LATEST NEWS

ट्रेन ,ट्रैक और स्टेशन पर रील बनाने वाले हो जाओ सावधान, अब जाना होगा जेल , आरपीएफ की नजर

Those who make reels on trains, tracks and stations, be careful

Those who make reels on trains, tracks and stations, be careful, now they will have to go to jail, RPF is keeping an eye on them. जबलपुर। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन और ट्रैक की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए रील (शाॅर्ट वीडियो) बनाने वालों पर रेलवे अब सख्त कार्रवाई करेगी। आरपीएफ ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजेगी। हाल ही में रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए कई रील इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसने रेलवे की चिंता बढ़ा दी है। रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़ यह वीडियो रेलवे ट्रैक ही नहीं बल्कि ट्रेन और रेल परिसर पर सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले हैं। इसके बाद आरपीएफ के महानिदेशक ने इन शाॅर्ट वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जबलपुर समेत भोपाल और कोटा मंडल में ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। आरपीएफ महानिदेशक के निर्देश के बाद जबलपुर मंडल की सीमा में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन, ट्रैक और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में रेल संरक्षा से खिलवाड़ करते हुए वीडियो बनाने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाड़ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।- मो. मुनव्वर खान, सीनियर डीएससी, जबलपुर रेल मंडल कैमरे से नजर, आरपीएफ रख रही खबर ट्रेनों की बढ़ती दुर्घटनाओं को राेकने के लिए अब रेलवे ट्रैक पर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है।रेलवे ट्रैक के सुरक्षा से खिलवाड़ करने के वीडियो सामने आने के बाद अधि‍कारियों की चिंता बढ़ गई है।आरपीएफ ने ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए स्टेशन के साथ रेलवे फाटक पर कैमरों से निगरानी बढ़ा दी है।ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश आरपीएफ के महानिदेशक के आदेश के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी, जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के सीनियर डीएससी ने सभी स्टेशन में बनी आरपीएफ थाना, चौकी पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर आरपीएफ के साथ रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को भी रेल संरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह न करें

समर कैंप से खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा निखरती है: निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ

Summer camp enhances the sports talent of players: Niranjan Police Station Incharge RPF हरिप्रसाद गोहेआमला। समर कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से खिलाड़ी न केवल खेलो की बारीकियां सीखते है बल्कि श्रेष्ठ प्रशिक्षको के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है उक्त आशय के विचार हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ रेलवे आमला ने समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए।खेल एवं युवक कल्याण विभाग मप्र शासन द्वारा श्री निश्चल झारिया जी पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन रेलवे स्टेडियम रेलवे कालोनी आमला में शुरू हुआ।आज शुभारंभ के अवसर पर हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ रेलवे आमला मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय जी उपस्थित थे।साथ ही समर कैंप के सूत्रधार रामनारायण शुक्ला ब्लाक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग आमला उपस्थित थे।अन्य अतिथियों में समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा,रेलवे इंस्टिट्यूट के सतीश मीणा,कमल हुरमाडे,ओमप्रकाश निरापुरिया,प्रेमनाथ प्रेम बाबा,संदीप कारे,सुरेश सागर,गोपाल खतारे,सुनील सोनी आदि उपस्थित थे। समर कैंप की जानकारी देते हुए रामनारायण शुक्ला ने बताया की इस समर कैंप में खो खो,हाकी सहित अन्य खेलो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।एक माह का प्रशिक्षण रहेगा यह प्रशिक्षण निःशुल्क है तथा प्रशिक्षण उपरांत विभाग द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।यह कैंप रेलवे स्टेडियम रेलवे कालोनी आमला 9 मई से 9 जून तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ओर शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा। इच्छुक खिलाड़ी इसमें जरूर भाग ले।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र उपाध्याय ने कहा की इस प्रकार के खेलकूद के आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर मिलते है।ओर खेलो के माध्यम से वे अपना कैरियर भी संवारते है।कार्यक्रम को मनोज विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।आभार प्रदर्शन शुक्ला ने किया।

चलित ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की आर, पी, एफ ने उपचार करा बचाई जान

