प्रगतिशील व्यापारी संघ ने आमला मोक्षधाम में किया वृक्षारोपण…
Progressive Traders Association planted trees in Amla Mokshadham हरिप्रसाद गोहेआमला । नगर के विभिन्न संगठन को साथ लेकर प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला ने मोक्ष धाम परिसर में पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर 10 छायादार पौधे ट्रिगार्ड सहित लगाएं । जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं विभिन्न संगठन के लोग सम्मिलित हुए । प्रगतिशील व्यापारी संघ का मूल उद्देश्य पौधे लगाकर मोक्ष धाम परिसर में पहुंचने वाले लोगों के लिए पर्यावरण की शुद्धता एवं छाया हेतु पौधे लगाए जाना है,साथ ही जन सहयोग एवं आमला मोक्ष धाम समिति ,गौशाला समिति लायंस क्लब, जनकल्याण सेवा समिति, रामजन्मोत्सव समिति ,सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग लेकर मोक्ष धाम का विकास कर उसे सुंदर एवं रमणीय बनाना है जिससे यहां आने वाले लोगों को एक अच्छी अनुभूति हो सके आज प्रातः से ही प्रगतिशील व्यापारी संघ लायंस क्लब ,गौशाला समिति जन कल्याण सेवा समिति आमला मोक्ष धाम समिति, राम जन्मोत्सव समिति सहित विभिन्न सामाजिक सेवी लोग मोक्ष धाम पर पहुंचे और वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं गड्ढे खोदकर पौधे लगाए गए जिसमें ट्रिगार्ड लगाकर उन्हें व्यवस्थित किया गया । उसके पश्चात पौधों को पानी देकर उन्हें हर सप्ताह 5-5 लोगों के ग्रुप में आकर पानी देने का संकल्प लिया गया । सभी ने इस मोक्ष धाम को हरा भरा एवं रमणीय स्थल बनाने के लिए संकल्प लिया वहीं व्यापारी संघ द्वारा सभी का आभार प्रदर्शित कर अधिक से अधिक सहयोग करने एवं सभी को इस पुनीत पावन कार्य से जोड़ने के लिए अनुरोध किया गया ।