LATEST NEWS

SBI ने सरकार को 8077 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा, जानिए डिटेल्स

मुंबई देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 8,076.84 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू और वित्त सचिव अजय सेठ की मौजूदगी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा। वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस शेट्टी की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8076.84 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा गया।” एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15.90 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया। यह पिछले वर्ष वितरित 13.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से अधिक है। एसबीआई ने पिछले साल सरकार को 6,959.29 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था। 2024-25 के दौरान, बैंक ने 70,901 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ अर्जित किया। पिछले वर्ष यह राशि 61,077 करोड़ रुपये थी, यानी इसमें 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बैंक में किसकी हिस्सेदारी एसबीआई में सरकार सबसे बड़ी हिस्सेदार है। उसके पास बैंक के करीब 57.42 फीसदी इक्विटी शेयर हैं। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के पास बैंक के 9.02% शेयर हैं और वह बैंक में सबसे बड़ी नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर है। बैंक के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टेड हैं। बीएसई पर बैंक का शेयर सोमवार को 820.05 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 898.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 679.65 रुपये है।

SBI की बिजौली शाखा की खिड़की तोड़कर चोर घुसे, शातिराना तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंचें

ग्वालियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिजौली (रतबाई) शाखा की खिड़की तोड़कर रात 12.14 बजे शातिर चोर घुस गया। चोर बैंक की सुरक्षा के सारे इंतजामों को ठेंगा दिखाकर शातिराना तरीके से स्ट्रांग रूम तक पहुंच गया। स्ट्रांग रूम के अंदर 112 ग्राहकों के 734 पीडीसी चेक उसने चोरी किए। इन्हें अपने बैग में रखा और भाग निकला। यहां 113 ग्राहकों के चेक रखे थे। वह एक ग्राहक के छह चेक यहीं लिफाफे में छोड़ गया और बाकी सारे चेक बैग में भरकर ले गया। इसके अलावा उसने यहां से कुछ भी चोरी नहीं किया। आशंका है- वह यहां चेक ही चोरी करने के लिए आया था। छैनी-हथौड़े की मदद से काटा चोर बैंक के बारे में सबकुछ जानता था, उसने बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल होने के बाद स्ट्रांग रूम का चैनल गेट हथौड़े की मदद से तोड़ा। इसके बाद वह जब अंदर पहुंच गया तो दूसरा दरवाजा था। यह दरवाजा लकड़ी का था, जिसे उसने नीचे से छैनी-हथौड़े की मदद से काटा। यहीं से वह स्ट्रांग रूम के अंदर दाखिल हो गया। यहां जिस बाक्स में चेक रखे थे, वह सभी चेक निकाले। कुछ देर इन्हें पढ़ा और 112 ग्राहकों के 734 चेक लेकर भाग निकला। भानुप्रताप नाम के ग्राहक के छह चेक यहीं छोड़ गया। सीसीटीवी कैमरे में नजर आया चोर रातभर किसी को पता नहीं लगा। सुबह जब शाखा प्रबंधक नीरज ढोडी व अन्य स्टाफ यहां पहुंचा तब खिड़की, दरवाजा, चैनल गेट का ताला टूटा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें चोर नजर आया। वह मुंह पर कपड़ा बांधे था। स्ट्रांग रूम में लॉकर और चेस्ट… यहां पहुंच जाता तो करोड़ों की होती चोरी स्ट्रांग रूम में लॉकर और चेस्ट है। यहां ग्राहकों के लाकर हैं। बैंक में जो नकद रुपये होते हैं, वह चेस्ट में होते हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उसे एक और सुरक्षा लेयर से गुजरना होता, लेकिन अगर वह लॉकर व चेस्ट तक पहुंच जाता तो करोड़ों रुपये की चोरी हो जाती। चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था     बिजौली स्थित स्टेट बैंक की शाखा में चोर रात को घुसा था। वह 740 में से 734 पीडीसी चेक ले गया। उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है, क्योंकि उसने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। पड़ताल चल रही है। – मनीष यादव, एसडीओपी, बेहट  