The life of a passenger who was injured after falling from a moving train was saved by R.P.F. हरिप्रसाद गोहे आमला। अपने पदेन कर्तव्य निर्वहन के साथ, साथ मानवीय सेवाभावी कार्य कर रेल यात्री की जान बचाई जाए तो इससे बेहतर सराहनीय सेवाभावी कार्य दूसरा और कोई नहीं। कुछ ऐसा ही सेवाभावी सराहनीय कार्य नागपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले थाना आरपीएफ आमला में पदस्थ निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, उप निरीक्षक शिवराम सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्रनाथ यादव और उनकी टीम ने कर चलित यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हुए रेल यात्री का त्वरित उपचार करा जान बचाने का सराहनीय कार्य किया। आर पी एफ की बेहतर एवं सराहनीय कार्य प्रणाली की जहा रेल यात्रियों ने सराहना की वहीं रेल कर्मचारियों ने भी सराहा । क्या है पूरा मामला  आर पी एफ निरीक्षक आमला हरी मोहन निरंजन से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक-05.04.2024 को रात्रि में ट्रेन नंबर 12791 दानापुर एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक यात्री का घुड़नखापा रेल्वे स्टेशन के पास गिरने का मैसेज मिलने पर आरपीएफ आमला के निरीक्षक हरिमोहन निरंजन ,उप निरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव ने रात्रि में ही तलाश कर घायल यात्री – ऋषि कुमार पिता अजित सिंह चौधरी उम्र 32 वर्ष पता- रोहतास बिहार को घुड़नखापा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रुकबाकर उपचार हेतु आमला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिस कारण यात्री की जान बच गई । घायल के सहयात्री चन्द्रेश ने बताया कि वह सिकंदरा बाद में मजदूरी करने गए थे वापस गांव जाते समय चलती ट्रेन के दरवाजे से गिर गया था । परंतु आरपीएफ के अधिकारियों की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण उसके साथी की जान बच गई । अगर समय पर आरपीएफ के साहब द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल नहीं  पहुंचाया जाता तो उसके साथी की जान बचना मुश्किल था मैं और घायल के परिवार वाले आरपीएफ के अधिकारियों के इस कार्य की सराहना करते हैं।

स्टेशन को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सेवा के लिए “ईट राइट स्टेशन” के रूप में प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हुआ.

The station has been accredited as an ‘Eat Right Station’ for providing safe and nutritious food services. हरिप्रसाद गोहे आमला । बैतूल स्टेशन, जिला बैतूल के खाद्य सुरक्षा प्रशासन की सतर्क निगरानी में, गर्व से “ईट राइट स्टेशन (सही भोजन बेहतर जीवन)” के रूप में अपने प्रमाणीकरण की घोषणा करता है ! यह उल्लेखनीय उपलब्धि बैतूल स्टेशन और ऑडिटिंग पार्टनर, वाईक्यू बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के बीच सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है तथा प्रशिक्षण भागीदार, यारी क्वालिटेक के अमूल्य समर्थन रहा है ! “ईट राइट स्टेशन” प्रमाणन अपने संरक्षकों के लिए खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के प्रति बैतूल स्टेशन के समर्पण का एक प्रमाण है। इस पहल के कार्यान्वयन की निगरानी जिला बैतूल के खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा सावधानीपूर्वक की गई है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस प्रतिष्ठित स्थिति को प्राप्त करने के लिए, बैतूल स्टेशन ने आवश्यकताओं के कड़े सेट का पालन किया, जिसमें शामिल थे: खाद्य लाइसेंस अनुपालन: बैतूल स्टेशन के सभी स्टालों ने अपेक्षित खाद्य लाइसेंस प्राप्त कर लिया है, यह गारंटी देते हुए कि विक्रेता खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को पूरा करते हैं। विक्रेता स्वास्थ्य आश्वासन: प्रत्येक विक्रेता को भोजन संभालने के लिए अपनी फिटनेस को सत्यापित करने के लिए एक व्यापक चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ा। एफएसएसएआई फोस्टैक प्रशिक्षण: सभी विक्रेताओं को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता में व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। जल शुद्धता सत्यापन: भोजन तैयार करने में उपयोग किए जाने वाले पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कठोर जल विश्लेषण रिपोर्टें आयोजित की गईं। स्वच्छता अनुपालन: स्वच्छता के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए विक्रेताओं को सिर की टोपी और दस्ताने सहित उचित वर्दी पहनना आवश्यक है। कुशल अपशिष्ट प्रबंधन: बैतूल स्टेशन ने जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान को बढ़ावा देने के लिए सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान पेश किए हैं। बेदाग परिसर: यात्रियों के लिए स्वच्छता और सुखद वातावरण सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन और स्टॉल परिसर का सावधानीपूर्वक रखरखाव किया जाता है। कीट नियंत्रण उपाय: कीट-मुक्त वातावरण की गारंटी के लिए कड़े कीट नियंत्रण उपाय किए गए हैं। मजबूत बिलिंग प्रणाली: लेनदेन में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए एक उचित बिलिंग प्रणाली लागू की गई है। “ईट राइट स्टेशन” पहल न केवल खाद्य सुरक्षा के प्रति बैतूल स्टेशन की अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है, बल्कि यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षित, पौष्टिक और पौष्टिक भोजन प्रदान करने के प्रति इसके समर्पण को भी रेखांकित करती है। यात्री अब इस आश्वासन के साथ अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं कि बैतूल स्टेशन उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की भोजन सेवाएं प्रदान करके उनकी भलाई को प्राथमिकता देता है।

162 वीं मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की सभा सम्पन्न.

