LATEST NEWS

हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दौड़ लगायेगे बरेली के धावक

Runners of Bareilly will run with the national flag in their hands

Runners of Bareilly will run with the national flag in their hands हरिप्रसाद गोहेआमला/बरेली। घर पर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बरेली नगर परिषद मैदान से एक दौड़ देश के नाम मैराथन दौड़ का भव्य शुभारंभ बुधवार 14/08/2024 प्रातः 7,30 बजे से होंगा । धावक रामप्रसाद गोहे से प्राप्त जानकारी अनुसार एक दौड़ देश के नाम मैराथन दौड़ नगर परिषद् बरेली से प्रारंभ होकर सिविल अस्पताल,पिपरिया नाका,एस बी आई बैंक,गोगिया जी के सामने से होकर शनि मंदिर,मेडिकल लाईन , तहसील कार्यालय के सामने से बायज स्कूल , एच डी एफ सी बैंक,डिवाइडर से होते हुए काली जी मंदिर, थाने के सामने से होकर तहसील कार्यालय पहुंच मैराथन दौड़ का समापन होंगा।उक्त आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागी अपने , अपने हाथों में तिरंगा रख दौड़ लगायेगे । उन्होंने बरेली क्षेत्र के युवाओं एवं दौड़ में रुचि रखने वालो से आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है ।

केंद्रीय विद्यालय छात्र परिषद का अलंकरण समारोह संपन्न

Investiture ceremony of Kendriya Vidyalaya Student Council concluded

Investiture ceremony of Kendriya Vidyalaya Student Council concluded हरिप्रसाद गोहेआमला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला मे छात्र परिषद के शपथग्रहण समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य मदनमोहन कटियार ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य मदनमोहन कटियार ने सभी विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र परिवार समाज के साथ ही राष्ट्र के भविष्य होते है। छात्र परिषद का गठन एक सराहनीय कदम है। जिससे छात्रों में दायित्व और नेतृत्वबोध विकसित होता है । छात्र आत्मनिर्भर होकर राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व और कर्तव्यों को बखूबी निभा सकता है । उन्होंने छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को प्रतिज्ञा दिलाई और अपेक्षा की कि विद्यालय का हर छात्र शैक्षणिक सामाजिक सास्कृतिक खेल कूद स्काउटिंग और एन सी सी मे अग्रिम स्थान बनाकर देश के विकास में अपना योगदान दें । विद्यालय के चारों सदन शिवाजी, टैगोर,अशोक और रमन हाउस के कप्तान और उपकप्तान को अलंकृत किया गया । शिवाजी सदन से हाउस कप्तान शिखर भालेकर और हिमांशी ,टैगोर सदन से मयंक यादव और श्रेया विश्वकर्मा, अशोक सदन से मयूर चौकीकर और इशिका,रमन सदन से पार्थ भाखरे और अदिति गाडवे चुने गए। विद्यालय केप्टन ब्वाज ईशान डोरके उपकप्तान आरुष सोनी, विद्यालय कप्तान गलर्स सृष्टि गायकी और उपकप्तान ताप्ती सूर्यवंशी, को चयनित करके दायित्व दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन तिवारी और आभार प्रदर्शन श्रीमती तब्बसुम खान ने किया।

रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का आमला में हुआ भव्य शुभारंभ

