LATEST NEWS

जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, इमारत धराशायी, कई कर्मचारी गंभीर जख्मी

Big blast in ordinance factory in Jabalpur, building collapsed, many employees seriously injured जितेंद्र श्रीवास्तवJabalpur Ordinance Factory Blast: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया जबरदस्त धमाका हुआ. इस बड़े हादसे में 12 कर्मचारी हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक लापता और और तीन कर्मचारी बेहद गंभीर बताए जा रहा हैं. धमाका इतना बड़ा था कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी है. जबलपुर की फैक्ट्री में यह ब्लास्ट तब हुआ, जब बम में फिलिंग का काम चल रहा था. फिलहाल, फैक्ट्री प्रबंधन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं, मलबे में दबे लोगों को भी निकालने में टीम जुटी हुई है.

जबलपुर : सेंट्रल जेल में गांधी जयंती के अवसर पर 6 कैदियों को मिली स्वतंत्रता

Jabalpur: 6 prisoners got freedom on the occasion of Gandhi Jayanti in Central Jail जीतेन्द्र श्रीवास्तवजबलपुर ! 2 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर, नेता सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया। यह पहल महात्मा गांधी के सिद्धांतों और उनके मानवता के प्रति समर्पण को समर्पित थी। गांधी जयंती के अवसर पर 6 कैदियों को मिली स्वतंत्रता गांधी जयंती पर, जेल प्रशासन ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें समाज में सुधार और पुनर्वास के महत्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर, जेल में बंद कैदियों की रिहाई को सकारात्मक कदम मानते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह कदम उन्हें एक नया जीवन शुरू करने का अवसर देगा। Read more : https://saharasamachaar.com/convicted-criminal-leader-subhash-chandra-bose-failed-to-escape-from-central/ नेता सुभाष चंद्र बोस जेल के अधीक्षक “अखिलेश तोमर ” ने कहा, “महात्मा गांधी का संदेश हमें सिखाता है कि हर व्यक्ति में सुधार की संभावना होती है। आज का दिन उन कैदियों के लिए एक नई शुरुआत है।” रिहा हुए कैदियों ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया। रिहा हुए कैदियों ने कहा, “आज मैं स्वतंत्रता का अनुभव कर रहा हूं। मैं अपनी गलतियों से सीख चुका हूं और समाज में एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करूंगा।” सभी कैदियों ने अपने परिवारों के साथ मिलकर इस दिन को यादगार बनाने का संकल्प लिया। कैदियों की सूची गांधी जयंती पर इस प्रकार की रिहाई न केवल कैदियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश है कि हमें एक-दूसरे को दूसरा मौका देने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि ये रिहा हुए कैदी समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होंगे। इस विशेष दिन को मनाने का यह तरीका महात्मा गांधी की शिक्षाओं को याद करने और उन्हें अपने जीवन में उतारने का एक सार्थक प्रयास है।

दंडनीय अपराधी नेता सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल से भागने में असफल , लापरवाही बरतने पर 2 कर्मचारी निलंबित 

Convicted criminal leader Subhash Chandra Bose failed to escape from Central Jail 