SBI, HDFC Bank के ग्राहकों को होगा फायदा, FD पर इतना बढ़कर मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली  फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने कुछ डिपॉजिटर्स के लिए एफडी पर ब्याज बढ़ाने की घोषणा की है। एसबीआई ने 80 वर्ष से अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजंस की एक नई कैटगरी शुरू की है। ऐसे डिपॉजिटर्स को सीनियर सिटीजंस की तुलना में 10 आधार अंक ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं एचडीएफसी बैंक ने बल्क डिपॉजिट (5 करोड़ रुपये और उससे अधिक) पर रिटर्न को 5-10 आधार अंकों तक संशोधित किया है। एसबीआई का रिवीजन सेविंग्स के बड़े हिस्से को हासिल करने के लिए डिपॉजिट पर इनोवेशन करने की रणनीति का हिस्सा है। बैंक 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ज्यादा ब्याज देने के अलावा ने अपनी स्कीम को रिस्ट्रक्चर किया है। इनके तहत ग्राहक अपने बचत लक्ष्य तय कर सकते हैं और उसके अनुसार रिकरिंग डिपॉजिट के लिए साइन अप कर सकते हैं। बैंक में ब्याज दरों में ऐसे समय संशोधन किया है जब ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई से नीतिगत दरों में कटौती की मांग की जा रही है। आरबीआई के आंकड़ों से पता चला है कि बैंक जमा और बैंक ऋण दिसंबर के मध्य तक 11.5% की समान गति से बढ़ रहे थे। दूसरे बैंक भी बढ़ाएंगे ब्याज? एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद दूसरे बैंक भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि सूत्रों ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने दूसरे बैंकों के बराबर आने के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है। उच्च जमा दरें भी उधार दरों की सीमांत लागत में संशोधन के कारण उच्च उधार लागत में तब्दील हो जाती हैं, जो सीधे जमा की लागत से जुड़ी होती हैं। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए व्यावसायिक आंकड़ों की घोषणा करने वाला पहला बड़ा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा है। उसका कहना है कि उसके ग्लोबल एडवांसेज और ग्लोबल डिपॉजिट में क्रमशः 11.7% और 11.8% की बढ़ोतरी हुई है।

बीती रात कैलारस में एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की चोरी की गई

