रावण दहन के साथ रामलीला प्रतियोगिता का हुआ समापन,राम अभिषेक के बाद हुआ पुरस्कारों का वितरण।
Ramlila competition concluded with the burning of Ravana, prizes were distributed after Ram Abhishek.
- विधायक, सारणी नपा अध्यक्ष सहित भाजपा प्रतिनिधि मंडल रहा मौजूद।
- वर्मा इलेक्ट्रानिक आमला के सौजन्य से, दर्शकों को दिया गया पुरस्कार।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष आमला के गृह ग्राम बोरी में आयोजित दस दिवसीय जिला स्तरीय रामलीला प्रतियोगिता का समापन रावण दहन के साथ हो गया। इस मौके पर राम अभिषेक उपरांत पुरस्कारों का वितरण किया गया।

प्रतियोगिता के संरक्षक गणेश यादव ने बताया रामलीला प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर आमला सारणी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ,

सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आमला रामकिशोर देशमुख,भाजपा नेता भोला वर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मिली जानकारी अनुसार रामलीला प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंडल द्वारा सर्वप्रथम राम रावण युद्ध का मंचन कर रावण का दहन किया बाद राम राज्याभिषेक उपरांत वर्मा इलेक्ट्रानिक के ऑनर भोला वर्मा द्वारा बड़े ईनाम बतौर मोटर साइकिल,स्कूटी,एलईडी सहित अन्य दस ईनाम अपने सौजन्य से दिया गया।