Convicted criminal leader Subhash Chandra Bose failed to escape from Central Jail  जितेन्द्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)  जबलपुर। दंडित बंदी रमेश पिता दद्दी कोल उम्र 32 वर्ष (सजा वारंट अनुसार) जाती कोल निवासी लालनगर कैमोर थाना कैमोर जिला कटनी म.प्र.। माननीय न्यायालय सत्र न्यायालय कटनी के विशेष प्रकरण क्र. 48/2013 में धारा 363, 366, 376 (1) भादवि एवं धारा 5 (एल) (एच)/6 पाक्सो एक्ट 2012 में पारित निर्णय दिनांक 25.11.2014 को क्रमशः 03 वर्ष, 05 वर्ष, आजीवन कारावास एवं आजीवन कारावास में जुर्माना रू. 500/-, 1000/- 1000/-, 1000/- न देने पर 03 माह, 06 माह, 01 वर्ष, 01 वर्ष अतिरिक्त सश्रम काराबास की सजा से दंडित किया गया था को आजीवन कारावास की सजा भुगतने हेतु जिला जेल कटनी से केन्द्रीय जेल जबलपुर दिनांक 22.03.2015 को स्थानांतरण किया गया था। उपरोक्त दंडित बंदी रमेश पिता दद्दी कोल पश्चिमी खण्ड के वैरिक नं. 09 में परिरूद्ध था दिनांक 26.09.2024 को पश्चिमी खण्ड का सायंकाल का लॉकप बंद करते समय लगभग सायंकाल 7:45 बजे गिनती करने पर पश्चिमी खण्ड के बैरिक क्रमांक 09ए एवं 09बी सुरक्षा डियूटी पर तैनात श्री सुरेन्द्र तुरकर प्रहरी केन्द्रीय जेल जबलपुर द्वारा बैरिक में बंदियों की गिनती करते समय 01 बंदी बार-बार गिनती करने पर वार्ड में नही पाये जाने के कारण श्री सुरेन्द्र तुरकर प्रहरी द्वारा पश्चिमी खण्ड के खण्डाधिकारी को सूचना दी गई कि 01 बंदी वैरिक नं. 09 में कम है। खण्डाधिकारी से लॉकप की जानकारी जेलर प्रशासन द्वारा मांगने पर बताया गया कि 01 बंदी बैरिक न. 09 में कम पाये जाने के कारण गिनती नहीं मिलने पर अलार्म कराया गया। इसके पश्चात जेलर प्रशासन तत्काल पश्चिमी खण्ड पहुंच कर पश्चिमी खण्ड के समस्त बैरिकों व उसके आस पास सघन तलासी कराई गई। अलार्म के दौरान समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए एवं रात्रि 1:00 बजे तक जेल के सम्पूर्ण भागों की सघन तलाशी जारी रही एवं इसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई तथा उपरोक्त दण्डित बंदी के विरूद्ध फरार होने के प्रसास करने के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई। तदोपरान्त अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार रात्रि के दौरान 02 सहायक जेल अधीक्षक एवं 08 प्रहरियों द्वारा आजाद हिन्द खण्ड तालाब बगीचा जो कि लगभग 7-8 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें जगह उबड़-खाबड़ एवं झाड़ियों हैं, कि आउटरवॉल एवं सभी जगह की पेट्रोलिंग सतर्कता पूर्वक निरंतर जारी रखी गई। प्रातः ड्यूटी में तैनात प्रहरियों एवं कार्यालयीन कर्मचारियों से सघन तलासी के दौरान लगभग 8:00 बजे उपरोक्त दण्डित बंदी तालाब बगीचा में जेल के अंदर ही पाया गया तथा अधीक्षक महोदय के में निर्देशन में जेल प्रशासन की सर्तकता एवं सघन तलाशी के कारण उक्त बंदी जेल से फरार होने में असफल रहा। उक्त फरारी की घटना में ड्यूटी पर तैनात 02 कर्मचारियों को प्रथम दष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित किया गया।

सोनीपत में नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंच प्रेस प्रतियोगिता में पदक जीत कर खिलाड़ियों ने शहर का नाम रोशन किया : डॉक्टर सचिन यादव

The players brought laurels to the city by winning medals in the National Power Lifting and Bench Press Competition in Sonipat: Dr Sachin Yadav