 मुरैना  बीती रात मुरैना जिले के कैलारस में एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की चोरी की गई। एटीएम काटने का शक हरियाणा के पलवल जिले की मेवात गैंग पर है। यह गैंग बीते पांच साल से ग्वालियर-चंबल अंचल में एसबीआई बैंक के एटीएमों काे ताबड़तोड़ तरीके से लूट रही है। मुरैना-ग्वालियर पुलिस ने दो साल पहले इस गैंग के सरगना सहित कुछ आरोपित दबोच भी लिए। इसके बाद भी इस गैंग का खौफ कम नहीं हुआ है। मुरैना के अलावा अंचल के ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी व अन्य जिलों में भी एटीएम कटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पहले शटर का ताला फिर 10 मिनट में काट दिया एटीएम कैलारस कस्बे के डोंगरपुर नहर की पुलिया पर स्थित जिस एटीएम को चोरों ने काटा है, उस पर सुरक्षा के लिए गार्ड शिवम सिंह सिकरवार तैनात था, जो शनिवार की रात 10 बजे एटीएम की शटर बंद करके उसमें ताला लगाकर घर चला गया। रविवार की सुबह वह एटीएम का शटर खोलने पहुंचा तब उसे गैस कटर से कटा हुआ एटीएम मिला। बदमाशों ने एटीएम काटने से पहले सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया, इस कारण बदमाशों के चेहरे पहचान नहीं आ रहे, एक कैमरे की फुटेज में बदमाशों की कार दिखी है, जो क्रेटा या ब्रेजा कार जैसी नजर आ रही है। कैलारस पुलिस के अनुसार रात 2:35 मिनट पर जब हल्की-हल्की बारिश हो रही थी और सड़कों पर सन्नाटा था, तब गैस कटर गैंग एटीएम में घुसी। लगभग 10 मिनट में एटीएम को काटकर उसमें रखी राशि को लेकर भाग गए। इस एटीएम से कितनी राशि चोरी गई है, यह जानकारी एसबीआई के एटीएम संचालक करने वाले अफसराें के पास रहती है। कैलारस के जिस एटीएम को बदमाशों ने काटा है, उसमें कितनी राशि थी, यह जानकारी रविवार रात साढ़े 7 बजे तक पुलिस को नहीं मिल सकी। एटीएम कटने की सूचना सुबह ही बैंक के जिम्मेदार अफसरों को दी गई और लगभग तीन घंटे के बाद बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एटीएम से छेड़छाड़ करने पर बैंक अफसराें को मोबाइल व कंप्यूटर पर अलर्ट मिल जाता है, एटीएम में भी सायरन बजने लगता है, लेकिन कैलारस के एटीएम कटने पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। केवल एसबीआई के एटीएम ही चोरों के निशाने पर     12-13 दिसंबर की रात सबलगढ़ कस्बे के एमएस रोड पर आंबेडकर स्कूल के पास स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम को गैस से काटकर 21.46 लाख रुपये की चोरी हुई थी।     10-11 जनवरी 2023 को मुरैना शहर के जीवाजीगंज में रामजानकी मंदिर के पास स्थित एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काटकर 14.36 लाख रुपये की चोरी हुई थी।     13-14 फरवरी 2023 की रात में शहर के बीचाेंबीच, मिल एरिया रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को काटकर और 19.97 लाख रुपये की चोरी हुई थी।     ग्वालियर में इसी साल 10-11 जनवरी की रात में दो एटीएम कटे। पहला मुरार थाना क्षेत्र के एमएस चौराहा स्थित एसबीआइ एटीएम और दूसरा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्दप्रताप आश्रम के पास स्थित एसबीआइ बैंक का एटीएम 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई     16-17 दिसंबर 2021 की रात जौरा रोड पर एसबीआई के एटीएम को इसी तरह काटा गया, जिसमें से 27 लाख रुपये चोरी हुए थे।     ग्वालियर में 19-20 फरवरी 2022 की रात में तीन एटीएम काटकर 47 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई थी। इनमें पड़ाव थाना क्षेत्र में सांईबाबा मंदिर के पास, ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर में और तीसरा एटीएम महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम का था।     शिवपुरी में इसी साल 7-8 जनवरी की रात में कोलारस में एचडीएफसी बैंके क एटीएम को अखाड़कर ले जाने का प्रयास हुआ।     शिवपुरी में ही 18-19 जनवरी 2023 की रात में लुकवासा में पुरानी पुलिस चौकी के पड़ोस में लगे एसबीआई के एटीएम को काटकर 8.40 रुपये की चोरी हुई थी।     भिंड में 10 दिन पहले ही बायपास रोड पर निरंजना मैरिज गार्डन के पास स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम को गैस से काटकर लाखों रुपये की चोरी हुई। मेवात गैंग… देशभर में 10 साल में 200 से ज्यादा एटीएम काटे मेवात गैंग ने जनवरी 2022 में मुरैना व ग्वालियर में एक ही रात में तीन एटीएम काटे। इसके बाद मुरैना व ग्वालियर पुलिस ने 22 फरवरी 2022 को हरियाणा के पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के अंदरोला गांव में बदमाशों को पकड़ने गई, जहां पुलिस व बदमाशाें के बीच फायरिंग हुई। पुलिस के हाथ गैस कटर गैंग का मुखिया खुर्शीद पुत्र मदारी खान लग गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसकी गैंग में 30 से ज्यादा लोग हैं और बीते 10 साल में देशभर में 200 से ज्यादा एटीएम काटकर करोड़ाें रुपये चुरा चुके हैं। पहले यह बदमाश एटीएम को उखाड़कर ले जाते थे, बाद में इंटरनेट से एटीएम की पूरी जानकारी ली, गैस कटर से उसे 10 मिनट के अंदर काटना सीखा और उसके बाद एटीएम को काटकर रुपये चोरी करने लगे। चोरी के बाद भागने के लिए गूगल मैप की मदद लेते हैं।

