हाथ पकड़कर पुल पार कर रहे थे दो युवक भेसाईं नदी में बहे।
Two youths were crossing the bridge holding hands and were swept away in the Bhesain river. हरिप्रसाद गोहेआमला। आमला विकास खंड अंतर्गत आने वाले भूआरिया गांव स्थित भेसाईं नदी पर बना बिना रेलिंग का पुल लोगों की जान का दुश्मन बन हुआ है । जहां प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु के दौरान घटना दुर्घटना घटित हो रही बावजूद जिम्मेदार, जन प्रतिनिधी,विभाग प्रमुख सहित प्रशासन का ध्यान नदी पर पुल बनाने की और नहीं हे। जिस कारण पुल पर गंभीर दुर्घटना होना आम हो गया है। आपको बता दे क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते सोमवार शाम फिर एक बार भेसाईं नदी पर बने पुल को तेज बहाव के बावजूद दो युवक हाथ पकड़कर पार कर रहे थे जिस दौरान दोनों युवक के नदी में बह जाने के मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बहरहाल एक युवक ने तिरकर नदी पार कर अपनी जन बचा ली है।वही दूसरे लापता युवक को एन डी आर एफ की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। मिली जानकारी अनुसार तैरकर बाहर निकला मंडी यादव ने पुलिस को बताया बेहड़ी गांव निवासी अरुण ऊईके और में हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे इस दौरान दोनों नदी में गिर गए।मैने तैरकर जान बचाली मेरा साथी अभी लापता है। थाना प्रभारी बोरदेही राधेश्याम वटी ने बताया लापता युवक की तलाश एन डी आर एफ की टीम लगीं है पानी मटमेला होने से दिक्कत आ रही है। मौके पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है।