Royal XI Kho Kho competition grandly inaugurated in Amla हरिप्रसाद गोहे आमला । क्षेत्र में उभरती खेल प्रतिभा एवं खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आमला में प्रथम बार नगर के रेल्वे खेल मैदान पर रॉयल इलेवन दी दिवशीय खो, खो खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार दोपहर भव्य शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति बोडखी , नितिन गाड़रे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला , एवं रॉयल टीम इलेवन सदस्य विन्देश गाठे, कुणाल देवडे, आशीष पंद्र्राम, कृष्ण गडेकर, रितिक प्रजापति एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया । आयोजनकर्ता प्रमुख आराधना मालवीय ने बताया सीजन एक रॉयल इलेवन खो, खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियो की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । प्रथम दिन पाच जीलो से आमला पहुंची टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । शनिवार सिवनी, नर्मदा पुरम, पाथाखेड़ा, बैतूल,मुलताई, आमला, आमला जूनियर टीम खेल का प्रदर्शन करेंगी प्रतियोगिता में चयनित टीमों के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएंगा । विजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार 7500 रुपए एवं ट्राफी आराधना मालवीय अध्यक्ष सुषमा महिला जन कल्याण समिति आमला एवं दूसरा पुरुस्कार 3,500 एवं ट्राफी नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश के सौजन्य से प्रदाय किया जाएंगा । आयोजन समिति ने नगर की खेल प्रेमी जनता से शनिवार आयोजित खो, खो प्रतियोगिता में पहुंच आयोजन को सफल बनाने अपील की है । प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज यादव, राकेश धामोडे, आर एस मीना , दिलीप ढोमने, किशोर माथनकर , मनोज देशमुख , प्रदीप कोका टे , चंदन मानू , लिखीराम साहू , रोहित हारोड़े , कुणाल आदि सदस्यों का सहयोग मील रहा ।

लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में धूम धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 

International Women’s Day celebrated with pomp in Life Career Senior Secondary CBSE School हरिप्रसाद गोहे आमला ।। लाइफ  करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में तहसीलदार आमला श्रीमती पूनम साहू के मुख्य आतिथ्य , श्रीमती रश्मि सोनी प्राचार्या यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल  एवं श्रीमती शहनाज  खान के विशिष्ट आतिथ्य तथा श्रीमती संगीता यादव प्राचार्या लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल की अध्यक्षता मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।  कार्यक्रम में श्रीमती पूनम साहू ने अपने  मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में ने उपस्थित जनों के समक्ष महिलाओं के अधिकारो एवं उनके अस्तित्व के महत्व के संबंध में अपने विचार सांझा किये, “उन्होंने कहा कि स्त्री होना अपने आप में एक गर्व की बात है क्योंकि स्त्री ही परिवार एवं समाज की सृजनकर्ता है एक स्त्री ही अपने घर परिवार और समाज को सुंदर बनाने का सामर्थ रखती है”एवं उनके विकास और उत्थान मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है l  विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि सोनी ने अपने उद्बोधन में  इस बात पर खेद जताया कि समाज की सृजनकर्ता  स्वयं अपने अधिकारों व अपने महत्व के प्रति जागरूक नहीं है , और अपने स्वयं के निर्णय लेने में भी सक्षम नहीं है उन्होंने कहा कि समानता  का अधिकार होने के बावजूद महिला अपने निर्णय स्वयं नहीं ले पाती है समाज मे समानता तभी संभव है जब एक महिला को भी अपने निर्णय स्वयं लेने का अधिकार हो वही कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती संगीता यादव ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की सलाह दी l  कार्यक्रम में लाइफ करियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल  एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ऋतु गुगनानी एवं श्रीमती सोनिका जोशी  ने किया  l

आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुए आयोजन

Ayushman Bhava: Block level health fair organized under the campaign प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण को समर्पित सेवाओं के विस्तार एवम सुलभ पहुच सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को पुलिस ग्राउंड सिविल अस्पताल परिसर के समीप राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान अंर्तगत स्वास्थ्य मेला का आयोजित किया । हरिप्रसाद गोहे आमला । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रामकिशोर देशमुख नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी वरिष्ट भाजपा नेता ओम प्रकाश मालवीय अशोक नागले चिरोंजी पटेल महामंत्री प्रदीप ठाकुर गोपेन्द्र सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे एवम ज़िला चिकित्सालय से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सको की उपस्थिति में विधिवत पूजन के साथ ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ किया गया ।आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत स्वास्थय मेला में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि माननीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वाशन योजना आयुष्मान भारत अंर्तगत चिन्हित बीमारियो के लिए पाच लाख रूपए तक का इलाज देश के निजी अस्पतालों में संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस प्रकार के स्वास्थय मेले का आयोजन आम जनों को बेहतर इलाज उपलब्ध करने की अभिनव पहल है।वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नागले ने भी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में स्वास्थय सेवाओं के संस्थागत उन्नयन एवम विस्तार को आकड़ो के साथ प्रस्तुत किया । मोरखा खेड़ली बाजार मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी ने करोना काल के दौरान चिकित्सा कर्मियो के चुनौती पूर्ण कार्यों की सराहना करी तो चिरोंजी पटेल ने सेक्टर स्तर तक आयोजित होंने वाले स्वास्थ्य मेला की प्रशंसा करी । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे ने स्वास्थय मेला सम्बन्धित जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया स्वास्थय मेला में लगे विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक एवम सेवाओं के स्टॉल , बने आयुष्मान कार्ड स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए अयोजित स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्टाल लगाए गए जिनमे सामान्य ओपीडी सेवाएँ,सामान्य चिकित्सकीय परामर्श , दांत एवम दृष्टि रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ एम ड़ी मेडिसिन, टी बी मलेरिया परिवार नियोजन आयुष आयुर्वेद चिकित्सा एवं रक्त परीक्षण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बड़ी संख्या में लाभर्थियों के द्वारा लिया गया ।लाभार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच की सुविधा उपलब्ध करने वाले आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए स्टॉल स्थापित किए गए थे। आयुष्मान मेले में रामकिशोर देशमुख,नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक नरवरे यदूराज रघुवंशी ,ओमप्रकाश मालवीय अशोक नागले चिरोजी पटेल प्रदीप ठाकुर गोपेंद्र सिंह संजय जैन भोला वर्मा शिवपाल उबनरे राकेश धमोड़े दिनेश राठौर नितिन देशमुख ज्ञानप्रकाश बनाईत राजेंद्र ढ़ोलेकर राजेश अमरोही विशाल नरवरे अखिलेश गीतकर मनोज दीवाने विनोद परदेशी एल डी साबले सुखदेव ठाकरे हरी मालवीयपप्पू गोहे समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक , स्वास्थय कर्मचारी एवम नगर वासी उपस्थित रहे।

गोस्वामी चौक तोरनवाड़ा में  शिवलिंग की हुई स्थपना 

Shivalinga established in Goswami Chowk Toranwada हरिप्रसाद गोहे आमला । ब्लाक मुख्यालय आमला से सटी ग्राम पंचायत तोरावाड़ा स्थित गोस्वामी चौक पर गोस्वामी परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग, भगवान गणेश प्रतिमा एवं नंदी की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई । प्राप्त जानकारी अनुसार तीन दिवशीय आयोजन में प्रतिदिन विविध धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए । गुरुवार क्षेत्र के ख्याति प्राप्त महाराज गणेश गिरी पुत्र वरुण गिरी द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना कर तोरनवाड़ा के गोस्वामी चौक पर गोस्वामी परिवार द्वारा निर्मित मंदिर में शिवलिंग, नंदी एवं भगवान गणेश की सगमरमर से निर्मित मूर्ति की स्थापना की गई । गोस्वामी परिवार प्रमुख महाराज लखन गिर ने बताया परिवार की मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान भोलेनाथ की विधिविधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग स्थापना की गई । महाराज भरत गिर ने बताया इस मौके पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित किया गया । महाराज खेमगीर, महाराज बबलू गोस्वामी ने बताया गुरुवार महा आरती उपरांत महा भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में भोले के भक्तो ने पहोंच प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।

ब्रह्माकुमारीज की द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा से शिवमय हुआ आमला