एसबीआई मैराथन में बरेली के उप निरीक्षक गोहे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

In the SBI Marathon, Inspector Gohe from Bareilly secured the second position. धूम्रपान के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित थी प्रतियोगिता बैतूल आमला निवासी है गोहे रायसेन/आमला (हरिप्रसाद गोहे) विभिन्न प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ी हों या धावक अपनी मेहनत के दम पर विजय लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होता है । जिसका यहीं उद्देश्य होता है उसे सफलता मिले । बतादे प्रतियोगिता में जो बेहतर खेल का प्रदर्शन करता है सफलता उसे ही मिलती है आपको बतादे रायसेन जिला के बरैली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक रामप्रसाद गोहे ने अपने पुलिस पदेन कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ धावक के रूप में अपने ग्रह जिला बैतूल राजधानी भोपाल सहित अन्य प्रांतों में कुशल एवं सफल धावक के रूप में अपनी अमिट पहचान बनाई है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले पुरुस्कार जीते हैं । गोहे का विजय अभियान बदस्तूर जारी है ।मेडल दे किया सम्मानित मिली जानकारी अनुसार रायसेन जिला के बरेली थाना में पदस्थ 53 वर्षीय उप निरीक्षक रामप्रसाद गोहे ने हाल ही में भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एस. बी.आई. द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में बतौर धावक के रूप में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उपरोक्त सफलता पर पुरुस्कार एवं मेडल उप प्रबंधक निदेशक भोपाल शार्किल विनोद कुमार मिश्रा एवं मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश की पहली बेटी भावना डेहरिया माउंट एवरेस्ट शिखर को फतेह करने वाली बेटी की गरिमामय उपस्थिति में गोहे को पुरुस्कार एवं मेडल दे सम्मानित किया गया । पेशर बन बढ़ाया मनोबल 10/12/2023 को उपनिरीक्षक थाना बरेली को रन भोपाल रन में पेशर 10 कि.मी. समय 90 मिनिट का बनाया गया था, जिसमें पेशर राम प्रसाद गोहे ने सीनियर धावक, युवा धावक महिला एवं पुरुष धावक का दौड़ते-दौड़ते मनोवल बढ़ाते हुये पेशर की अहम भूमिका निभाते हुए 10 कि.मी. मैराथन की दूरी लाल परेड ग्राउड़ से प्रारंभा होकर बिरला मंदिर ताजुल मज्जिद होकर वापस टी.टी. नगर स्टेडियम में सफलतम मैराथन दौड पुरी की , जो दौड़ सुबह 6 बजे प्रारम्भ लाल परैड ग्राउन्ड से होकर टी.टी. नगर स्टेडियम भोपल में समाप्त हुई । जागरूकता के लिए यह रन ऑर्गल डोनेशन और धूम्रपान के प्रति जागरूकता के लिएआयोजित हुई थी। देश विदेश के धावक थे शामिल दौड में भोपाल और देश समेत केनिया, यू.ए.एस., जर्मनी, नाजीरिया और यूके से आये धावकों ने भाग लिया। उपनीरिक्षक द्वारा सफलतम 10 किमी. की दूरी पेशर के रूप में पूरी की। इस उपलब्धी पर मेजर जनरल टी.पी.एस. रावत एवं अंकिता श्रीवास्तव रन भोपाल रन द्वारा पुरस्कार एवं मैडल दिया गया।उक्त उपलब्धी पर जिला कलेक्टर रायसेन श्री अरविंद कुमार दुवे, पुलिस अधिक्षक श्री विकास सेहवाल रायसेन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रायसेन जिला खेल अधिकारी श्री जलद चतुर्वेदी रायसेन, ए.डी.ओ.पी. श्री सुरेश दामले, थाना प्रभारी श्री सुधीर अरजरिया सहित पुलिस स्टॉप, रविन्द्र जरारिया खेल अधिकारी एवं बरेली नगर के गणमान्य नागरिक एवं यूवा खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित की ।

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live