसके लिए विधानसभा में उम्मीदवारों के हिसाब से पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार से जिले की सातों विधानसभा में 113 मतदान दल घर-घर जाकर मतदान कराएंगे। पोस्टल बैलेट में उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर सील लगाकर पेटी में डाला जाएगा। इन पेटियों को ट्रेजरी में जमा किया जाएगा। जो मतगणना के दिन खोली जाएंगी।
जिले में 80 से 100 साल के बीच भोपाल में 23 हजार 506 मतदाता है, जबकि 147 मतदाता शतायु हैं। इसके साथ ही जिले में 7 हजार 579 दिव्यांग मतदाता हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को इस बार घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। जिसके तहत 2311 बुजुर्गों ने घर से मतदान करने का आवेदन किया, जबकि 199 दिव्यांगों ने घर से मतदान करने की सहमति दी। मंगलवार से गुरुवार तक इन लोगों से वोटिंग कराई जाएगी। इस केटेगरी के 28 हजार 575 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने का आवेदन ही नहीं किया है। अब इन लोगों को 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम छह बजे तक ही मतदान करना पड़ेगा।
मतदान की गोपनीयता रहेगी बरकरार
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। घर जाकर वोटिंग कराने वाला दल इस बात का ध्यान रखेगा कि मतदान करने वाला बुजुर्ग या दिव्यांग पूरी गोपनीयता के साथ वोट डालें। पोस्टल बैलेट पर सील लगाने के बाद उसे मत पेटी में डालकर सुरक्षित रखा जाएगा।