Amla became Shiva-like due to Brahma Kumaris’ Dwadash Jyotirlinga Yatra. हरिप्रसाद गोहे आमला । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा मंगलवार आमला नगर में विशाल एवं भव्य द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया गया । ब्रह्माकुमारीज के अनुयायियों द्वारा ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर शिव ध्वज फहराकर शिवरात्रि पर्व मनाया बाद यात्रा निकाली गई । इस यात्रा के द्वारा इस धरा पर परमात्मा शिव के अवतरण का दिव्य संदेश दिया गया । यात्रा के द्वारा बताया गया कि कलयुग रूपी घोर रात्रि के समय परमात्मा शिव का इस धरा पर अवतरण होता है और वह अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर हमारे जीवन में ज्ञान प्रकाश से दिव्य गुण लाते हैं और जब मनुष्य गुणवान बन जाता है तो नई सतयुगी सृष्टि , स्वर्ग की सृष्टि में जाने की वह पात्रता धारण कर लेता है अर्थात मानव ही देव मानव बन जाता है देवता बन जाता है तथा परमात्मा इस पुरानी कलयुग की दुनिया को परिवर्तन कर नई सतयुग की दुनिया लाते हैं। ब्रह्मा कुमारीज ने इस यात्रा के द्वारा सभी का आह्वान किया है की इस सृष्टि पर अवतरित हो चुके परमात्मा को पहचान कर वे भी अपने संस्कारों के परिवर्तन से संसार परिवर्तन के इस देवी कार्य में सहयोगी बने और अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बनाएं । द्वादश ज्योतिर्लिंग का रथ बनाकर हुआ नगर भ्रमण ।यात्रा में परमात्मा शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग को रथ पर सजाकर सारे नगर का भ्रमण कराया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंग में महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, विश्वनाथ, बैद्यनाथ, रामेश्वरम, सोमनाथ,मल्लिकार्जुन आदि 12 ज्योतिर्लिंग को सजाकर यात्रा निकाली गई। इस यात्रा से आमला निवासी सभी शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए। यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत भी हुआ। यात्रा ब्रह्माकुमारी की सेवा केंद्र से निकलकर शहर के मुख्य स्थान से होते हुए पुनः ब्रह्माकुमारी केंद्र पहुंची। यात्रा ने बोड़खी की और आमला के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया तथा भक्तों को शिव बाबा के दर्शन कराए। मनाई 88वी त्रिमूर्ति शिव जयंतीसारनी से पधारी बी के सुनीता दीदी ने बताया कि परमात्मा शिव को इस धरा पर अवतरित हुए 88 वर्ष हो चुके है। वे साधारण मानव ब्रह्मा तन का आधार लेकर श्रृष्टि परिवर्तन का कार्य कर रहे है। निकट भविष्य में शीघ्र ही स्वर्गिक सृष्टि की स्थापना होने वाली है। इसके लिए परमात्मा हमे राजयोग सीखा रहे है। वही आमला सेवाकेंद्र संचालिका बी के हेमलता बहन ने बताया की ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेंद्र पर निशुल्क राजयोग प्रशिक्षण दिया जाता हैं जिसे कोई भी व्यक्ति आके सिख सकता है ।

किसानों को समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन करने बाबत कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Congress gave memorandum regarding procurement of crops at support price to farmers. हरिप्रसाद गोहे आमला । किसान संगठनों की और से एम एस पी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू करने किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्जमाफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्न दाता किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से रुपए 2700 प्रति क्विंटल पर गेहूं , और रुपए 3100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी की घोषणा की थी, लेकिन खेद की बात है की केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है।  इस संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला द्वारा माननीय राज्यपाल के नाम आमला तहसीलदार महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देशमुख, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज मालवे, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, न.प. उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, संगठन मंत्री शेख आबिद, वरिष्ठ नेता छन्नू बेले, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र परमार, युवक कांग्रेस से प्रदीप कोकाटे, यशवंत हुडे, मनीष नागले, शिवम सोलंकी, नवीन सोनेकर एव आस पास के गांव के किसान उपस्थित थे।।

साई आराधना आईटीआई मे वार्षिक उत्सव मे खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Sports competition being organized in the annual festival at Sai Aradhana ITI हरिप्रसाद गोहे आमला। नगर के रैदास वार्ड स्थित साई आराधना आईटीआई आमला मे वार्षिक उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजित किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी अनुसार साईं आराधना आईटीआई आमला में 4 दिवसीय वार्षिक उत्सव में आज कबड्डी ,स्लो साइकिल रेस,गोला फेंक,खो खो एवं रस्सा कसी खेलों का आयोजन किया गया । जिसमे गोला फेंक पुरुष वर्ग में नकुल उइके,महिला वर्ग में श्यामवती यदुवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता में गोविंदा गौतम की कप्तानी में टीम ने विजय हासिल की। जबकि रस्सा कसी में पुरुष वर्ग में निखिल बनखेड़े की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में काजल और सीमा के नेतृत्व में टीम ने जीत दर्ज की । इसके साथ खो खो प्रतियोगिता में जोया और करुणा की टीम ने विजय प्राप्त की । कार्यक्रम के आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग का विशेष योगदान रहा । बता दे कि दिनांक 29 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को साईं आराधना आई टी आई में छात्रों के द्वारा बनाए गए आकर्षक एवं अलग अलग अनुप्रयोगों पर बने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा ।

विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को दी आवश्यक जानकारी

The judge gave necessary information to the students in the legal literacy camp. हरिप्रसाद गोहे आमला । नगर के मध्य स्थित लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आयोजित किया गया । उक्त आयोजित कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय आमला के न्यायधीश राकेश सनोडिया के मुख्य आतिथ्य, यूनिवर्सल इन्टरनेशनल हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी के विशिष्ट आतिथ्य तथा लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई.स्कूल की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती संगीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । आयोजित शिविर के माध्यम से अपने विशिष्ट आतिथ्य उद्घोदन में श्रीमती रश्मि सोनी ने कहा कि जनता को कानून से संबंधित सामान्य बातो से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना ही विधिक जागरूकता का उद्देश्य है, साथ ही कानूनों के निमार्ण में लोगों की भागीदारी बढ़ती हैं और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती हैं । अपने अध्यक्षीय उद्घोदन में श्रीमती संगीता यादव ने कहा की आज के समय में महिलाओं को कानूनी साक्षरता का ज्ञान होना, उनके व परिवार के विकास के लिये अत्यंत आवश्यक हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावीं छात्रा नेहनीन अली, महक इन्दौरकर (93 प्रतिशत), अश्विनी टहेरिया (92 प्रतिशत), इंसिया मुस्तफा (91 प्रतिशत), वंश नागले (90 प्रतिशत) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती प्रेमलता कापसे एवं सोनिका जोशी ने किया तथा उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार माना ।

कलेक्टर के आदेशों की हो रही अवहेलना: बोरदेही ,पंचायती राज आमला उतरा हिटलर शाही पर