The players brought laurels to the city by winning medals in the National Power Lifting and Bench Press Competition in Sonipat: Dr Sachin Yadav जितेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )जबलपुर । इंडिया पावरलिफ्टिंग फेडरेशन व हरियाणा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 14 सितंबर से 16 सितंबर तक हरियाणा के सोनीपत में नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजित किया गया । मप्र टीम के खिलाड़ियों द्वारा पदक हासिल किए गए। मप्र के महासचिव प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों में मनोज वर्मा स्वर्ण पदक, उदय रघुवंशी स्वर्ण पदक, नरेंद्र तिवारी स्वर्ण एवं – रजत, सी.ए.एन. मूर्ति दो स्वर्ण, शैलेंद्र श्रीवास्तव रजक, कैलाश कहार स्वर्ण पदक, संजय सिंह स्वर्ण पदक, नरेंद्र वर्मा स्वर्ण पदक, धनराज रैकवार स्वर्ण पदक, गोविंद प्रजापति सिल्वर, बिनिश सिंह स्वर्ण पदक प्राप्त किए। टीम के मैनेजर संजय सिंह एवं कैलाश कहार, नरेंद्र तिवारी व मनोज वर्मा कोच रहे। शुक्रवार को इन प्रतिभागियों के शहर आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह रखा गया । जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ने खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों को लेकर सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें , अध्यक्ष सचिन यादव जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशनजिस व मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के महासचिव पूर्व पार्षद डॉक्टर सचिन यादव ने इन खिलाड़ियों को पुरस्कृत वितरण किये। और कहा खिलाड़ियों के लिए, अर्जुन यादव, डॉ. प्रशांत मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, जगदीश माझी, राजेश जायसवाल आदि ने हमेशा बेहतर करने प्रेरित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्म दिवस पर “एक पेड मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने जबलपुर में किसी वृक्षारोपण 

On the birthday of Prime Minister Narendra Modi, under the campaign "Ek Ped Maa Ke Naam

On the birthday of Prime Minister Narendra Modi, under the campaign “Ek Ped Maa Ke Naam”, Chief Minister Dr. Mohan Yadav planted a tree in Jabalpur.   जितेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता ) जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्म दिवस पर “एक पेड मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ,नगर निगम अध्यक्ष रिंकू ब्रिज , एमएलए अभिलाषा पाण्डेय ,जिला अध्यक्ष प्रभात साहू एवं डाक्टर जयराम तिवारी और समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं  ने आज जबलपुर क्षेत्र में पौधा रोपण कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्‍होंने अपनी-अपनी मां के स्‍मरण में एक पौधा भी लगाया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर की, देश और विश्‍व में एक विशेष पहचान है। उन्‍होंने कहा कि इस संकल्‍प के साथ पूरा जबलपुर इस अभियान के साथ जुडा हुआ है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया है। इस मेगा अभियान के अंतर्गत पूरे देश में एक सौ चालीस करोड पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्‍यम से देश का प्रत्‍येक नागरिक पूरे उत्‍साह के साथ प्रकृति के संरक्षण में जुट गया है। 

सड़क पर उतरे किसानः सोयाबीन को 6 हजार प्रति क्विंटल की मांग , एमएसपी से खरीदी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Farmers took to the streets: Demanded Rs. 6 thousand per quintal for soybean, demonstrated against purchase from MSP

Farmers took to the streets: Demanded Rs. 6 thousand per quintal for soybean, demonstrated against purchase from MSP जितेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता ) जबलपुर। भारतीय किसान संघ के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी आंदोलन हो रहा है। किसान सोयाबीन की जो खरीदी शासन ने एमएसपी पर करने की घोषणा की है उससे संतुष्ट नहीं है। किसान चाहता है कि 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जाए। किसान नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य और केंद्र के नेताओं ने घोषणा की थी 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और और 2700 क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद करेंगे। सरकार ने घोषणाओं पर कोई ध्यान नहीं है। सरकार को उसकी घोषणा को याद दिलाने के लिए आज प्रदेश के सभी किसान जिला लेबल पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता राघवेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी रही हो जब जब किसान संकट में रहा है भारतीय किसान संघ ने सड़कों पर उतर कर किसानों को आवाज उठाई है। किसान नेताओं ने कहा कि हमने पहले ही प्रशासन को जता दिया था कि दी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 16 सितंबर को हम सड़कों पर उतरेंगे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसी कड़ी में आज तहसील, ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर तक अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