162nd meeting of the Zonal Railway Users’ Consultative Committee has concluded. हरीश गोहे, सहारा समाचार, बैतूल  आमला। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 162 वीं की बैठक का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को किया गया ! इस बैठक में श्री ब्रज भूषण शुक्ला नागपुर, श्री दिलीप गौर नागपुर, श्री सुरेश के भराड़े नागपुर, श्री सुनील कीते, श्री रामअवतार तोतला नागपुर, श्री प्रदीप रविंद्रकुमार बजाज वर्धा, श्री मिलिंद देशपांडे वर्धा, श्री रोशन कलमकर वरुड, श्री सौरभ ठाकुर छिंदवाडा, श्री सीताराम महाते बैतूल, श्री दीपक सलूजा बैतूल, श्री भूपेश भलमे, श्री लीलाधर माडावी हिंगणघाट, अजय कुमार सिन्हा छिंदवाड़ा, कपिल चंद्रयान नागपुर, सदस्यों ने भाग लिया।श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया।मंडल रेल प्रबंधक श्री तुषारकांत पाण्डेय ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा दिया बहुमूल्य सुझाव जिस से रेल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु सहायता मिली इसके लिए श्री पाण्डेय ने सदस्यों की सराहना की। नागपुर मंडल की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।श्री पाण्डेय ने कहा कि , मध्य रेल का नागपुर मंडल यातायात की दृष्टी से भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण मंडल है जो पूर्व को पश्चिम तथा उत्तर को दक्षिण से जोड़ता है ! देश की अर्थव्यवस्था में गति लाने के लिए माल यातायात में नागपुर मंडल बढ़-चढ़कर योगदान कर रहा है ! माल लदान में नागपुर मंडल ने वर्ष 2023-24 में माह नवंबर तक रुपए 3301.37 करोड़ की आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19% से अधिक है !‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत स्टेशनों का विकास करने हेतु नागपुर मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया था, जिसका शिलान्यास दिनांक 06/08/2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा वीडियों कॉन्फरेंस के माध्यम से किया गया, जिसमे आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा !मध्य रेल, यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सदा तत्पर रहती है ! मध्य रेल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में आपके सुझाव सदा ही सहायक रहे हैं ! हमारा यह प्रयास रहा है कि आपके द्वारा प्राप्त सुझावों को अधिक से अधिक कार्यान्वित किया जा सकेमंडल पर यात्रियों हेतु नयी सुविधाएं प्रदान की गयी जैसे :-• नागपुर स्टेशन पर नया उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय बनाया गया, जिसमें लगभग 74 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है !• पांढुरना स्टेशन पर High Leval प्लेटफार्म का निर्माण किया गया !• कलमेश्वर स्टेशन पर FOB तथा बुकिंग कार्यालय सहित नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया !• कोहली स्टेशन पर प्लेटफार्म सुधार का कार्य किया गया !• बोरखेडी स्टेशन पर ‘कवर ओवर प्लेटफार्म’ का कार्य किया गया !• यात्रियों की मांग को देखते हुए दिनांक 22/11/2023 से नागपुर-मुंबई-नागपुर दूरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या 02 कोच से बढ़ाकर 06 कोच की गई एवं गाड़ी संख्या 01316 बल्लारशाह–वर्धा मेमू ट्रेन के समय में परिवर्तन कर उसका बल्लारशाह से छूटने का समय 17.00 के बदले 18.30 बजे किया गया !• गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-भोपाल वंदे भारत को दिनांक 09/10/2023 से नागपुर तक बढ़ाकर उसका बैतूल स्टेशन पर ठहराव दिया गया !• मंडल के नागपुर, बैतूल, किरतगढ़, ताकू, धाराखोह, बरसाली, जौलखेडा एवं हतनापुर स्टेशनों पर ‘थ्री डी सेल्फी पॉइंट्स’ स्थापित किए गए !यात्रियों की मांग को देखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का ठहराव नागपुर मंडल के स्टेशनों पर दिया गया है !1 गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस को दिनांक 21/08/2023से नरखेड़ में ठहराव.2 गाड़ी संख्या 19713/19714 जयपुर-कर्नुल एक्सप्रेस को दिनांक 21/08/2023से नरखेड़ में ठहराव.3 गाड़ी संख्या 19301/19302 डॉ. आंबेडकर नगर–यशवंतपुर एक्स. को दिनांक 20/08/2023 से नरखेड़ में ठहराव.4 गाड़ी संख्या 12213/12214 बंगलोर-न्यू दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस को दिनांक 26/08/2023 से नागपुर में ठहराव.5 गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वन्दे भारत एक्स. को दिनांक 09/10/2023 से बैतूल में ठहराव.बैठक में सम्मानित माननीय सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये। प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि सदस्यों द्वारा दिये गए सुझावों पर प्रशासन गौर करेगा तथा भविष्य में इस पर कार्य किया जाएगा। बैठक में माननीय सदस्यों के अलावा ,श्री पी एस खैरकर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन), श्री नविन पाटील मुख्य परियोजना प्रबंधक (GSU) तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।अंत में श्री आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सभी सदस्यगण का आभार प्रकट किया।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live