Remu wrote a letter to the Municipal Corporation for park improvement etc. in the Railway Colony.
- पार्क के सौंदर्यीकरण सहित रेलवे कालोनी में विकास कार्यों में नपा के सहयोग करने का पत्र पार्षद को सौंपा
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन मुख्य शाखा आमला के पदाधिकारियों ने रेलवे कालोनी आमला स्थित पार्क में सौंदर्यीकरण और सुधार कार्य करवाने तथा रेलवे कालोनी में अन्य विकास कार्यों में सहयोग हेतु स्थानीय प्रशासन नगर पालिका परिषद आमला को पत्र सौंपा यह पत्र रेलवे कालोनी आमला की पार्षद श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा को सौंपा।पत्र क्रमांक ने रे म यु (मु शा)आमला/02/2025 में उल्लेख था कि रेलवे पार्क का सौंदर्यीकरण पाथ वे निर्माण,खेलकूद से संबंधित उपकरण लगवाने तथा अन्य सुविधाओं के विस्तारित करने का आग्रह किय है।
इस अवसर पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन मुख्य शाखा के चेयरमैन शेख शफी,शाखा के सचिव एम के ठेपे ,कृष्णकांत शर्मा,पवन बचले सहित अन्य रेलवे यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय,मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे ।

ने रे म यु मुख्य शाखा के चेयरमैन शेख शफी ने कहा कि हमारी यूनियन रेल कर्मचारी साथियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और रेल कर्मचारी साथियों और उनके परिवारों के हितार्थ हमेशा आगे है।
इस अवसर पर पार्षद ओमवती विश्वकर्मा ने कहा कि रेलवे कालोनी आमला में पार्क के सुधार कार्य नगर पालिका आमला के सहयोग से शीघ्र करवाए जाएंगे,पार्क में पूर्व में कुछ दूरी तक का पाथ वे बनाया गया था कुछ खेल कूद के उपकरण लगे थे अब पाथवे सहित अन्य खेलकूद के उपकरण और पाथवे निर्माण सहित अन्य सुधारकार्य एवं एक ओपन जिम भी लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेडियम में ओपन जिम लगाया जा चुका है स्टेडियम में भी सुधार कार्य सहित पाथ वे निर्माण आदि के कार्य होंगे ।

उन्होंने नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया कि यूनियन के लोग रेलवे कर्मचारियों के हितों और उनके कल्याणकारी कार्यों के लिए कितना प्रतिबद्ध है।हम यूनियन को धन्यवाद ज्ञापित करते है और रेलवे कालोनी में पार्क सुधार,रेलवे स्टेडियम सुधार,सड़क सुधार सहित,नलकूप खनन आदि के लिए नगर पालिका सहयोग करती है और आगे भी करती रहेगी।