मां दुर्गा की वेशभूषा में नृत्य करती नन्हीं बालिका आकर्षण का केंद्र लग रही थी।

The little girl dancing in the costume of Goddess Durga was the centre of attraction.
- नन्हीं कन्या बनी दुर्गा ,जीभ निकाल काली मैया रूप का किया चित्रण,
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मां शारदा समिति मेहरा मोहल्ला रोड गांव बोड़खी आमला द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मां दुर्गा की भव्य एवं मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान समिति द्वारा प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में भक्त गण पहुंचे थे।
समिति से जुड़े नगर पालिका अध्यक्ष आमला नितिन गाडरे ने बताया दुर्गा पंडाल में इस बार नन्हीं बालिका ने मां दुर्गा का रूप धारणा किया था। मां दुर्गा की वेशभूषा में मां काली के रूप में जीभ दिखाती नृत्य करती बालिका लोगों के आकर्षण का केंद्र लग रही थी जिसे देखने अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी।