एसबीआई के 9 लाख रूपए लूटे, राजस्थान-झुंझुनू में बदमाशों ने एटीएम का सीसीटीवी किया खराब

Big success on cyber crime through Jharkhand's 'Pratibimba' app, 1100 criminals arrested
झुंझुनू.
मंडावा थाना इलाके में बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एसबीआई के एटीएम से 9 लाख रुपए लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटा था। लूट से पहले बदमाशों ने वहां लगे सारे सीसीटीवी कैमरे डेमेज कर दिए थे। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंडावा थाना इंचार्ज रामपाल मीणा ने बताया कि मंडावा कस्बे में रघुनाथजी के मंदिर के पास एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर इसमें रखे करीब 9 लाख रुपये लूट लिए।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार की रात 3 बजे मंडावा थाना का गश्ती वाहन गश्त कर रहा था। इस दौरान उन्हें एटीएम से धुआं निकलता दिखा। पुलिस ने जाकर ATM की जांच की तो यह गैस कटर से काटा हुआ मिला। इसके बाद मंडावा थाने में सूचना दी गई। गैस कटर से ATM का बॉक्स काटा हुआ था और प्लेट तोड़कर कैश निकाला गया था, यहां लगे सभी कैमरे डैमेज मिले। मंडावा पुलिस ने बताया कि रात 1 बजे तक गश्त के दौरान एटीएम में सब ठीक था। दोबारा 3 बजे गुजरे तब तक वारदात हो चुकी थी, जिससे जाहिर है कि रात एक से तीन बजे के बीच वारदात हुई है।