Collector’s orders are being disobeyed: Bordehi, Panchayati Raj Amla landed on Hitler Shahi डॉ जाकिर शेख अजब पंचायती राज आमला की गजब गाथा, चुके ग्राम पंचयात बोरदेही दुकानों के मामले मे बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 25 दुकानदार, 5 सरपचं के साथ ही 3 सचिव, एक सहायक सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, परतु 1 माह से अधिक समय हो जाने के पश्चात भी नहीं हुई कोई कार्यवाही राजनैतिक दबाव के कारण जिला पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आमला जनपद पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी शासकीय दुकानों के मामले को रफा दफा करने मे लगे हुए दिखाई दे रहे, वही पत्रकारों से दूरी बनाते हुए, सेल फोन कॉल के माध्यम से भी जानकारी नहीं दे पा रहे, पंचायती राज के आका दिन-ब-दिन सीएम हेल्पलाइन का महत्व खत्म होता दिखाई दे रहा है… चुके 181 पर कुछ और ही दर्शाया जा रहा, पंचायती राज के किसी और मामले का निराकरण जनपद पंचायत आमला मैं बैठे आका के चलते या मिली भगत से सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता से बिना किसी जानकारी के कर दी गई बंद आमला / उलझ रही है, एय जिंदगी तू , फिर क्यों न तुझे चासनी में डुबोकर मजा ले ही लिया जाए… प्राय-प्राय देड माह बीतने को आया, जिला कलेक्टर के आदेशों का पालन हो रहा है, न हीं कोई पंचायती राज की ओर से बडी कार्यवाही… चुके जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बैतूल कलेक्टर कि कहीं न कहीं आमने-सामने की जुगलबंदी दिखाई दे रही… चूकी जिले में बैठे आकाओ द्वारा अपने-अपने गरिमामय पद का दुरुपयोग करने के कारण गरीबो की रोजी रोटी पे बढ़ रहा बड़ा संकट, पंचायती राज के देन के चलते पूर्व सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक ने काटी है, बड़े पैमाने पर चांदी, आमला में बैठे आका है मौन…शिकायतग्राम पंचयात बोरदेही दुकानों मे बडी गड़बड़ी की गई है, तत्कालीन सरपंच, सचिव के चाह ने वालों को एक नहीं, कई-कई दुकाने आवंटित की गई, कई दुकानदारों के नाम पर एक से अधिक दुकाने पाई गई, तो कई दुकानदारों ने ग्राम पंचायत की दुकानों की बनावाट व्यवस्था को ही बदल कर राख दिया, कई दुकानों को तोड़कर एक बड़ी चाल में परिवर्तित कर दिया गया है. कुछ दुकानों को आपस में क्रय-विक्रय का खेल किया गया है… सर्वाधिक दुकान किराए पर चला कर मोटी रकम वसूल रहे हैं… जिससे ग्राम पंचायत को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा, पंचयात की दुकानों मे एक व्यक्ति के नाम पे दो दुकाने भी पाई गई है,दुकानदारों के द्वारा कई दुकानों की दीवारों को तोड़ कर एक दुकान से कई दुकानें बनाई गई. परंतु इस मामले मे बैतूल कलेक्टर ने करवाई तो की है… किंतु परिपूर्ण तरीके से दुकानों पर कार्यवाही नहीं हो सकी, 32 लोगों को इस मामले में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था.. 32 लोगों के बयान लेने के पश्चात मामले को तरीके से विराम दिया गया, ऐसा प्रतीत होने लगा है… सूत्रों का कहना है कि राजनीति षड्यंत्र कहो या सियासत का दबाव, “अधिकारियों मे डर का माहौल व्याप्त है” कहीं न कहीं जनप्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त सरपच, सचिव के सर पर आ-का-ओ के हाथ के चलते अधिकारियों पर दबाव के कारण इस मामले को कचरे के ढेर में तब्दील कर शासकीय दुकानों के मामले को विराम देने की नाकाम कोशिश की जा रही… सवाल तो यह है, कि नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस मामले को संज्ञान में लिया था, तो इस मामले में किसी सरपंच, सचिव एवं दुकानदारो पर दंडात्मक कार्रवाई आखिर क्यों नहीं की गई… मामले मे ऐसा क्या मोड आ गया कि शिकायतकर्ता से मौखिक मुलाकात तो दूर सेल फोन के माध्यम से मुलाकात करने पर भी अधिकारियों को डर लगने लगा है… अधिकारी भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे, या फिर जनप्रतिनिधि किसी विशेष पार्टी या डबल इंजन का डर अधिकारियों मैं खास तौर से दिखाई दे रहा…भ्रष्टाचारी सरपंच, सचिव की मिली भगत के कारण एक ही व्यक्ति को दो दुकान आवंटित तो कर दी गई, परंतु जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं….जिला पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिडिया से अब क्यू दुरी बानने लगे, बोरदेही दुकानों के मामले मे जानकारी के लिए पत्रकारों के फोन तक उठाए नहीं जा रहे, ऐसा लग रहा है की राजनीति का डंडा अब जिला अधिकारी को डराने में लगा हुआ है…. बोरदेही दुकाने के मामले को रफा दफा करने मे लगे, जिला पंचयात वही जनपद पंचयात के बड़े अधिकारीचुके सीएम हेल्पलाइन नंबर 24506954 दिनांक 30/09/2023को शिकायत की गई थी, परतु जनपद पंचयात के अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता को गुमराह किया गया, और इस शिकायत पे पुरना मामला जो की हाईकोर्ट मे विचाराधीन स्थिति में पड़ा है, परंतु अधिकारी इस मामले में पुरना निराकरण दर्शाकर मामला को शिकायतकर्ता से बिना पूछे की गई सीएम हेल्पलाइन भी बंद जहाँ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीस विश्वास की गारंटी देते हैं, किंतु उनके अधिकारीयो द्वारा किस प्रकार से शिकायतकर्ता को गुमराह कर मामले को रफा दफा करने मे लगे हुए है

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य रेल नागपुर मंडल के 36 रोड अंडर ब्रिज का किया उदघाटन 

