ऑल इंडिया पंचायत परिषद के आय के स्रोत….
Sources of income of All India Panchayat Parishad….
शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
ऑल इंडिया पंचायत परिषद एवं न्यासी सचिव
मा० सदस्य गण आप सबकी माँग पर कि ऑल इंडिया पंचायत परिषद के आय के स्रोतों के सम्बंध में समस्त सदस्यों को जानकारी दूँ।
इस सम्बंध में विवरण प्रस्तुत कर रहा हूँ।……..
1-सम्बद्ध राज्य पंचायत परिषदों से प्राप्त वार्षिक संबद्धता शुल्क।
2- महासमिति के मा० सदस्य गण से प्राप्त वार्षिक सदस्यता शुल्क।
3-बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान [ फ़ाउंडेशन] की पौधशाला के प्लांटों की विक्री से अनुदान के रूप में प्राप्त धनराशि।
4-त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं से प्राप्त अनुदान एवं सदस्यता शुल्क।
5-गुजरात प्रदेश पंचायत परिषद एवं समस्त ज़िला पंचायतों से प्राप्त विशेष वार्षिक अनुदान की धनराशि।
6-पंचायत संदेश पत्रिका की विक्री,विज्ञापनों एवं विभिन्न राज्यों के पंचायती राज ऐक्ट के प्रकाशन से प्राप्त धनराशि।
7-केंद्र एवं राज्य सरकारों से अनुदान के रूप में प्राप्त धनराशि।[सुबोध कांत सहाय के कार्यकाल में केंद्र / राज्य सरकारों ने अनुदान देना बंद कर दिया था जबकि वह केंद्र में मंत्री थे लेकिन उन्होंने अनुदान जारी रखने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।उनकी बर्ख़ास्तगी के पश्चात् अनुदान प्राप्त करने का प्रयास चल रहा है
8-बलवंत राय मेहता पंचायत अतिथि भवन के कक्षों में ठहरने वाले अतिथियों से प्राप्त धनराशि।[अतिथि भवन की स्थिति जर्जर है]
9-क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका की विक्री एवं विज्ञापनों से प्राप्त धनराशि।
10-महासमिति के मा० सदस्य गण , अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मा० अध्यक्ष , प्रदेश पंचायत परिषद के अध्यक्ष गण एवं परिषद के मा० पदाधिकारियों से समय – समय पर प्राप्त चंदा आदि।
11-जनसामान्य एवं अन्य संस्थानों से प्राप्त सहयोग धनराशि आदि।
कृपया उपरोक्त आय के स्रोतों से अवगत हों और आय बढ़ाने में सहयोग करते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन स्वयं सुनिश्चित करें।
जय पंचायती राज।
Nutra Gears I just like the helpful information you provide in your articles