आमला : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में गंदगी का अंबार।
Amla: Piles of garbage in State Bank of India ATM. हरिप्रसाद गोहेआमला। नगर के जनपद चौक के करीब रतेड़ा रोड़ पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में साफ सफाई के आभाव में कचरा और गंदगी बढ़ती जा रही है। जो सरकार के स्वच्छता अभियान पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।स्थानीय नागरिकों ने बताया की नगर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र में स्थापित, इस एकमात्र एटीएम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा अन्य बैंक के उपभोक्ता एटीएम सुविधा का लाभ लेते हैं लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन की लापरवाही से यहां कई दिनों से साफ़ सफाई नहीं हो पाई है जो बैंक खाताधारकों में आक्रोश का कारण बनते जा रही है। इन्होंने क्या कहाबैंक ने नागरिकों की सुविधा के लिए एटीएम लगवाया है, नागरिकों को साफ़ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। आपने जानकारी दी है तो हम भी अपने स्तर से समस्या समाधान की कोशिश करेंगे।समीर चंदेल,शाखा प्रबंधक,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आमला ।