जबलपुर सांसद आशीष दुबे के जन्म दिवस पर सहारा समाचार की ओर से मंगल मय शुभकामनाएं दी गईं

Sahara News extended best wishes to Jabalpur MP Ashish Dubey on his birthday

Sahara News extended best wishes to Jabalpur MP Ashish Dubey on his birthday जितेन्द्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता) जबलपुर ‌। जन्म-दिन पर मिलकर हम सब, गीत समर्पण लाए हैं। शुभ भावों के शुभ सुमनों का, गुच्छ समर्पण लाए हैं।। गंगा-जमना के पावन सा, पय पवित्रतम लाये हैं।सागर की गहराई से ले, चिंतन पुष्प सजाये हैं।।प्रभु से मांग रची हमने, भाव भरी वृन्दा माला।स्नेह-हर्ष से सराबोर कर, हिय समर्पण लाए हैं।।जन्म-दिन पर मिलकर हम सब, गीत समर्पण लाए हैं।

झोलाछाप डॉक्टरों पर नहीं हो रही कार्रवाई, अधिकारियों भी कर रहे नजरअंदाज

No action is being taken against quacks, officials are also ignoring them

No action is being taken against quacks, officials are also ignoring them जितेंद्र श्रीवास्तवजबलपुर ! प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए थे। मगर, इसके बावजूद अभी जिले में कोई कार्रवाई होते हुए नजर नहीं आ रही है। झोला छाप डाक्टरों के द्वारा ग्राम बरबटी बरगी जिला जबलपुर में भोली भाली जनता के साथ झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्रियों द्वारा इलाज करके मौत के हवाले किया जा रहा है ! इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वास्थ्य विभाग भी इसमें कोई रूचि नहीं ले रहा है। झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे इलाजबता दें कि सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का अवैध उपचार किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे मरीजों की जान को भी खतरा रहता है। यह डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या प्रमाण पत्र के गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं।सबसे ज्यादा इनकी संख्या ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। कई मरीजों की बीमारी इनके इलाज के बाद गंभीर हो जाती है। ऐसे में कई बार उनकी जान पर भी बन आती है। अधिकारी भी कार्रवाई में नहीं ले रहे रुचिस्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर को बिना डिग्री के इलाज करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। मगर, अभी तक ग्राम बरबटी बरगी क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं की !

केंद्रीय जेल जबलपुर मैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Various programs organized on Krishna Janmashtami festival in Central Jail Jabalpur

Various programs organized on Krishna Janmashtami festival in Central Jail Jabalpur जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )जबलपुर। कैदियों एवं कर्मचारी गण द्वारा धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पार्षद कमलेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया साथ में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर व जेल उपाधीक्षक मदन कमलेश एवं स्टाफ गण उपस्थित रहे ।

आदित्य अस्पताल जबलपुर स्थित डॉक्टर की लापरवाही से युवक कि मौत 

A young man died due to the negligence of a doctor at Aditya Hospital, Jabalpur

A young man died due to the negligence of a doctor at Aditya Hospital, Jabalpur जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता) जबलपुर । ग़लत इंजेक्शन लगाने से जान गंवानी पड़ी उसका पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और शव रिश्तेदारों व परिवार वालों को सौंप दिया

पक्षियों को मौसम की मार से बचाने जबलपुर में वन विभाग घर-घर रखवाएगा ‘घरौंदा’

Forest Department will arrange 'Gharaunda' in every house in Jabalpur to protect the birds from the weather.

