उपहार मे बांटे पौधे, झूला झूलकर , महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज
हरिप्रसाद गोहे आमला ! बुधवार को बोड़खी मे आयोजित हरियाली तीज के इस कार्यक्रम मे आमला एवं बोड़खी क्षेत्र की महिलाएं बड़ी तादाद मे शामिल हुई। लोणारी कुनबी समाज संगठन के बैनरतले आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने यहां पर झूला झूला तो एक-दूसरे को उपहार मे पौधे भी सौपें। उपस्थित महिलाओं ने इन पौधो की अपनी सुविधानुसार स्थान पर रौपकर इन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ पालनें का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की अध्यक्ष मधुबाला धोटे ने कहा कि श्रावण मास का यह पवित्र त्योहार महिलाओं के वैवाहिक जीवन मे सुख-समृद्धि का त्योहार है इसलिए समाज परंपरागत रूप से यह त्योहार मनाता आ रहा है। कहा कि इस त्योहार से पारिवारिक जीवन सामंजस्य पूर्ण जीनें की कामना भी पूरी होती है। इस अवसर पर महिलाओं ने झूला झूलकर भी परंपराओं का निर्वहन करते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम मे मीनाक्षी देशमुख संध्या साबले कल्पना वागद्रे बेबी देशमुख लता कुबड़े शीतल देशमुख लता देशमुख संगीता माथनकर कंचना पांसे कंचना खंडाग्रे संगीता पंडागरे शकुन देशमुख सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन मनीषा चढ़ोकार ने किया।