श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर, किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, लगाया पीपल का पेड़ ।

Organized a tribute meeting, organized a tree plantation program and planted a Peepal tree.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । दिनांक 4.9.2025 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आमला के प्रथम विधायक स्वः श्री भाकरू जी पाटिल की पुत्री स्व गोपी बाई पंडोले जी की श्रद्धांजली का कार्यक्रम ग्राम धौंसरा में संपन्न हुआ उस कार्यक्रम में उनके ज्येष्ठ सुपुत्र चंद्रशेखर पण्डोले समाज सेवक और परिवार के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजली दी गई कार्यकम में नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे जी ,पूर्व न .पा अध्यक्ष मनोज मालवे जी उपस्थित थे

स्वर्गीय श्रीमति गोपी बाई पण्डोले “बाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी” की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया नितिन गाडरे जी एवं मनोज मालवे पूर्व नपा अध्यक्ष एवं जेष्ठ पुत्र समाजसेवक चन्द्रशेखर पण्डोले जी द्वारा पीपल का पेड लगाया गया।
दिनांक 25-9-2025 को माननीय डॉ योगेश पंडाग्रे जी विधायक आमला, माननीय मुकेश खण्डेवाल जी समाजसेवी,राजेश सातनकर टी आई आमला,संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला,निर्मल सिंह ठाकुर जी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग आमला एवं अन्य विभाग प्रमुख तथा समाजसेवी – नीरज सोनी, चरणजीत सिंह अरोरा, राजेंद्र उपाध्याय, मनोज विश्वकर्मा जी, शेषराव चौकीकर, हरिदास अतुलकर, शिवप्रसाद गुजरे, यशवंत जी झरबडे जी, संजय साहू व्यापारी संघ अध्यक्ष संघ सहित गणमान्य नागरिक आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्राम धौसरा में सम्पन्न हुआ।