Forest Department will arrange ‘Gharaunda’ in every house in Jabalpur to protect the birds from the weather. जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )जबलपुर । गर्मी, सर्दी और वर्षा, तूफान का मौसम बेजुबान पक्षियों के लिए खतरा बन जाते हैं। वर्तमान में वर्षा का मौसम है ऐसे में पक्षियों के घरौंदे सुरक्षित नहीं है। घरौंदा बनवाने जबलपुर आरा मिल एसोसिएशन का सहयोग लिया है, जो लकड़ी के ऐसे घरौंदे बनवा कर वन विभाग को मुहैया करवा रहा जो घरों में आसानी से वृक्षों में टांगे जा सके। वन मंडल अधिकारी की पहलजबलपुर वन मंडल अधिकारी की इस पहल को ‘घरौंदा’ अभियान का नाम दिया गया है। पहले चरण में तीन हजार घरौंदे घरों में रखवाएं जाएंगे और ये कारगार साबित हुआ तो अगले चरण में सभी घरों में रखवाए जाएंगे। फिलहाल वन विभाग ने ऐसे 200 घरौंदे नागरिकों को वितरित भी किए हैं। अक्सर उजड़ जाते हैं आशियानेपक्षियों के लिए घरौंदा बनाने और निश्शुल्क वितरण के इस नवाचार पर वन मंडल अधिकरी जबलपुर ऋषि मिश्रा बताते हैं कि अक्सर देखा गया है कि पक्षी बड़ी मेहनत से घरौंदे बनाते हैं जो ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाते अक्सर उजड़ जाते है या उजाड़ दिए जाते हैं। लोग अज्ञानवता वश उन्हें हटा देते हैंपक्षी बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, घरों में एयर कंडिशनर के बाहर लगे केबल व उपकरणों सहित अन्य जगहों पर घरौंदा बना लेते हैं, कई लोग अज्ञानवता वश उन्हें हटा देते हैं। कई बार घरौंदों में पक्षियों के अंडे और चूजे भी गिरकर नष्ट हो जाते हैं। पक्षी नहीं कर पाते अपना संरक्षरणइंसान तो हर मौसम परिस्थितियों में अपना संरक्षरण कर सकता है पर बेजुबान पक्षी नहीं कर पाते। इसे ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए घरौंदा अभियान शुरू करने का विचार आया और कार्ययोजना तैयार कर आरामिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की गई। घरौंदा बनाकर उपलब्ध कराने का निर्णयकार्ययोजना का स्वीकार कर घरौंदा बनाकर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। अब तक 200 से ज्यादा घरौंदे बनाकर नागरिकों को निश्शुल्क वितरित किए जा चुके है। उद्देश्य तीन हजार घरौंदे वितरण का है। तो उन्होंने घरौंदों के निर्माण का प्रस्ताव मजबूत है लकड़ी के घरौंदेआरामिल एसोसिएशन द्वारा जो घरौंदे वन विभाग को तैयार कर दिए गए हैं वे प्लाइबोर्ड या प्लास्टिक के नहीं हैं, बल्कि ठोस लकड़ी से बने हैं और दो प्रकार की आकृतियों में हैं। पहली आकृति त्रिकोण है और दूसरी आकृति चौकोर। जो काफी मजबूत है। दाना-पानी देने किया जा रहा प्रेरितवन विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर व आस-पासके क्षेत्रों में पक्षियों के संरक्षण के लिए न सिर्फ घरौंदों का वितरण कर उन्हें घरों में सुरक्षित जगह रखवाया जा रहा बल्कि नागरिकों से घरौंदों में पक्षियों के लिए दाना-पानी भी उपलब्ध कराने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। यदि प्रयास सफल रहा तो वन मंडल परिक्षेत्रों में अन्य संगठनों के सहयोग से ऐसे घरौंदे बनवाएं और रखवाएं जाएंगे।

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल में रक्षा बंधन पर्व पर विशेष मुलाकात कार्यक्रम 

Raksha Bandhan festival in Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail

Special meeting program on Raksha Bandhan festival in Netaji Subhash Chandra Bose Central Jail जीतेन्द्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता) जबलपुर ‌। रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर म.प्र. में श्री अखिलेश तोमर जेल अधीक्षक के निर्देशन में बंदियों को अपनी बहनों एवं बहनों को अपने भाईयों से रक्षा बंधन त्यौहार में राखी बांधने के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की गई साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जेल अधिकारी/कर्मचारियों को मुलाकात व्यवस्था का अलग-अलग दायित्व सौंपा गया । 1244 बंदी / हवालाती पुरूष बंदियों से दूर दराज से आई लगभग 2705 माताओं / बहनों एवं उनके साथ 899 बच्चों ने अपने-अपने भाईयों को कुमकुम का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर मिष्ठान खिलाया और उनसे बुराईयों के रास्ते को छोड़ने का संकल्प लिया एवं मुलाकात की। जेल में परिरूद्ध 50 बंदी/ हवालाती महिला बंदियों से भाईयो ने राखी बंधवाई । कुल 3604 बहनों/भाईयो एवं परिजनों ने कुल 1294 पुरुष / महिला बंदी से जेल पर आकर रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जेल कैंटीन के माध्यम से बंदियों के लिए राखी, मिठाई, कुमकुम एवं फल की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई। जेल अधीक्षक द्वारा जेल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जेल स्टाफ, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया का भी सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण शाह (जेल चिकित्सक), श्री मदन कमलेश (जेल उप अधीक्षक), श्री नारायण सिंह राणा (जेल उप अधीक्षक), श्री गणेश सिंह (जेल उप अधीक्षक), श्रीमति रूपाली मिश्रा (जेल उप अधीक्षक) एवं समस्त सहायक जेल अधीक्षक एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें एवं सहयोग किया गया ।

हिन्दू चेतना मंच का कैन्डिल मार्च : हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

Hindu Chetna Manch Candle March: Protest against atrocities on Hindus

Hindu Chetna Manch Candle March: Protest against atrocities on Hindus जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )  जबलपुर । हिन्दू समाज पर हिंसक हमले, बलात्कार, हिन्दू मह मंदिरों में  तोड़ फोड़ अत्याचार के विरोध में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

केंद्रीय जेल जबलपुर के अधिकारी /कर्मचारीयों द्वारा विशाल तिरंगा रैली का आयोजन

Officers/employees of Central Jail Jabalpur organized a huge tricolor rally

Officers/employees of Central Jail Jabalpur organized a huge tricolor rally जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता )जबलपुर। केंद्रीय जेल जबलपुर के अधिकारी /कर्मचारीयों द्वारा तिरंगा रैली निकाली Gना है आज प्रातः 10:00 बजे जो केंद्रीय जेल से सिविल लाइन होते हुए सदर बाजार एवं स्टेट बैंक चौराहे से होते हुए केंद्रीय जेल जबलपुर वापस

जबलपुर : बोल बम के जय करो से गुजा शहर

Jabalpur: City passes through Bol Bam Ke Jai Karo

Jabalpur: City passes through Bol Bam Ke Jai Karo जीतेन्द्र श्रीवास्तव ( विशेष संवाददाता ) जबलपुर ! समाज सेवक श्री रतन यादव ओर सभी बम बम बोले के भक्त गण विगत 30 सालों से नाग पंचमी के दिन यह पताका आज गोरखपुर से गुप्तेश्वर महादेव के मन्दिर में जाकर चढ़ाया जाता है बोल-बम के उद्घोष से शहर गूंज उठा। शिवभक्त बोल-बम, बम-बम के जयकारे लगाते हुए गंतव्य की ओर रवाना होते गए। भगवान शिव की भक्ति को समर्पित श्रावण मास में पूरा शहर शिवमय होने लगा है। ज्यों-ज्यों शिवरात्रि के आगमन की तिथि निकट आ रही है त्यों-त्यों शहर में भक्ति की लहरें उफान पर पहुंच रही हैं।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live