Honorable Prime Minister Narendra Modi inaugurated 36 Road Under Bridge of Central Railway Nagpur Division हरिप्रसाद गोहे आमला/नागपुर । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य रेल नागपुर मंडल  के 36 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन किया । 26 फरवरी, 2024 को आयोजित ऐतिहासिक समारोह में संसद सदस्य (सांसद), विधान सभा के सदस्य (विधायक), जन प्रतिनिधि, सरकारी संस्था, स्वतंत्रता सेनानि, शिक्षक, स्कूली बच्चे  और उत्साही सदस्य सहित एक प्रतिष्ठित सभा ने भाग लिया । जनता का इस कार्यक्रम को स्कूली बच्चे और स्थानीय समूह द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से और भी सजाया गया,  मध्य रेल के नागपुर मंडल ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में उल्लेखनीय कुल 36 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन देखा । रणनीतिक रूप से आमला-छिंदवाड़ा, आमला-इटारसी, आमला-नागपुर, नागपुर-वर्धा, वर्धा-धामनगांव, नरखेर-अमरावती और सेवाग्राम-बल्लारशाह सहित विभिन्न खंडों पर स्थित ये पुल रेल उपयोगकर्ताओं के लिए कनेक्टिविटी और सुरक्षा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए तैयार हैं ।  36 रोड अंडर ब्रिज की लागत लगभग 135.44 करोड़ रुपये है, जो देश की वृद्धि और विकास में योगदान देने वाली महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।

ग्राम रमली में धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से मनाई गई रविदास जयंती

Ravidas Jayanti celebrated with pomp and joy in village Ramli हरिप्रसाद गोहे आमला । रविदास समाज संगठन ग्राम रमली के बैनरतले 24 फरवरी को रविदास सार्वजनिक मंच पर धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 647 वी जयंती मनाई गई । इस मौके पर ग्राम सरपंच जगदीश अलोने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूजन ,भजन , कीर्तन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक लोग एवं ग्राम वासियों ने पहुंच प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता हरि मोहबे, लेखराज मोहबे, धनराज मोहबे, मालती बामने, मीना मोहबे, गणेश मोहबे, आर डी मोहबे सहित सैकड़ो नारी शक्ति एवं सरपंच उपस्थित रहे ।

माननीय प्रधानमंत्री 26 फरवरी 2024 को देश भर के विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे

Honorable Prime Minister will lay the foundation stone of station upgradation work of various stations across the country on 26 February 2024 माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 1500 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन/समर्पित करेंगे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों के परिवर्तन के लिए आधारशिला रखेंगे। हरिप्रसाद गोहे आमला । मध्य रेल का नागपुर मंडल, इस ऐतिहासिक अवसर के हिस्से के रूप में उल्लेखनीय कुल 36 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का उद्घाटन / समर्पित किया जाएगा। ये पुल आमला-छिंदवाड़ा, आमला-इटारसी, आमला-नागपुर, नागपुर-वर्धा, वर्धा-धामनगांव, नरखेर-अमरावती और सेवाग्राम-बल्लारशाह खंड सहित विभिन्न खंडों में फैले हुए हैं।इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लाभ बहुआयामी हैं:भीड़भाड़ में कमी: रेल और सड़क यातायात को अलग करके, परियोजनाएं रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ कम कर देंगी, जिससे यातायात प्रवाह सुचारू हो जाएगा।बढ़ी हुई सुरक्षा: लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने से वाहनों और ट्रेनों के बीच दुर्घटनाओं का खतरा कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।बेहतर दक्षता: ट्रेनों और वाहनों के लिए समर्पित रास्ते देरी और यात्रा के समय को कम करके परिवहन नेटवर्क की दक्षता को बढ़ाएंगे।आर्थिक लाभ: सुव्यवस्थित परिवहन मार्ग माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाकर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगे, संभावित रूप से आसपास के क्षेत्रों में निवेश और विकास को आकर्षित करेंगे।पर्यावरणीय प्रभाव: परियोजनाएं रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतीक्षा कर रहे वाहनों के निष्क्रिय समय और उत्सर्जन को कम करके वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को कम करने में योगदान देंगी।बढ़ी हुई कनेक्टिविटी: रेल फ्लाईओवर और अंडरपास सड़क और रेल परिवहन दोनों के लिए निर्बाध मार्ग प्रदान करके, एकीकरण और पहुंच को बढ़ावा देकर विभिन्न क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे।इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का पूरा होना सभी क्षेत्रों में विकास और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्नत स्टेशन और नए उद्घाटन किए गए पुल आर्थिक विकास को गति देने, परिवहन दक्षता बढ़ाने और नागरिकों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live